Computer Par Chalaye Android Application

Android Application Computer Par Chalane ki Puri Jaankari, Android Application Step by Step Guide in Hindi, How to Run Android Application in Computer.

Jul 17, 2023 - 11:28
Jul 24, 2023 - 17:04
 0
Computer Par Chalaye Android Application
Computer Par Chalaye Android Application

Hello Friends Welcome to My Latest Android Application Article. अपने आज के इस Article के द्वारा मैं आपको बताने वाला हु. कि किस तरह आप अपने Computer पर एंड्राइड Application चला सकते हो. मेरे आज के इस Article का टाइटल है. Computer Par Chalaye Android Application.

Computer Par Chalaye Android Application

एंड्राइड एप्लीकेशन के बारे में तो आप सभी को पता ही होगा. वो ही एप्लीकेशन जिसका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल में करते है. एक से बढ़कर एक Application इस एंड्राइड की दुनिया में मोजूद है. जिसका इस्तेमाल हम अपनी जरूरत के अनुसार करते है.

Android Application chlaye Computer Par

आप में से बहुत से लोगो का मन करता होगा काश एंड्राइड Application हम अपने पीसी पर भी चला पाते. आप ऐसा बहुत ही आराम से कर सकते है. आप एंड्राइड की दुनिया की कोई भी Application अपने कंप्यूटर पर बहुत ही आराम से चला सकते हो. मेरे पास अक्सर बहुत से लोगो की Mail और Phone आते है. वो मुझसे इसी के बारे में पूछते है कि एंड्राइड की एप्लीकेशन को कंप्यूटर में किस तरह चलाया जाता है. तो मेरी आज की पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जो Android  Application को अपने कंप्यूटर पर चलाना चाहते है.

Android की Application कंप्यूटर पर चलाने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी. उसी Software को डालने के बाद आप एंड्राइड की कोई भी एप्लीकेशन अपने कंप्यूटर पर रन कर सकते है. आज मैं आपको एक ऐसे ही सोफ्टवेयर का लिंक देने वाला हु. जो बहुत ही हल्का फुल्का सोफ्टवेयर है. यानी उसे डालने के लिए आपको ग्राफिक कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

अक्सर ऐसे सोफ्टवेयर चलाने के लिए ग्राफिक कार्ड की जरूरत पडती है. लेकिन जो मैं आपको सोफ्टवेयर देने वाला हु. उसे आप बहुत ही आराम से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टाल कर सकते हो.

चलिए अब आपका ज्यादा टाइम ना लेते हुवे सीधे आपको उस सॉफ्टवेयर का लिंक देता हु. अगर आप अपने computer में android application चलाना चाहते है तो आपको यहाँ क्लीक करके एक Player Download करना होगा. डाउनलोड करने के बाद आप इसे इंस्टाल करे.

Android Application किस तरह Computer पर चलाये

इस Player को इंस्टाल होने के बाद इसे ओपन करे. सॉफ्टवेयर ओपन होने के बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है. इसमें आपको Got it पर क्लीक करना है.

 Got it पर क्लीक करने के बाद Next पर क्लीक करे.
अब आपके सामने इस Player का डेशबोर्ड खुल जाएगा. इसमें आपको Google Play वाले आइकान पर क्लीक करना है.
Google Play आईकन पर क्लीक करते है आपके सामने Email आईडी डालने का ओप्संस आएगा. जेसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है. इसमें आपको Existing पर क्लीक करके अपनी Gmail आईडी और पास्वोर्ड डालना है.
Gmail आईडी और पासवर्ड डालने के बाद Backup & Restore का ओप्संस आएगा. उसे सलेक्ट करके निचे दिए गए Next बटन पर क्लीक कर दे.

ऐसा करते ही आपका यह Player तैयार है Computer पर Android Application चलाने के लिए. अब आप Google Play Stor के द्वारा कोई भी Application डाउनलोड करके उसे इंस्टाल कर सकते हो. और Computer पर Run कर सकते हो.

ध्यान रहे आपको जो भी एंड्राइड Application Computer पर Run करनी होगी तो इसी Player के अन्दर वो Application run होगी. तो इंजॉय करे इस बेहतरीन Player के साथ. और कोई भी एंड्राइड एप्लीकेशन को Run करे अपने Computer पर.

आज के लिए बस इतना ही. अगर इस Player से जुडी आपको कोई भी समस्या आये तो आप मुझे मेरे Mobile Number 7060830844 पर फोन करके मेरी हेल्प भी ले सकते है. मैं पूरी कोशिस करूँगा आप लोगो की हेल्प करने की ताकि आप भी मेरी तरह एंड्राइड Application Computer या लैपटॉप में चला सके.

आप मेरे सभी लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए मेरे साथ यहाँ क्लीक करके मेरे ब्लॉग Hindi Tech Guru और यहाँ क्लीक करके मेरे Facebook Page पर जुड़ सकते है. आप चाहे तो यहाँ क्लीक करके मेरे YouTube चैनल पर भी जुड़ सकते है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow