Thursday, November 30, 2023
HomeDJ Name MixingCreate DJ Name Song- अपने नाम का गाना बनाए

Create DJ Name Song- अपने नाम का गाना बनाए

Create DJ Name Song- अपने नाम का गाना बनाए : Hello Everyone Welcome To My Latest Create Dj Name Song Article. अपने आज के इस Article के द्वारा मैं आपको आपके Name का DJ सोंग बनाना सिखाऊंगा. मेरे आज के इस Article का टाइटल है. Create DJ Name Song- अपने नाम का गाना बनाए.

Create DJ Name Song
Create DJ Name Song

आप सभी ने मेरी पिछली पोस्ट पढ़ी ही होगी. अपनी पिछली पोस्ट में मैंने आपको बोला था कि मैं आपको बताऊंगा कि किस तरह एक DJ Song बनाया जाता है वो भी अपने नाम के साथ. DJ Name सोंग बनाना बहुत ही आसान है कोई भी इसे बना सकता है.

अपने फोन को बनाए Scanner यहाँ क्लीक करके 

मेरे बहुत से विजिटर ने मुझसे Dj Name सोंग बनाने के बारे में पूछा है. आज की पोस्ट के जरिये मैं आप सभी को DJ Name सोंग बनाना बताऊंगा. आप में से कोई भी बहुत ही आराम से DJ name सोंग बना सकता है. वो भी बिना किसी परेशानी के.

DJ Name Song बनाने के लिए क्या क्या चाहिए

अगर आप किसी सोंग के अन्दर अपना नाम सेट करना चाहते है यानी कि DJ Name सोंग बनाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक Software की जरूरत पड़ेगी. Software का नाम है Virtual DJ. जिसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है. इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद आप इसे अपने पीसी में इंस्टाल करे ले. इस सोफ्टवेयर के आलावा आपको एक और चीज की जरूरत पड़ेगी. वो है Text to Speech.

Domain Name बेच कर लाखो कमाए यहाँ क्लीक करके 

Text to Speech यानी जो भी आपको नाम चाहिए उसकी MP3 फाइल. Text to Speech के द्वारा आप अपने नाम को बहुत ही आराम से MP3 फाइल में डाउनलोड कर सकते है. Dj Song बनाने के लिए आप यहाँ क्लीक करके मेरा Article देखो. और अपना नाम Mp3 फाइल में डाउनलोड करो.

आपके दो काम हो गये है सोफ्टवेयर भी डाउनलोड हो गया है. और आपके नाम की MP3 फाइल भी डाउनलोड हो गयी अब बारी आती है आपके नाम को गाने के साथ मिक्स करने की.

Create DJ Name Song Step by Step In Hindi

चलिए अब देखते है गाने के साथ अपना Name कैसे Mix किया जाए. Virtual DJ नाम का सोफ्टवेयर जो आपने मेरे द्वारा दिए गये लिंक से डाउनलोड करके इनस्टॉल किया है आप उसे ओपन करे.

dj song with name
dj song with name

Software Open होने के बाद आप चित्र के अनुसार Left साईट दिए गये ओप्संस पर क्लीक करके उस गाने को और अपने नाम की फाइल को ओपन करे. जो आपको एक साथ मिक्स करनी है.

dj songs with name
dj songs with name

जब आपकी फाइल बिच के खाली बॉक्स में आ जाये तो आप song के ऊपर राईट क्लीक करके Load on Disk 1 पर क्लीक करे. इसके बाद ठीक इसी तरह अपने नाम की MP3 फाइल के ऊपर Right क्लीक करके Load on Disk 2 पर क्लीक कर दे. ऐसा करके ही आपकी दोनों Mp3 फाइल ऊपर दिए गये बॉक्स Disk 1 और Disk 2 में आ जाएगी.

dj song with name mix
dj song with name mix

आप चाहे तो सीधे फोल्डर से MP3 File को एक एक करके माउस से पकड कर drag करके भी इन दोनों Disk में ला सकते है. जब आपकी फाइल दोनों Disk में आ जाये तब आप चित्र के अनुसार Record बटन पर क्लीक करके Start Recording पर क्लीक करे.

Start Recoding पर क्लीक करने के बाद आप अपनी फाइल को किसी भी नाम से सेव कर दे.

फाइल सेव होने के बाद ऊपर दिए गये Disk 1 वाले ओप्संस में गाना प्ले करे. जब आपकी पसंद का गाना disk 1 में प्ले हो जाए. उसके बाद जहा भी आपको अपने गाने के बिच में अपना नाम Add करना है उस जगह बस आपको Disk 2 वाले ओप्संस को Play करना है.

Facebook के video डाउनलोड करे यहाँ क्लीक करके 

अपनी पसंद के गाने में जिस जिस जगह आपको अपना नाम Add करना है उस उस जगह बस Disk 2 वाले Name Song को प्ले करते रहे. बार बार प्ले करते रहने से आपका नाम आपकी पसंद के सोंग में add होता जाएगा. आपके द्वारा की गयी हर एक्टिविटी आपके पसंद के साथ Add होती जायेगी.

dj song with name stop recording
dj song with name stop recording

 जब आपकी पसंद का Song पूरा खत्म हो जाएगा उसके बाद आप चित्र के अनुसार Stop Recoding पर क्लीक करे. ऐसा करते ही आपका Song तेयार हो जाएगा आपके Name Song के साथ. इस तरह आप बहुत ही आराम से किसी भी Song के साथ अपना नाम जोड़ सकते हो.

DJ Name Song Video In Hindi

उम्मीद है ऊपर दिए गये तरीके से आपको Song के साथ नाम मिक्स करना आ गया होगा. अगर आपको ऊपर दिया गया तरीका समझ में नहीं आया हो तो आपके लिए एक विडियो भी तेयार किया गया है. जिसमे Step by step DJ Name Song बनाने की जानकारी हिंदी में दी गयी है.

आप यहाँ क्लीक करके उस विडियो को देख सकते है. जिसमे DJ Name सोंग बनाने के बारे में बताया गया है.

देखा आपने कितना आसान है अपने नाम का गाना बनाना. कोई भी अपने नाम का गाना बहुत ही आराम से बना सकता है. अगर आपको अपने नाम से गाना बनाने में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी आये तो आप मुझ से संपर्क कर सकते है. मैं आपकी पूरी हेल्प करूँगा सोंग बनवाने में.

अगर आपको मेरा आज का Create DJ Name Song वाला Article पसंद आया हो तो इस Article के लिंक को अपने facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस तरह के DJ Name सोंग बनाना सिख सके. मिलते है अगली पोस्ट में और भी नयी जानकारियों के साथ. मेरे सभी अपडेट पाने के लिए आप यहाँ क्लीक करके मेरे साथ Facebook और यहाँ क्लीक करके YouTube पर जुड़ सकते है.

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

16 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments