Best Fast Shared Hosting ki Jankari

2023 ki Best Fast Shared Hosting ki Jankari : Kya aap Fast Shared Hostin g ki तलाश कर रहे है. Low Price Fast Shared Hosting कौन सी है. मेरे आज के इस आर्टिकल.

Dec 8, 2023 - 10:50
Dec 8, 2023 - 10:44
 0
Best Fast Shared Hosting ki Jankari
Best Fast Shared Hosting ki Jankari

2023 ki Best Fast Shared Hosting ki Jankari : Kya aap Fast Shared Hosting ki तलाश कर रहे है. Low Price Fast Shared Hosting कौन सी है. मेरे आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको फ़ास्ट शेयर्ड होस्टिंग की जानकारी हिंदी में मिलने वाली है. मैं आपको उसी शेयर्ड होस्टिंग की जानकारी दूंगा जिसका इस्तेमाल मैं खुद कर रहा हु.

Best Fast Shared Hosting ki Jankari

इन्टरनेट की इस दुनिया में आजकल हर कोई अपनी वेबसाइट को बनाने में लगा है. क्युकी आजकल जमाना ऑनलाइन का हो गया है. अगर कोई बन्दा किसी गाव के अन्दर भी बेठा है. तो वो वहा बेठे बेठे भी अच्छी खासी कमाई कर रहा है.

Fast Shared Hosting ki Jankari

हर दिन करोडो वेबसाइट इस इन्टरनेट की दुनिया पर बनाई जाती है. और उन्ही वेबसाइट का इस्तेमाल करके लोग वो जानकारी या प्रोडक्ट लेते है. जिनकी जरूरत उन्हें होती है. अपनी सर्विस को ऑनलाइन लोगो तक पहुचाने के लिए अधिकतर लोग वेबसाइट बनाते है.

और अपनी वेबसाइट बनाने के लिए हम लोग अक्सर Shared Hosting का इस्तेमाल करते है. Shared Hosting एक ऐसा सर्वर होता है. जहा आपके आलावा और भी यूजर की वेबसाइट होस्ट होती है. यानी मल्टिपल यूजर उस सर्वर पर मोजूद होते है.

इसलिए Shared Hosting हमे काफी ज्यादा सस्ती पड़ती है. लेकिन बहुत सी ऐसी होस्टिंग कम्पनिया है जिनकी Shared Hosting के सर्वर की स्पीड बहुत ज्यादा slow होती है. जिसकी वजह से हमारी वेबसाइट की स्पीड भी बहुत ज्यादा Down हो जाती है.

2021 में अगर आपको अपनी वेबसाइट को रैंक करना है तो आपकी वेबसाइट की स्पीड फ़ास्ट होनी चाहिए. अगर आपकी वेबसाइट को ओपन होने में बहुत ज्यादा टाइम लगता है. तो यूजर आपकी वेबसाइट को खोलकर तुरंत बंद कर देते है. और दुबारा आपकी वेबसाइट को ओपन नहीं करते.

Low Price Fast Shared Hosting ki Jankari

जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट की रैंक गिर जाती है. और साथ ही साथ आपकी वेबसाइट का ट्रेफिक भी गिर जाता है. और जब आपकी वेबसाइट पर ट्रेफिक ही नहीं होगा तो आपकी इनकम कैसे होगी. तो यह बहुत ज्यादा जरुरी है. जब भी आप एक कम price में वेबसाइट बनाना चाहते है.

तो आप एक Fast Shared Hosting का ही इस्तेमाल करिए. हलाकि फ़ास्ट सर्वर के लिए Cloud होस्टिंग का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन यह क्लाउड होस्टिंग बहुत ज्यादा महंगी होती है. इसलिए हम जैसे यूजर इसे ले नहीं पाते. हम जैसे यूजर Shared Hosting का ही इस्तेमाल करते है.

आपकी वेबसाइट को फ़ास्ट बनाने के लिए 60% रोल आपकी होस्टिंग का ही होता है. तो इसलिए आप वेबसाइट बनाने से पहले उस होस्टिंग को सलेक्ट करिए जिसकी स्पीड फ़ास्ट हो. तो अपनी इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको जिस Fast Shared Hosting का लिंक देने वाला हु. उसका इस्तेमाल मैं खुद करता हु.

आप मेरी वेबसाइट को ओपन करके देखिये. कुछ ही सेकिंड में पूरी की पूरी वेबसाइट लोड हो जाती है. आप मेरी किसी भी पोस्ट को ओपन करिए. एक क्लिक करते ही हर पोस्ट ओपन हो जाएगी. मेरी वेबसाइट को फ़ास्ट ओपन होने में 60% रोल होस्टिंग का ही है.

अगर आप अपनी वेबसाइट को शुरू से ही फ़ास्ट रखना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके Fast Shared Hosting plan ले सकते है. मेरे द्वारा दिए गये लिंक से क्लिक करके आपको बहुत सी ऐसी सर्विस फ्री मिलने वाली है. जिसके लिए आपको अलग से Pay करना होता है.

वेबसाइट को फ़ास्ट लोडिंग करवाने के लिए सबसे पहला काम है Fast Shared Hosting का. उसके बाद दूसरा रोल आपकी वेबसाइट में मोजूद टेम्पलेट का आता है. आप मेरी इस वेबसाइट के टेम्पलेट को देखिये. यह बहुत ही कम साइज़ का और फ़ास्ट लोडिंग करने वाला टेम्पलेट है.

तो आप अपनी वेबसाइट पर कुछ इसी तरह का टेम्पलेट इस्तेमाल कर सकते है. इस Fast Loding Wordpress Template की पूरी जानकारी आपको यहाँ क्लिक करके मिल जाएगी. टेम्पलेट के आलावा आपको अपनी वेबसाइट में मोजूद इमेज को भी Optimize करना होता है.

Wordpress वेबसाइट की images को कैसे Optimize करते है. उसकी जानकारी भी आपको यहाँ क्लिक करके मिल जाएगी. अगर आप शुरू से ही अपनी वेबसाइट को फ़ास्ट रखने का plan करके चलेंगे. तो यकीन मानिये आपकी वेबसाइट बहुत ही जल्दी रैंक करेगी.

मुझे उम्मीद है मेरी आज की यह Fast Shared Hosting ki Jankari पोस्ट उन सभी नए यूजर के लिए जरुर काम की साबित होगी. जो लोग अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है. अगर आपको वर्डप्रेस से जुडी किसी भी तरह की कोई जानकारी चाहिए. तो आप मुझे कमेन्ट के माध्यम से या 7060830844 पर फ़ोन करके पूछ सकते है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Fast Gyan Fast Gyan is your Tech Update, entertainment, and Computer Tips 2024 website. Tech Gyan Hindi me, Sarkari Yojana in Hindi, LIC Plan in Hindi.