Apne Phone ki Sound ko Bnaye Behtar
Apne Phone ki Sound ko Bnaye Behtar :
Hi Friends आप सभी का स्वागत है मेरी आज की पोस्ट में है जिसमे मैं आपको बताऊंगा की आप किस तरह आप Apne Phone ki Sound ko Bnaye Behtar.

आज का टाइम स्मार्ट फोन का टाइम है हर कोई स्मार्ट फोन इस्तेमाल करता है स्मार्ट फोन में हर चीज स्मार्ट होती है जेसे की स्मार्ट केमरा स्मार्ट साउंड क्वालटी हर वो चीज स्मार्ट जो आज के टाइम में सभी को चाहिए होती है अक्सर यह देखा गया है हमारा मोबाइल भले ही स्मार्ट हो लेकिन यह जरुरी नहीं है स्मार्ट मोबाइल के अन्दर साउंड क्वालटी भी बेहतर होगी.
बहुत से ऐसे महंगे मोबाइल है जिनकी केमरा क्वालटी तो best होती है लेकिन जब बात साउंड की आती है तो उसमे वो हमारी कसोटी पर खरे नहीं उतर पाते. और जब साउंड क्वालटी अच्छी नहीं होती तो हमे अफ़सोस होता है की हमने इतना महंगा मोबाइल लेकर ठीक नहीं किया.
आपको अफ़सोस करने की कोई जरुरत नहीं है आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की किस तरह आप अपने मोबाइल फोन की साउंड क्वालटी को बेहतरीन बना सकते हो.
क्या आपको मालूम है इन्टरनेट की दुनिया में ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन मोजूद है जिनका इस्तेमाल करके हम अपने मोबाइल फोन की साउंड क्वालटी को बेहतर बना सकते है. मुझे लगता है शायद आप लोगो को इसकी जानकारी नहीं है तो चलिए में आपको कुछ ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बता रहा हु जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फोन की साउंड को और भी बेहतर बना सकते हो.
Apne Phone ki Sound ko Bnaye Behtar
एप्लीकेशन देने से पहले मैं आपको कुछ टिप्स भी देना चाहूँगा कुछ स्मार्टफोन ऐसे भी होते है जिनमे स्पीकर बेक साईट दिया गया होता है और हम से से बहुत से लोग अक्सर बेक साईट को निचे की तरफ करके रख देते है जिसके कारण मोबाइल की साउंड क्वालटी कम हो जाती है हम अपने स्मार्ट फोन में बेक कवर का इस्तेमाल करके अपने फोन की साउंड क्वालटी को बेह्टर कर सकते है.
पैसा कमाने का मन है तो यह आर्टिकल देखे
अब बात करते है एप्लीकेशन की हममे से बहुत से लोग म्यूजिक सुनने के लिए मोबाइल फोन में मोजूद डिफाल्ट प्लेयर का ही इस्तेमाल करते है. यानी जो प्लेयर मोबाइल कम्पनी दुवारा हमे दिया जाता है हम उसी प्लेयर पर अपनी पसंद का म्यूजिक सुनते है लेकिन क्या आपको मालूम है
कम्पनी द्वारा दिए जा रहे प्लेयर के अन्दर बेहतर इक्वलाइज़र की सेटिंग नहीं होती जिसके कारण से साउंड क्वालटी इतनी बेहतर नहीं हो पाती जिसकी हमे जरूरत होती है. मैं आपको गूगल प्ले पर मोजूद दो ऐसी एप्लीकेशन के लिंक दे रहा हु जिसे द्वारा आप अपने फोन की साउंड क्वालटी को कंट्रोल कर सकते हो.
गूगल प्ले पर मोजूद पहली एप्स को आप यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते हो. या फिर आप यहाँ क्लीक करके दूसरी एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हो यह दोनों एप्लीकेशन एंड्राइड मोबाइल के लिए बेहतरीन एप्लीकेशन है इन एप्लीकेशन के द्वारा भले ही आप डिफाल्ट प्लेयर का इस्तेमाल करे
डिफाल्ट प्लेयर के साथ साथ आपको साउंड को कंट्रोल करने के लिए अपने प्लेयर के साथ एक्स्ट्रा बेस और ट्रेवल ऐड कर सकते हो जिसके द्वारा आपके मोबाइल की साउंड क्वालटी और भी बेहतर हो जायेगी.
Apne Phone ki Sound ko Bnaye Behtar
जेसा की मैं आपको ऊपर बता ही चूका हु मोबाइल कम्पनी द्वारा दिए जा रहे डिफाल्ट प्लेयर में हमे साउंड की वो क्वालटी नहीं मिल पाती जो हमे चाहिए होती है. अगर आप अपने मोबाइल की साउंड क्वालटी को और बेहतर बनाना चाहते हो तो आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हो.
थर्ड पार्टी एप्लीकेशन में आपको ज्यादा कंट्रोल और एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते है जिनका इस्तेमाल करके आपके मोबाइल फोन की साउंड क्वालटी और भी बेहतर हो सकती है.
किसने देखा आपका मोबाइल जानने के लिए यहाँ क्लीक करे
मैं आपको दो ऐसे म्यूजिक प्लेयर के नाम बता रहा हु जो आपको बेहतरीन रिजल्ट देंगे. पहली एप्लीकेशन का नाम है इक्वलाइज़र+ जिसमे मिलती है आपको 5 बैंड इक्वलाइज़र सेटिंग जिसका इस्तेमाल करके आपके फोन की साउंड क्वालटी और भी बेह्टर हो जाएगी इस एप्लीकेशन को आप यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है.
अब मैं आपको दूसरी एप्लीकेशन के बारे में बताता हु जिसका नाम है पोवेरंप जिसमे आपको मिलता है 10 बैंड ट्यूनिंग का विकल्प जो आपके मोबाइल की साउंड को बनाएगा और भी बेहतर इस बेहतरीन एप्लीकेशन को आप यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते हो.
क्या आपको अपना मोबाइल फोन रूट करना है तो यहाँ क्लीक करे
ऊपर दी गयी एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने मोबाइल फोन की साउंड क्वालटी को और भी बेहतर बना सकते हो लेकिन अगर आपका मोबाइल फोन रूट है तो आप अपने मोबाइल में वोल्लुम को भी कंट्रोल कर सकते हो रूट मोबाइल में वोल्लुम कंट्रोल करके की जानकारी आपको यहाँ क्लीक करके मिल जाएगी.
उम्मीद है मेरे आज के आर्टिकल Apne Phone ki Sound ko Bnaye Behtar से आप अपने स्मार्ट मोबाइल में अपने फोन की साउंड को और भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाओगे.
मेरी वेबसाईट के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए यहाँ क्लीक करके मेरे साथ फेसबुक से जुड़े
मैने अपना नया बिलोग बनाया हे आपने जिस तरहा बताया मेरा बिलोग तू बनगया पर उसको गूगल और youtube पर केसे ऐड करना हे प्लज़ मेरी मदद करे मैने पहली बार बनाया हे mohdnijamsabri.blogspot.com
अभी आपके ब्लॉग के अन्दर कोई पोस्ट नहीं है पहले आप इसमें पोस्ट लिखे उसके बाद मैं आपको बताऊंगा आप किस तरह अपना ब्लॉग गूगल और youtube पर एड कर सकते है