Saturday, June 3, 2023
HomeSEO GuideBest seo blogs 2023 में post लिखने की जानकारी

Best seo blogs 2023 में post लिखने की जानकारी

Best seo blogs में post लिखने की जानकारी

best seo blogs
best seo blogs

अपनी पिछली पोस्ट मैंने मैंने आपको एडवांस्ड seo की पूरी जानकारी दी है मेरी इस पोस्ट को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते हो मेरी आज की पोस्ट है best seo blogs में post लिखने की जानकारी.

आप यह सोच रहे होंगे कि जब मैं अपने इस आर्टिकल में ब्लॉग के अन्दर पोस्ट लिखने की जानकारी दे रहा हु तो मैंने इसका टाइटल बेस्ट seo ब्लोग्स क्यों लिखा वो इसलिए लिखा है ताकि आपका ब्लॉग भी बेस्ट seo ब्लोग्स की लिस्ट में शामिल हो सके और वो तब होगा जब आप शुरू से ही seo के अनुसार ब्लॉग की हर एक पोस्ट लिखोगे आज की पोस्ट के जरिये मैं आपको ब्लॉगर के अन्दर पोस्ट केसे लिखी जाती है इसकी पूरी जानकारी दूंगा.

ब्लॉगर के अन्दर पोस्ट लिखने से पहले आप मेरी पोस्ट एडवांस्ड seo सेटिंग को पढकर अपने ब्लॉग की सेटिंग जरुर करे seo की फुल सेटिंग करने के बाद ही आप अपनी पोस्ट लिखे अगर आप पहले से ब्लॉगर पर मोजूद है तब भी आप seo की सेटिंग करे क्युकी अगर आपके ब्लॉग के अन्दर seo की सेटिंग नहीं हुई तो आपका ब्लॉग इन्टरनेट की दुनिया में सबसे पीछे चला जायेगा और गूगल आपके ब्लॉग को रीड नहीं कर पायेगा अगर गूगल आपके ब्लॉग को रीड नहीं करेगा तो आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक भी कम ही आएगा और ट्रेफिक कम आने का मतलब है आपका ब्लॉग किसी काम का नहीं.

ब्लॉगर के अन्दर पोस्ट करने का तरीका 

अक्सर मुझ से ये सवाल पूछे जाते है की ब्लॉगर के अन्दर पोस्ट किस तरह की जाती है तो आइये जानते है ब्लॉगर के अन्दर पोस्ट केसे करते है और उसे Best seo blogs के अनुसार केसे बनाते है अगर आप ब्लॉगर पर अपनी कोई पोस्ट लिखना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर को लॉग इन करना होगा उसके बाद लेफ्ट साईट में दिए गये बटन New Post पर क्लीक करना है.

bloger new post
bloger new post

न्यू पोस्ट पर क्लीक करते ही आपके सामने ऐसी विंडो खुल जायेगी जेसी आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रही है इसमें सबसे ऊपर की और है पोस्ट टाइटल आपको जो भी पोस्ट लिखनी है वो टाइटल आपको पोस्ट टाइटल वाले बॉक्स में लिखना होगा जेसे की मेरी इस पोस्ट का टाइटल है Best seo blogs में post लिखने की जानकारी ध्यान रहे आपका टाइटल ऐसा हो जिसे देखते ही कोई भी उस पर क्लीक करके आपकी पोस्ट को पढ़े और टाइटल के साथ आपकी पोस्ट में उस टाइटल से जुडी जानकरी भी हो.

टाइटल लिखने के बाद जो सबसे ज्यादा जरुरी है वो यह है की जो भी आपकी पोस्ट का टाइटल हो उसी टाइटल से जुड़ा आपकी पोस्ट का एड्र्स भी हो जेसे की मेरी इसी पोस्ट का एड्र्स है ब्लॉग पोस्ट के अन्दर आपको एड्र्स सेट करने के लिए राईट साईट में दिए गये ओप्संस permalink पर क्लीक करके अपनी पोस्ट के टाइटल से जुड़ा एड्र्स भी आपको इसमें सेट करना है.

Search-Description
Search-Description

permalink सेट करने के बाद ठीक इसके निचे आपको Search Description का ओप्संस मिलेगा इसमें आपको अपनी पोस्ट से जुडी वो जानकारी डालनी है जिसके द्वारा विजिटर आपके द्वारा दिए गये टोपिक को सर्च करके आपके ब्लॉग तक पहुच सके अगर आपके ब्लॉग के अन्दर Search Description का विकल्प नहीं है तो आप मेरी एडवांस्ड seo की पोस्ट को पढकर इस विकल्प को ला सकते है.

