2023 Me Free Website Kaise Banaye Full Guide

Hello Friends Welcome to My Latest Free Website Article. अपने आज के इस लेटेस्ट Article के द्वारा मैं आपको बताने वाला हु कि किस तरह आप मात्र कुछ क्लीक करके ही.

Jul 19, 2023 - 21:03
Jul 29, 2023 - 11:48
 0
2023 Me Free Website Kaise Banaye Full Guide
Free Website Kaise Banaye Full Guide

Hello Friends Welcome to My Latest Free Website Article. अपने आज के इस लेटेस्ट Article के द्वारा मैं आपको बताने वाला हु कि किस तरह आप मात्र कुछ क्लीक करके ही एक फ्री की वेबसाइट बना सकते हो. मेरे आज के इस आर्टिकल का टाइटल है Free Website Kaise Banaye Full Guide.

Free Website Kaise Banaye Full Guide

वेबसाइट यानी एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म जहा हम अपनी बात या अपना बिजनेस उन लाखो करोडो लोगो तक पहुचाते है. जो इस इन्टरनेट की दुनिया में मोजूद होते है. इन्टरनेट पर अपनी बात लोगो तक पहुचाने के लिए वेबसाइट ही एक ऐसा जरिया है जो हमे उन सभी तक पंहुचा देता है. जो लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है.

वेसे तो अपनी बात या अपनी कोई सर्विस लाखो लोगो तक पहुचाने के लिए हम ब्लॉगर का भी इस्तेमाल करते है. एक फ्री ब्लॉग भी आप बहुत ही आराम से बना सकते हो. Free Blog किस तरह बनाया जाता है इसकी जानकारी आपको यहाँ क्लीक करके मिल जायेगी.

Free Website किस तरह बनाये

Free ब्लॉग की तरह ही बहुत से लोग अपनी Free Website बनाना चाहते है. मेरे बहुत से पाठक मुझसे इस टोपिक पर कई बार मेल कर चुके है कि सर एक फ्री वेबसाइट किस तरह बनाई जाए. वेसे तो एक वेबसाइट बनाने के लिए Hosting और डोमेन की जरूरत पड़ती है. लेकिन आप चाहो तो बिना होस्टिंग और डोमेन के भी आप अपनी खुद की एक वेबसाइट बना सकते हो.

Internet पर बहुत सी ऐसी कम्पनिया है जो Free में वेबसाइट बनाने की सर्विस देती है. आज मैं अपने इस Article में आपको एक ऐसी ही कम्पनी के बारे में बताने वाला हु. जिसके द्वारा आप अपनी खुद की Free Website बहुत ही आराम से बना सकते हो. अपनी वेबसाइट बनाने के लिए आपको किसी कोडिंग, डोमेन या वेब होस्टिंग की भी जरूरत नहीं है.

Create Free Website Step by Step Guide

चलिए अब देखते है हम किस तरह अपनी Free की Website बना सकते है. Free Website की जानकारी देने से पहले में आपको बताना चाहूँगा. कि जिस साईट का लिंक मैं आपको दे रहा हु. वह आपको आपकी पसंद के नाम के आगे कम्पनी का नाम लिखा दिखाई देगा. यानि अगर मुझे hinditechguru के नाम से एक वेबसाइट बनानी है, तो hinditechguru के आगे उस कम्पनी का नाम जुड़ जायेगा जिसका मैं आपको लिंक देने वाला हु.

आप चाहे तो आपका खुद का डोमेन खरीद कर भी कम्पनी के नाम को हटा सकते हो. मैं आपको अपनी इस पोस्ट में फ्री में वेबसाइट बनाने का तरीका बताने वाला हु तो आपको सभी कुछ फ्री बता रहा हु. Free Website में कम्पनी का नाम किस तरह हटाया जाता है. इसका अलग से एक आर्टिकल लिख दूंगा.

चलिए अब आपका ज्यादा टाइम ना लेते हुवे सीधे आपको उसी वेबसाइट पर लेकर चलता हु. जहा पर आप एक Free  Website बना सकते हो.

आप यहाँ क्लीक करके उस फ्री वेबसाइट बनाने की साईट पर जाए. साईट ओपन होने के बाद बिच में दिए गये बटन Start Now पर क्लीक करे.

Start बटन पर क्लीक करते ही आपके सामने लॉग इन का पेज आएगा. अब आपको इस साईट पर अपना एक नया अकाउंट बनाना होगा. नए अकाउंट बनाने के लिए Sign Up पर क्लीक करे. अब बॉक्स में अपना Email id और पासवर्ड भर कर Sign Up वाले बटन पर क्लीक कर दे. ऐसा करते ही आपका अकाउंट बन जाएगा.

अब आपके सामने वेबसाइट की बहुत सी केटगरी आएगी. यानी आपको किस तरह की वेबसाइट बनानी है. ऊपर दिए गये चित्र में आपको सभी केटगरी दिखाई गयी है. आप इन में से किसी को भी सलेक्ट कर सकते है. मैं एक ब्लॉग को सलेक्ट कर रहा हु.

अपनी पसंद की केटगरी सलेक्ट करने के बाद आपके सामने दो ओप्संस आएगा जैसा आपको चित्र में दिखाई दे रहा है. इसमें से आपको Start With Wix Editor पर क्लीक करना है.

Wix Editor पर क्लीक करते ही आपके सामने टेम्पलेट का एक पेज खुलेगा. आप इन टेम्पलेट में से अपनी पसंद का कोई भी टेम्पलेट सलेक्ट कर सकते है.

Template सलेक्ट करने के बाद आपके सामने आपकी Free Website का Editor पेज खुल जायेगा. जिसमे आप अपने अनुसार कोई भी सेटिंग कर सकते हो. आप चाहो तो टाइटल में बदलाव कर सकते हो. Color सेट कर सकते हो. मतलब कुछ भी कर सकते हो.

अपनी पसंद के अनुसार सेटिंग करने के बाद आपको सबसे ऊपर Save  बटन पर क्लीक करना है. जैसा आपको चित्र में दिखाया गया है.

Save बटन पर क्लीक करते ही आपके सामने Domain के दो ओप्संस आयेंगे. आपको Get a Free Domain को सलेक्ट करके अपनी पसंद का डोमेन लिख कर Save & Contiune पर क्लीक कर देना है.

Save & Contiune पर क्लीक करते ही आपके सामने Done का मेसेज आएगा. आप उस पर क्लीक कर दे. Done पर क्लीक करते ही आपकी एक Free Website तेयार हो जायेगी. जिसका इस्तेमाल आप अपने बिजनेस के लिए या अपनी सर्विस लोगो तक पहुचाने के लिए कर सकते हो.

इस तरह आप अपनी खुद की एक Free Website बहुत ही आराम से बना सकते हो. फ्री वेबसाइट से जुड़ा एक विडियो जल्दी ही मैं अपने YouTube चैनल पर अपलोड करने वाला हु. जिसे आप यहाँ क्लीक करके मेरे चेनल पर देख सकते हो.

अगर आपको फ्री वेबसाइट बनाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मुझे मेरे मोबाइल नम्बर 7060830844 पर फोन करके मेरी हेल्प भी ले सकते हो. इस Free Website में किस तरह एक डोमन खरीद कर जोड़ा जाता है इसकी जानकारी मैं जल्दी ही आप लोगो के सामने दूंगा. आज के लिए बस इतना ही जुड़े रहे मेरे साथ यहाँ क्लीक करके YouTube पर और यहाँ क्लीक करके Facebook पर.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow