Blogger Keyword Counter For Google Chrome

Hello Friends Welcome to My Latest Keyword Counter Article. अपने आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हु कि किस तरह आप अपने Google Chrome में कीवर्ड.

Jul 23, 2023 - 20:33
Jul 29, 2023 - 15:02
 0
Blogger Keyword Counter For Google Chrome
Blogger Keyword Counter For Google Chrome

Hello Friends Welcome to My Latest Keyword Counter Article. अपने आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हु कि किस तरह आप अपने Google Chrome में कीवर्ड काउंटर ऐड कर सकते हो. मेरे आज के इस आर्टिकल का टाइटल है Blogger Keyword Counter For Google Chrome.

Blogger Keyword Counter For Google Chrome

Keyword Counter Tool के बारे में जाने

सबसे पहले हम ये जानते है कि कीवर्ड Counter है क्या बला और हमे इसकी क्यों जरूरत है. वेसे तो कीवर्ड काउंटर एक तरह का SEO Tool होता है जिसके द्वारा हम अपने किसी आर्टिकल में मोजूद Keyword का पता लगाते है. कि हमारे आर्टिकल में किस कीवर्ड का इस्तेमाल कितनी बार किया गया है.

लेकिन यहाँ मैं आपको जिस कीवर्ड काउंटर के बारे में बताने वाला हु. वो Keyword Word से जुड़ा है. यानी आज मैं आपको एक ऐसे टूल के बारे में बताने वाला हु जो आपको बतायेगा की जो आपने वर्ड लिखे है वो कितने लिखे है.

Keyword Counter Tool बतायेगा Word की संख्या

यानी जो आपने वर्ड लिखे है उनकी संख्या कितनी है. वर्ड की संख्या का पता लगाना उन सभी लोगो के लिए बहुत जरुरी है जो ऑनलाइन ब्लॉग लिखते है. या फिर YouTube पर एक्टिव रहते है. आपको इतना तो मालूम ही होगा अगर आपको अपनी किसी पोस्ट को Google के सर्च बॉक्स के टॉप पेज में लाना है तो आपको कम से कम 600 वर्ड में अपना Article लिखना होता है.

आपका आर्टिकल जितना बड़ा होगा उतनी तेजी से गूगल के टॉप पेज पर आ सकता है. वेसे तो जब हम Wordpress पर कोई पोस्ट लिखते है तो उसके इनबिल्ट फीचर्स से हमे पता रहता है कि हमने कितने वर्ड अपनी पोस्ट में एड कर दिए है.

Free Blog बनाए यहाँ क्लीक करके 

लेकिन आप में से बहुत से लोग ऐसे भी है जिनका Blogger पर अपना ब्लॉग बना हुवा है. और वो ब्लॉगर के अन्दर अपनी पोस्ट लिखते है. Wordpress की तरह Blogger में कोई ऐसा फीचर्स नहीं होता जिसके द्वारा हमे पता लग सके कि हमने अपनी पोस्ट में कितने वर्ड लिख दिए है.

Keyword Counter Tool for Blogger

Blogger के अन्दर वर्ड की संख्या पता करने के लिए एक अलग से जुगाड़ किया जाता है. आज मैंने आपको उसी जुगाड़ यानी एक ऐसे टूल के बारे में बताने वाला हु. जिसका इस्तेमाल करके आप ब्लॉगर के अन्दर भी बहुत ही आराम से अपने द्वारा लिखे गये Word की संख्या का सही सही पता लगा सकते है.

Blooger के साथ साथ आप ऑनलाइन किसी भी जगह लिखे गये Word की सही सही संख्या का पता बहुत ही आराम से लगा सकते हो. जो मैं आपको टूल का लिंक देना वाला हु. यह एक तरह का प्लग इन है जो की Google क्रोम पर Work करता है.

चलिए अब आपका ज्यादा टाइम ना लेते हुवे सीधे आपको उस टूल का लिंक देता हु. जिसे इंस्टाल करके आप ऑनलाइन मोजूद लिखे गये वर्ड की संख्या का सही सही पता लगा सकते हो. आप यहाँ क्लीक करके उस Tool को इंस्टाल करे. ध्यान रहे यह टूल केवल Google Chrome पर ही वर्क करता है.

तो इसलिए आपके सिस्टम में Google Chrome इंस्टाल होना चाहिए. जब आप ऊपर दिए गये टूल को इंस्टाल कर लोगे तो आपको बस अपने द्वारा लिखे गये किसी भी प्लेटफार्म पर text को सलेक्ट करना है. Text सलेक्ट करने के बाद Right क्लीक करके Word Counter Plus पर क्लीक कर देना है. ऐसा करते ही आपके सामने उन सभी Word की संख्या लिखी आ जाएगी. तो आपने ऑनलाइन टाइप करी है.

लाखो रूपये कमाए यहाँ क्लीक करके 

मेरे द्वारा दिया जा रहा टूल उन सभी blogger के लिए बहुत काम का साबित होगा जो ब्लॉगर पर अपनी पोस्ट लिखते है. इस Keyword Counter के द्वारा आप बहुत ही आराम से ज्यादा से ज्यादा वर्ड में एक बेहतरीन पोस्ट लिख पाएंगे. तो इंजॉय करे मेरे आज के टूल के साथ.

आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में और भी काम की जानकारियों के साथ.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow