Thursday, March 30, 2023
HomeWeb Series in HindiBhoot Wali Film Sabrina Web Series Story

Bhoot Wali Film Sabrina Web Series Story

क्या आप Best Bhoot Wali Film देखना चाहते है या फिर आप यह पता करना चाहते है की सबसे डरावनी Bhoot Wali Film कोन सी है, तो इसी भुत वाली फिल्म की पूरी जानकारी आपको मेरी आज की इस पोस्ट के माध्यम से मिलेगी. आज मैं आपको एक ऐसी ही भुत वाली फिल्म की कहानी बताने जा रहा हु, जिसे पढने के बाद आप उसे जरुर देखना चाहेंगे तो चलिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू करते है अपना आज का यह Article जिसका नाम है. Bhoot Wali Film Sabrina Web Series Story.

Bhoot Wali Film Sabrina Web Series Story
Bhoot Wali Film Sabrina Web Series Story

भूत एक ऐसा टोपिक है जिसके बारे में सोच कर ही हम से से बहुत से लोग जरुर डर जाते है. सबसे ज्यादा डर तो बच्चो को ही लगता है. लेकिन हम में से कुछ बड़े लोग भी ऐसे है जिन्हें अब भी भूतो से डर लगता है, डर लगने के बाद भी हम Bhoot wali film देखना पसंद करते है. क्युकी भूतो वाली फिल्मे हमे डराती भी बहुत है और उन फिल्म को देखकर हम लोगो को मजा भी बहुत आता है. अगर मैं बात करू पुराने जमाने की तो हमारे Bollywood में आपको ऐसी अनगिनत फिल्मे मिल जाएगी. जो भूतो जैसे टोपिक पर बनी है.

Bhoot Wali Film Sabrina Web Series Story

फिल्मो के अलावा जो सबसे पहला Horror Show फेमस हुवा था वो था Zee horror Show ये एक ऐसा Show था जो Start होते है अपनी Horror Music से ही हम लोगो को डरा देता था. पुराने जमाने का सबसे भयंकर शो तो जी horror शो ही था. उसके बाद काफी शो हम लोगो के बिच आ गए है.

और अगर मैं बात करू सबसे डरावनी फिल्म की तो Hollywood की Horror Movies सच में बहुत डरावनी होती है. इसके बारे में आप में से बहुत से लोग जरुर जानते होंगे. खेर अब जमाना बदल गया है. अब जमाना आ गया है Web Series का.

और वेब series की दुनिया में भी आपको Horror Web Series एक से बढ़कर एक मिल जाएगी. इन्ही वेब series की भीड़ में से आज मैं आप लोगो के सामने एक ऐसी ही बेहतरीन Web Series के बारे में बताने वाला हु जो आप सभी लोगो को जरुर पसंद आएगी.

क्युकी इसमें भूतो के साथ साथ Magic भी है. आज मैं आप लोगो के बिच जिस वेब series की स्टोरी बताने वाली हु वो वेब Series Netflix की है और उस Web Series का नाम है Sabrina.

Sabrina Horror Web Series Story

Sabrina एक बहुत ही प्यारी लड़की है जो कि आधी इन्सान और आदि विच है. Sabrina अपनी 2 आंटी और अपने भाई के साथ एक ऐसे घर में रहती है जिस घर के अन्दर मुर्दों की चाज पड़ताल होती है. सबरीना का पूरा परिवार एक विच परिवार है. सभी को जादू टोना आता है.

सबरीना के साथ साथ उसका परिवार भी एक से बढ़कर एक जादू टोना करता है. लेकिन जो सबरीना है वो बहुत अलग है उसे भूतो की दुनिया से ज्यादा इंसानों की दुनिया में मजा आता है. सबरीना एक कॉलेज में पड़ती है, सबरीना का एक boy friend भी है और उसके दोस्त भी है जिन्हें वो अपने से दूर नहीं करना चाहती.

लेकिन सबरीना की आंटी उन्हें मायावी शक्ति की अकेडमी में भेजना चाहती है. जहा जाकर वो कला जादू सिख सके,  लेकिन सबरीना उस अकेडमी में नहीं जाना चाहती. मायावी शक्ति की अकेडमी के अलावा एक शैतान की किताब भी है जिसके अन्दर सबरीना को अपने ह्स्ताक्झर करने है.

ऐसा करने से वो शैतान की दासी बन जाएगी. सबरीना को अपने जाल में फसाने के लिए एक चुडेल आती है. वो एक ऐसी चुडेल है जो किसी का भी रूप बना लेती है. चुडेल सबरीना की टीचर का रूप बना कर उसे अपने जाल में फसाती है, और अपने जाल में फसाने के लिए वो ऐसे ऐसे जादू करती है जिन्हें देखकर आपको सच में बहुत मजा आएगा.

इस Web Series के अन्दर आपको सपनो की डायन भी मिलेगी जो की सपनो में आकर किसी को भी अपने बस में कर लेती है. सबरीना को अपने जाल में फसाने के लिए 13 डायन भी आती है. जिनकी वजह से पूरा शहर डर जाता है क्युकी यह 13 डायन अपने साथ मोत के सोदागर को भी लाती है.

जो किसी भी अकेले इंसान को अपने साथ ले जाता है. यह Web Series सच में एक खतरनाक और मजेदार Web Series है. जो आपको डराएगी भी और आपको लास्ट तक अपने साथ जोड़ कर भी रखेगी. इस बेहतरीन Web Series के अब तक 3 पार्ट आ गये है और हर पर में आपको कम से कम 10 एपिसोड देखने को मिलेंगे. हर एपिसोड लगभग 1 घंटे का होगा.

अगर आप सच में एक Bhoot wali film की web Series देखना चाहते हो तो आपको Sabrina web series जरुर देखनी चाहिए. क्युकी यह मूवीज आपको डराएगी भी और आपको जादू की दुनिया का मजा भी पूरा देगी. अब बात आती है इस वेब series को डाउनलोड करने की तो आप इसे किसी भी Movies वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है. कुछ मूवीज Websites के लिंक मैंने अपनी इसी वेबसाइट पर दिए है जिन्हें आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो.

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments