Kya aap Ayushman Card PDF File Download karna chahte hai. क्या आप Ayushman Card PDF File Download Kaise Kare इस जानकारी प्राप्त करना चाहते है. तो मेरा आज का ये आर्टिकल इसी टॉपिक से जुड़ा है. आज में आपको step by step Ayushman Card PDF File Download करने की पूरी जानकारी देने वाला हु.

आयुष्मान कार्ड के बारे में तो आप सभी लोग जरुर जानते होंगे. आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की वो योजना है जिसके माध्यम से हम सभी को एक आयुष्मान कार्ड मिलता है जिसके द्वारा हम सभी 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज किसी भी हॉस्पिटल में करवा सकते है. इस योजना के बारे में आप सभी लोग जरुर जानते होंगे. और आप में से बहुत से लोगो ने Ayushman Card बनवाया भी होगा.
Ayushman Card PDF File Download Kaise Kare?
भारत सरकार द्वारा दी जा रही ये योजना हम सभी लोगो के लिए बहुत ही काम की योजना है. इस योजना का इस्तेमाल करके अब हर कोई अपना इलाज मुफ्त में करवा रहा है. इस योजना का फायदा उन सभी गरीब लोगो को ज्यादा हो रहा है जिनके पास बीमारी का इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं होते. इस योजना से अब हर गरीब परिवार को VIP इलाज मिल रहा है.
भारत सरकार द्वारा इस योजना को बहुत साल पहले हम लोगो के बिच लांच किया गया था. और जब ये योजना आई तो हर कोई Ayushman Card बनवाना चाहता था. ताकि मुसीबत के टाइम वो लोग इस कार्ड के माध्यम से अपना इलाज करवा सके. और सच बोलू तो मुसीबत के टाइम ये कार्ड सभी लोगो के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हुवा. अब हर कोई इसका इस्तेमाल किसी न किसी हॉस्पिटल में जरुर करता है.
अगर आपका अभी तक Ayushman Card नहीं बना है तो आप लोग बहुत ही आराम से ऑनलाइन Ayushman Card बनवा सकते है. Ayushman Card Online कैसे बनाया जाता है इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ क्लिक करके मिल जाएगी. मैंने आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनाने की एक पोस्ट विस्तार से लिखी है. जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो.
खेर अब जब सबके Ayushman Card बन चुके है. तो हर कोई इसे संभाल कर रखना चाहता है. ताकि मुसीबत के टाइम ये कार्ड हमारे काम आ सके. लेकिन कभी कभी अपनी काम के डॉक्यूमेंट हम लोग इतना संभाल कर रख देते है. कि जब उनकी जरूरत हमे पड़ती है तो वो हमे मिलते नहीं है. या फिर हमसे खो जाते है.
तो ऐसे में हमे बहुत ज्यादा परेशानी आ जाती है और हमारा मुंड ऑफ हो जाता है. आयुष्मान कार्ड भी हमारा एक ऐसा डॉक्यूमेंट हो गया है. जिसे हम हमेशा संभाल कर रखना चाहते है. लेकिन किसी कर्ण से अगर वो खो जाता है तो Ayushman Card PDF File Download Kaise Kare? ये सवाल आप सभी के मन में होगा. तो चलिए अब में आपके इस सवाल का जवाब देता हु.
Ayushman Card PDF File Download Website
अगर आप online Ayushman Card PDF File Download करना चाहते है. तो आपको यहाँ क्लिक करके उस वेबसाइट पर आना होगा. जिसके माध्यम से आप आयुष्मान कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते हो. दिए गये लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो वेबसाइट खुलेगी उसमे आपको आधार को सलेक्ट करना है.
अब आपके सामने Scheme, Select State, Aadhaar Number / Virtual ID का ओप्संस आएगा. जिसमे सबसे पहले आपको Scheme में आपको PMJAY सलेक्ट करना है. इसके बाद Select State में अपना राज्य सलेक्ट करना है. फिर Aadhaar Number / Virtual ID में अपना आधार नंबर लिखना है और The beneficiary has no objection वाले बॉक्स को सलेक्ट करके Generate OTP पर क्लिक कर देना है.
अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक OTP आएगा. उसे डालते ही आपके सामने Ayushman Card PDF File Download करने का विकल्प आ जायेगा. जिसे आप बहुत ही आराम से डाउनलोड कर सकते हो. आयुष्मान कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करने के बाद आप उसका प्रिंट भी निकलवा सकते हो. तो आप इस तरह बहुत ही आराम से ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते हो.