मेरे द्वारा बताई गयी इन सभी सेटिंग को करने के बाद आप अपनी पोस्ट लिखना शुरू करे. जो आप ऊपर चित्र में अपने ब्लॉग पोस्ट का बॉक्स देख रहे है इसमें आपको अपनी पोस्ट लिखनी शुरू करनी है पोस्ट लिखने से पहले आपको पोस्ट के अन्दर भी सबसे शुरू में अपनी पोस्ट के टाइटल को लिखना है पोस्ट बॉक्स के अन्दर टाइटल लिखने के बाद आप अपनी पोस्ट लिखना शुरू करे.

bloger new post heading
bloger new post heading

जो आपने अपनी पोस्ट के अन्दर पोस्ट टाइटल दिया है उसको आप सलेक्ट करके Heading वाले ओप्संस में बदल ले जेसा आपको ऊपर चित्र में दिखाया गया है.

blogger image
blogger insert image

Heading के ठीक निचे आपको एक इमेज लगानी है जो कि आपको insert image पर क्लीक करके लगानी होगी जेसा आपको ऊपर चित्र में दिखाया गया है एक बाद का ध्यान रहे आप अपनी पोस्ट के अन्दर जो भी इमेज लगाये वो आपकी खुद की बनाई हुई हो अगर आप गूगल से सर्च करके किसी इमेज को अपनी पोस्ट के साथ लगाते हो तो आपका गूगल Adsense अप्रूव होने में परेशानी आ सकती है तो आप मेरी सलाह माने तो अपनी हर पोस्ट में अपनी खुद की बनाई हुई इमेज को ही ऐड करे.

मैंने आपको वो एडवांस्ड सेटिंग बताई है जिसे करने के बाद आपके ब्लॉग की हर पोस्ट गूगल के टॉप पेज पर आ सकती है. आपकी ये पांचो सेटिंग आपकी हर पोस्ट में होनी चाहिए अगर आपकी ये सभी सेटिंग आपकी हर पोस्ट में है तो आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा विजिटर आयंगे और आपका गूगल Adsense अप्रूव होने के चांस बढ़ जायेंगे और साथ ही आपका ब्लॉग Best seo blogs की लिस्ट में शामिल हो सकता है.

ये सभी सेटिंग करने के बाद आप अपनी पोस्ट लिखे और जो भी आप पोस्ट लिखे वो कम से कम 600 वर्ड में होनी चाहिए आपकी पोस्ट में जितने ज्यादा से ज्यादा वर्ड होंगे उतना आपको फायदा होगा. ब्लॉगर के पोस्ट वाले बॉक्स में ऊपर की और आपको काफी सारे विकल्प मिलेंगे जिसके द्वारा आप अपनी पोस्ट को सुन्दर बना सकते हो जो भी आपको कलर पसंद हो कलर वाले ओप्संस पर क्लीक करके आप कलर सेट कर सकते हो अगर आप अपनी पोस्ट के साथ कोई लिंक देना चाहते हो तो पोस्ट वाले बॉक्स में आपको लिंक का ओप्संस भी मिलेगा उस पर क्लीक करके आप अपनी पोस्ट में कोई लिंक दे सकते हो.

अपनी पूरी पोस्ट लिखने के बाद आप पोस्ट टाइटल के ठीक आगे आपको Publish नाम का बटन दिखाई देगा आपको अपनी पोस्ट लिखने के बाद इसी पब्लिश बटन पर क्लीक करना है. पब्लिश बटन पर क्लीक करते ही आपकी पोस्ट आपके ब्लॉग पर पोस्ट हो जायेगी जिसे इंटरनेट में मोजूद लाखो करोड़ लोग देख सकते है.

अगर आपको अपने ब्लॉग को Best seo blogs की लिस्ट में शामिल करना है तो आप अपनी पोस्ट को पब्लिश करने के बाद उसका प्रचार भी करे अपनी पोस्ट का लिंक फेसबुक टिविटर और whatsapp पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी पोस्ट को पढ़ सके जितने ज्यादा विजिटर आपके ब्लॉग पर आयेंगे उतना आपको फायदा होगा.

उमीद है मेरी आज की पोस्ट Best seo blogs में post लिखने की जानकारी से आप भी अपने ब्लॉग को Best seo blogs में शामिल कर पाओगे.

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

8 COMMENTS

  1. very good information to digital marketing and seo. I an hoping to provide one thing again. I to find It really helpful it me. I learn digital marketing and seo ,smo to digital technology academy in jaipur.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments