How To Setup Bigrock Custom Domain For Blogger

How to Setup Bigrock Custom Domain For Blogger, Setup Bigrock Custom Domain For Blogger step by step, Setup Bigrock Custom Domain For Blogger in hindi

Jul 4, 2023 - 21:05
Jul 29, 2023 - 15:23
 0
How To Setup Bigrock Custom Domain For Blogger
How To Setup Bigrock Custom Domain For Blogger

How To Setup Bigrock Custom Domain For Blogger

Setup Bigrock Custom Domain For Blogger : आप सभी को मेरा नमस्कार आप सभी का स्वागत है मेरे आज के आर्टिकल में जिसका नाम है How To Setup Bigrock Custom Domain For Blogger. मैंने अपने पिछले आर्टिकल में आपको बताया था की किस तरह आप बिग रॉक से एक डोमेन खरीद सकते हो मेरे इस आर्टिकल को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते हो.

How To Setup Bigrock Custom Domain For Blogger

मेरे बहुत से विजिटर ने मेर द्वारा दिए गये लिंक से अपने लिए डोमेन खरीदा है जिसकी जानकारी मुझे मेल के द्वारा मिली है अब आपके लोगो के पास एक डोमेन है यानि आपकी ऑनलाइन पहचान जिसके द्वारा इन्टरनेट पर मोजूद लाखो करोड़े लोग आपको उसी नाम से पहचानेंगे जो आपने डोमेन खरीदा है

Setup Bigrock Custom Domain For Blogger : जेसे की मेरी पहचान है हिंदी टेक गुरु के नाम से आप गूगल पर जाकर जब Hindi Tech Guru सर्च करोगे तो आपको मेरे बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी. डोमेन खरीद कर ब्लॉग्गिंग की शुरुवात करना एक अच्छी बात है अगर बिना पहचान के ब्लॉग्गिंग की शुरुवात करोगे तो सफलता भी बहुत देर से मिलेगी अगर आपने अभी तक अपना डोमेन नहीं खरीदा तो आप यहाँ क्लीक करके अपनी पसंद का डोमेन खरीद सकते है क्युकी डोमेन के द्वारा ही आपको online पहचान मिलेगी.

जेसा की मैं आपको अपने पिछले आर्टिकल में ही बता चूका था कि मैं आप मेरे द्वारा दिए गये लिंक से अपनी पसंद का डोमेन खरीदे उसके बाद मैं आपको बताऊंगा की आप किस तरह अपने ब्लॉग को एक वेबसाईट में बदल सकते है. ब्लॉग को वेबसाईट में बदलने के लिए सबसे पहले आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए ब्लॉग किस तरह बनाया जाता है इसकी पूरी जानकारी आपको मेरे आर्टिकल में मिल जायेगी जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है. ब्लॉग बनाने के बाद ब्लॉग के सभी फीचर्स की जानकारी के लिए आप मेरी यह पोस्ट देखे.

How To Setup Bigrock Custom Domain For Blogger

ब्लॉग को खुबसूरत बनाने के लिए आपको एक टेम्पलेट की भी जरुरत पड़ेगी ब्लॉग टेम्पलेट को डाउनलोड करने के लिए आप यहाँ क्लीक करे. ब्लॉगर के बारे में आपको सभी जानकारी मिल गयी है तो आइये अब देखते है ब्लॉगर को किस तरह एक वेबसाईट में बदला जाएगा. ब्लॉगर को वेबसाईट में बदलने के लिए आपको केवल अपना खरीदा हुवा डोमेन ही अपने ब्लॉग में सेट करना होगा उसे सेट करने के बाद आपके ब्लॉग को वेबसाईट के रूप में एक पहचान मिल जायेगी और आप किसी को भी अपने ब्लॉग रूपी वेबसाईट के बारे में बता सकते हो. चलिए अब ब्लॉगर की सेटिंग केसे की जाती है इसके बारे में देखते है.

  • बिग रॉक से खरीदे गये डोमेन को ब्लॉगर से जोड़ना बहुत ही आसान है डोमेन को ब्लॉगर से जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने बिग रॉक के अकाउंड को लॉग इन करना पड़ेगा.
  • लॉग इन होने के बाद आपको अपना वो डोमेन दिखाई देगा जो आपने खरीदा है लॉग इन होने के बाद उस पर क्लीक करे. डोमेन पर क्लीक करने के बाद अब आपको ऊपर की लेफ्ट साईट में DNS Management को सलेक्ट करके Manage DNS पर क्लीक करना है.
  • Manage DNS पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको Add A Record पर क्लीक करना होगा.
  • फिर आपके सामने एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको Host Name वाले बॉक्स को खाली छोड़ना है और निचे दिए गये Destination IPv4 Address में आपको 216.239.32.21 लिख कर Add Record पर क्लीक करना है. अब आपके सामने एक सेटिंग पेज खुल जाएगा जिसमे आपको वो Address दिखाई देगा जो सेटिंग अभी आपने ऊपर बताये गये स्टेप से करी है. ठीक ऐसी ही सेटिंग आपको 3 बार और करनी होगी. बाकी की सेटिंग के लिए आपको केवल एड्रेस ही बदलना है.

How To Setup Bigrock Custom Domain For Blogger

Add Record पर क्लीक करने के बाद आपको निचे दिए गये तीनो एड्रेस को तीन बार अलग अलग सेव करना है Host Name आपका तीनो सेटिंग में खाली ही रहेगा तीनो आईपी एड्रेस इस प्रकार है.

  1. 216.239.34.21
  2. 216.239.36.21
  3. 216.239.38.21
  • यह तीनो आईपी एड्रेस आपको ठीक उसी तरह सेव करने है जिस तरह आपने पहले वाला किया था जब आपके तीनो आईपी एड्रेस सेव हो जाए उसके बाद आपको इसी सेटिंग वाले पेज में CNAME Record लिखा दिखाई देगा अगले स्टेप में आपको उस पर क्लीक करना है.
  • CNAME Record पर क्लीक करने के बाद जो विंडो खुलेगी उसमे आपको Add CNAME Record पर क्लीक करना है.
  • Add CNAME Record पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको Host Name वाले बॉक्स में www लिखना है और Value वाले बॉक्स में ghs.google.com लिख कर Add Record पर क्लीक कर देना है.

How To Setup Bigrock Custom Domain For Blogger

  • यह सभी सेटिंग करने के बाद आपको अपना ब्लॉग लॉग इन करना है और सेटिंग में जाकर Basic वाले ओप्संस को सलेक्ट करना है Basic को सलेक्ट करने के बाद आपको set up a third party URL for your blog लिखा दिखाई देगा आपको इस पर क्लीक करना है.
  • क्लीक करने के बाद आपको खाली बॉक्स के अन्दर वो ही डोमेन लिखना है जो आपने खरीदा है जैसे की मेरा है www.fastgyan.com अपना डोमेन लिखने के बाद सेव बटन पर क्लीक कर दे सेव बटन पर क्लीक करते ही आपके सामने एक एरर मेसेज शो होगा इस एरर मेसेज में आपको निचे की और c520dvs6 इसी तरह का कॉड लिखा दिखाई देगा आपको इस कॉड को राईट क्लीक करके कॉपी कर लेना है.
  • कोड को कॉपी करने के बाद बिग रॉक की Manage DNS वाली सेटिंग ओपन करे और Add CNAME Record पर क्लीक करे. अब आपके सामने जो विंडो खुलेगी उसमे आपको Name की जगह वो ही कोड पेस्ट करना है जो आपने ब्लॉगर के एरर मेसेज से कॉपी किया था कोड पेस्ट करने के बाद इस विंडो को बंद ना करे.
  • दुबारा से ब्लॉगर पर आकर एरर मेसेज वाले बॉक्स से आपको c520dvs6 वाले कॉड के आगे एक और कॉड दिखाई देगा आप उसे कॉपी करे और दुबारा से CNAME Record वाली विंडो में आकर जहा आपको Value लिखा दिखाई दे उस बॉक्स में ब्लॉगर के एरर मैसेज वाला कोड पेस्ट कर दे. पेस्ट करने के बाद Add Record पर क्लीक करके सेव कर दे.
  • सेव करते ही आपकी सभी सेटिंग सेव हो जायेगी अब 20 से 25 मिनट इन्तजार करे 20 से 25 मिनट के बाद अपने ब्लॉगर सेटिंग वाले पेज को रिफ्रेस करे रिफ्रेस करते है जो आपके ब्लॉगर में एरर मैसेज आ रहा था वो दूर हो जाएगा और आपका खरीदा हुवा डोमेन आपके ब्लॉग पर सेट हो जाएगा.
  • बस इस तरह आपको अपने ब्लॉग के अन्दर सेटिंग करके उसे वेबसाईट में बदल लेना है जब आपका डोमेन आपके ब्लॉग पर सेट हो जाए उसके बाद आप किसी को भी बहुत ही आराम से अपने ब्लॉग रूपी वेबसाईट का एड्र्स दे सकते हो और इन्टरनेट की दुनिया में मोजूद लांखो करोड़ो लोगो के बिच आ सकते हो.

How To Setup Bigrock Custom Domain For Blogger

ब्लॉग के अन्दर किस तरह एक डोमेन सेट किया जाता है इसकी पूरी जानकारी चित्रों के साथ मैंने अपने ब्लॉग पर भी दी हुई है जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है. साथ ही इस से जुड़ा एक विडियो भी तेयार किया गया है जिसे आप यहाँ क्लीक करके YouTube पर देख सकते है.

इतनी सब जानकारी मिलने के बाद भी अगर आपको डोमेन को सेट करने में कोई परेशानी आये तो आप मुझे मेरे मोबाइल नम्बर 7060830844 पर फोन करके मेरी हेल्प भी ले सकते है. उम्मीद है मेरे आज के इस How To Setup Bigrock Custom Domain For Blogger आर्टिकल से आप सभी अपने ब्लॉग को वेबसाईट में बदलने में कामयाब हो गये होंगे .....मिलते है अगली पोस्ट में.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow