Flipkart Money Se घर बैठे बैठे लाखो कमाए

Flipkart Money Se घर बैठे बैठे लाखो कमाए, mobile se Flipkart Money Se घर बैठे बैठे लाखो कमाए. online se money kamane ki jankari hindi me.

Jun 21, 2023 - 10:09
Jul 31, 2023 - 11:45
 0
Flipkart Money Se घर बैठे बैठे लाखो कमाए
Flipkart Money Se घर बैठे बैठे लाखो कमाए

Flipkart Money Se घर बैठे बैठे लाखो कमाए.

2023 Me Flipkart Money Se घर बैठे बैठे लाखो कमाए : आप सभी का स्वागत है मेरे इस आज के Article में. मेरा आज का Article भी इन्टरनेट से पैसा कमाने के ऊपर ही है. आज मैं आपको बताऊंगा कि किस तरह आप फ्लिप्कार्ट के द्वारा बहुत ही आराम से पैसा कमा सकते है. तो चलिए शुरू करते है अपने आज के आर्टिकल को जिसका टाइटल मैंने दिया है. Flipkart Money se घर बैठे बैठे लाखो कमाए.

Flipkart Money Se घर बैठे बैठे लाखो कमाए

अपनी पिछली कई पोस्ट में मैंने आपको Google और YouTube से कमाई के रास्ते बताये है. Google और YouTube कमाई के वो रास्ते है. जिन्हें मैं नम्बर 1 पर रखना चाहूँगा. मेरी नजर में यह सबसे भरोसेमंद रास्ता है. जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी Life में बदलाव ला सकते हो. और ऑनलाइन कमाई शुरू कर सकते हो.

आप में से बहुत से लोगो ने Google और YouTube के द्वारा कमाई भी शुरू कर दी होगी. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो Google और YouTube के रास्ते पर ना चलकर, किसी और रस्ते से कमाई करना चाहते है. तो ऐसे लोगो के लिए इन्टरनेट की दुनिया में बहुत से विकल्प मोजूद है जिनका इस्तेमाल करके वो लोग ऑनलाइन कमाई शुरू कर सकते है.

फ्री का ब्लॉग बनाने के लिए यहाँ क्लीक करे

Flipkart Money : मैं टाइम टाइम पर आप लोगो के बिच ऐसे साधन देता रहूँगा. जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आराम से इन्टरनेट के द्वारा पैसा कमा सकते हो. इन्टरनेट पर बहुत से ऐसे विकल्प मोजूद है. जहा आपको अच्छा पैसा मिल सकता है. बस आपको मेहनत करनी होगी. बिना मेहनत के इस इन्टरनेट की दुनिया में तो क्या हमारी असल जिन्दगी में भी कुछ नहीं मिलता. तो बस मेहनत करते जाइये और कमाते जाइए.

Flipkart Money से पैसा कमाए. 

जितनी ज्यादा मेहनत आप करोगे उतना ज्यादा पैसा आपका होता जाएगा. Google और YouTube पर आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. लेकिन अगर आप YouTube और गूगल के आलावा पैसा कमाना चाहते हो तो मेरे इस आज के आर्टिकल को ज्यादा ध्यान से देखे.

आज मैं आपको Flipkart के द्वारा पैसा कमाने का तरीका बताने वाला हु. फ्लिप्कार्ट का नाम तो आज के समय में बच्चे बच्चे की जुबान पर है. आप में से भी बहुत से लोगो को अगर ऑनलाइन कुछ खरीदारी करनी होती होगी तो आप सबसे पहले फ्लिप्कार्ट को ही खोलते होंगे.

ब्लॉग के सभी फीचर्स की जानकारी आपको यहाँ मिलेगी.  

Flipkart Money : फ्लिप्कार्ट Online Shopping Website की एक बेहतरीन वेबसाइट है. Online Shopping के मामले में लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल फ्लिप्कार्ट का ही करते है. अब तो वेसे भी India में Festival शुरू होने वाले है. और इन्ही Festival की धूम में Online Shopping Website एक से बढ़कर एक Offer और Discount निकालती है. जिसका फायदा हम जैसे लोगो को होता है.

लेकिन क्या आप जानते हो. इनके Latest Offer and discount के अलावा भी आप इन वेबसाइट के द्वारा अच्छी खासी कमाई कर सकते हो. मेरे ख्याल से आप में से बहुत से लोग इस बारे में नहीं जानते. आप फ्लिप्कार्ट के प्रोडक्ट बेचकर कमीशन के रूप में बहुत सा पैसा फ्लिप्कार्ट से कमा सकते हो.

Snapdeal से कमाई करने के लिए यह आर्टिकल पढ़े.

मैं आपको बताना चाहूँगा जो मेरी पहली ऑनलाइन कमाई थी, वो मैंने फ्लिप्कार्ट के द्वारा ही कमाई थी. फ्लिप्कार्ट अच्छा खासा कमीशन अपने हर प्रोडक्ट पर देता है. साथ ही प्रोडक्ट के अलावा यह अपनी एप्लीकेशन पर भी भारी कमाई करने का मोका देता है. तो आप भी आज से शुरू हो जाइये फ्लिप्कार्ट के द्वारा कमाई करने के लिए.

फ्लिप्कार्ट के द्वारा कमाई करने के लिए क्या जरुरी है.

अगर आप फ्लिप्कार्ट के द्वारा कमाई करना चाहते है. तो आपके पास अपना एक ब्लॉग होना चाहिए. ब्लॉग बनाना कोई बहुत भारी काम नहीं है. और ना ही इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी है. ब्लॉग बिलकुल फ्री बनता है. ब्लॉग किस तरह बनाया जाता है. इस से जुड़ा एक पूरा आर्टिकल मैं लिख चूका हु जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते हो.

  • आपके पास अपनी एक ईमेल आईडी होनी चाहिए.
  • आपके पास अपना एक बैंक अकाउंड नम्बर होना चाहिए.
  • एक पेन कार्ड होना चाहिए. पहचान पत्र या आधार कार्ड होना चाहिए.

बस फ्लिप्कार्ट से कमाई शुरू करने के लिए आपको इतना ही चाहिए.

Flipkart Money Se घर बैठे बैठे लाखो कैसे कमाए.

फ्लिप्कार्ट से कमाई शुरू करने के लिए आपको बस एक अकाउंड बनाना होगा. अकाउंड बनाना बहुत ही आसान है. अगर आप भी मेरी तरह फ्लिप्कार्ट से जुड़कर घर बैठे बैठे कमाई करना चाहते हो तो आपको यहाँ क्लीक करके फ्लिप्कार्ट की साईट पर जाना होगा.

वेबसाइट पर जाने के बाद Join Now For Free पर क्लीक करे.

फिर अपना Email आईडी और पासवर्ड भरे और Register me पर क्लीक करे. ऐसा करते ही आपके सामने एक कन्फर्म का मैसेज आएगा. साथ ही फ्लिप्कार्ट की तरफ से एक ईमेल आपकी इमेल आईडी पर आया होगा.

आप अपनी ईमेल आईडी ओपन करे. और फ्लिप्कार्ट के द्वारा आई ईमेल को ओपन करे. फ्लिप्कार्ट की इमेल में एक लिंक होगा आप उस पर क्लीक करे. लिंक पर क्लीक करते ही आपका फ्लिप्कार्ट पर अकाउंड एक्टिव हो जाएगा. अब आप अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर फ्लिप्कार्ट Affiliate का अकाउंड लॉग इन करे.

लॉग इन होने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी सभी परसनल डिटेल भरनी है जेसे की अपना नाम, मोबाइल नम्बर, इमेल आईडी, अपने घर का एड्र्स भरना है. सभी डिटेल भरने के बाद Save Change पर क्लीक कर दे.

अब आपको अगले स्टेप में Website Details पर क्लीक करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट का एड्र्स भरना है. अगर आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट नहीं है तो आप अपना ब्लॉग जरुर बनाये. Website Details भरने के बाद Save Change पर क्लीक कर दे.

अब आप Payment Details पर क्लीक करे यहाँ आपको Country में इंडिया सलेक्ट करना है. Affiliate Type में Individual सलेक्ट करना है. Payee में अपना वो नाम लिखे जो आपके पेन कार्ड के ऊपर लिखा है. Payment mode में आपको EFT सलेक्ट करना है. Pan Card में अपने पेन कार्ड की डिटेल भरे. इसके बाद अपने बैंक अकाउंड की सभी डिटेल भरकर पेन कार्ड की फोटो और एक केंसल चेक की फोटो अपलोड करके Save and Upload पर क्लीक कर दे.

इतना करते ही आपका Flipkart पर अकाउंड एक्टिव हो जायेगा. अब आप तेयार हो फ्लिप्कार्ट से कमाई करने के लिए.

Flipkart Money से कमीशन किस तरह कमाए.

अब आप फ्लिप्कार्ट से जुड़ चुके है अब सवाल है कि आखिर फ्लिप्कार्ट के प्रोडक्ट किस तरह बेचे. फ्लिप्कार्ट अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए एक न्यू एड्र्स आप लोगो को देता है. जिसका इस्तेमाल करके आप फ्लिप्कार्ट की साईट पर मोजूद किसी भी प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग पर या वेबसाइट पर या फिर फेसबुक के द्वारा भी प्रोडक्ट बेच सकते हो.

आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचोगे उतना आपको फायदा होगा. फ्लिप्कार्ट के प्रोडक्ट का नया लिंक बनाने के लिए अपने फ्लिप्कार्ट Affiliate  अकाउंड को ओपन करे इसके बाद आपको इसके होम पेज पर Affiliate Link Generator नाम से एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा. वहा आपको उस प्रोडक्ट का लिंक पेस्ट करना है जो फ्लिप्कार्ट की साईट पर मोजूद है. और आप उस प्रोडक्ट को बेचना चाहते हो. लिंक पेस्ट करने के बाद Go पर क्लीक कर दे.

Flipkart Money Step by step Guide

ऐसा करते ही आपके सामने  एक न्यू लिंक आ जायेगा अब आप इस न्यू लिंक को कही भी शेयर करे चाहे तो अपने ब्लॉग पर वेबसाइट पर या फिर फेसबुक या Whatsapp पर. ज्यादा कमाई करने के लिए आप रोज कोई ना कोई प्रोडक्ट बेचे. मेरी माने तो एक ब्लॉग बना कर वाही पर फ्लिप्कार्ट के प्रोडक्ट अलग अलग केटगरी के हिसाब से बेचे. जितने ज्यादा प्रोडक्ट आप बेचोगे उठा आपको फायदा होगा. मैंने भी अपने ब्लॉग पर फ्लिप्कार्ट के बहुत से प्रोडक्ट बेच चूका हु जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते हो.

साथ ही आप फ्लिप्कार्ट की एप्लीकेशन का भी प्रचार करे और अपने लिंक के द्वारा उसे ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड करवाए जितना ज्यादा आप डाउनलोड करवाओगे उतना ज्यादा आपको फायदा होगा.

आज की पोस्ट को यह ही समाप्त करता हु. और ऊमीद करता हु मेरी आज की इस पोस्ट Flipkart Money से लाखो कमाए. आपके जरुर काम आई होगी. और आपको इन्टरनेट की दुनिया से कमाई करने का एक और रास्ता मिला होगा.

आगे भी आपके लिए और भी कई रास्ते लूँगा जिन पर चलकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो. तो इन्तजार करे मेरी आने वाली पोस्टो का. और जुड़े रहे मेरे साथ फेसबुक और YouTube पर मेरे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow