Credit Card Fraud Web Series ki Story मेरी आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को मिलने वाली है. अपनी आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को ऐसी वेब series की जानकारी देने वाला हु जो आप सभी लोगो को जरुर देखनी चाहिए. तो चलिए इस Hindi Web Series की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू करते है अपना आज का यह Article जिसका नाम है. Credit Card Fraud Jamtara Story in Hindi.

क्या आप किसी Credit Card या Debit Card Fraud के बारे में जानते है आप में से 75% लोग इसके बारे में जरुर जानते होंगे लेकिन 25% ऐसे भी है जो इसके बारे में नहीं जानते. और जो लोग इस फ्रॉड के बारे में नहीं जानते उन्ही को सबसे ज्यादा लुटा जाता है. यह एक नए जमाने का फ्रॉड है
जिसके माध्यम से आपके बैंक अकाउंट का पैसा उस बन्दे के पास पहुच जाता है जो बन्दा आपको फ़ोन करके अपने जाल में फसाता है. यानी की एक ऑनलाइन चोर आपको फ़ोन करता है और आपको अपने जाल में फसा कर आपके बैंक अकाउंट का सारा पैसा कुछ ही मिनटों में निकल लेता है.
Credit Card Fraud Jamtara Story in Hindi
आज से कुछ टाइम पहले चोर हमारे घर के अन्दर घुसकर चोरिया किया करते थे, लेकिन अब चुकी जमाना बदल गया है तो चोरो ने चोरिया करने का तरीका भी बदल दिया है. अब वो आपके घर चोरी करने नहीं आते बल्कि आपको फ़ोन करते है. और आप खुद ही उनके जाल में फस कर उन्हें वो पैसा दे देते है जो आपके बैंक अकाउंट में जमा होता है. आजकल यह Debit Card or Credit Card Fraud बहुत ज्यादा होने लगा है. लोग बिना सोचे समझे अपनी मेहनत का पैसा ऐसे ही लुटा रहे है.
अब चुकी ऐसे Fraud बहुत ज्यादा होने लग गये है तो इसी टोपिक को लेकर हम लोगो के बिच एक ऐसी Web Series आ चुकी है जिसमे दिखाया गया है की किस तरह कुछ लडके एक Jamtara गाव के अन्दर बेठे बेठे महीने के लाखो रूपये की कमाई करते है. और उन्हें कोई पकड भी नहीं पाता. इस Web Series का नाम Jamtara इसलिए रखा गया क्युकी सबसे पहले इसी गाव से लोगो के पास फ़ोन जाते थे. और उन्ही फोन के द्वारा कई लोगो को लाखो रूपये का चुना लगाया गया है.
मैं आपको जिस Jamtara Web Series ki Story बता रहा हु. यह वेब series Netflix पर हाल ही में लांच की गयी है. जो की कुछ ऐसे दोस्तों के इर्द गिर्द धूमती है लोग लोगो को फ़ोन करके उनसे पैसे लुटते है. और यह पैसा लाखो में होता है उस गाव की पुलिस उनका कुछ भी नहीं बिगड़ पाती क्युकी वो लोग कोई सबूत ही नहीं छोड़ते. जैसे जैसे यह Web Series आगे बढती है वेसे वेसे इस वेब series में नए नए मोड़ आते जाते है.
दोस्तों के बिच झगड़ा होता है और इसी के चलते सब अपने अपने तरीके से काम करते है, इन्ही के गाव में एक नेता भी होता है जो कुछ लडको को डरा धमका कर अपने साथ मिला लेता है. और फिर शुरू होते है लोगो को फसाने के अलग अलग तरीके. इस वेब series में मजा तब आता है जब पढ़ी लिखी लडकिया भी इस काम में लग जाती है. और साथ ही साथ गाव के और भी लड़के लडकियों को अपने साथ मिलाकर अपनी टीम को मजबूत करते है.
Jamtara Credit Card Fraud Web Series आप सभी को जरुर देखनी चाहिए. और साथ ही ऐसे लोगो को भी दिखानी चाहिए. जिन्हें ऐसे फ्रॉड के बारे में कम ज्ञान है. अब बात आती है कि आखिर इस Jamtara Web Series को कहा से देखा जाए या डाउनलोड किया जाय, तो मैं आपको बताना चाहूँगा अगर आपके पास Netflix का मंथली वाला प्लान है तो आप इसे Netflix पर देख सकते है, अगर आपके पास Netflix का प्लान नहीं है तो आप यहाँ क्लिक करके मेरा वो Article देखे. जिसमे मैंने उन वेबसाइट के बारे में बताया है जहा से आप अपनी पसंद की किसी भी Web Series को बहुत ही आराम से डाउनलोड कर सकते हो.
मुझे उम्मीद है मेरे आज के इस Credit Card Fraud Jamtara Story in Hindi Article के माध्यम से आपको इस Web Series की थोड़ी बहुत जानकारी प्राप्त हो गयी होगी. अगर मैंने आपको इस वेब series की पूरी स्टोरी बता दी तो शायद आपको इस वेब series में होने वाली घटनाओ के बारे में पता चल जाए. तो आप खुद ही इस वेब series को देखकर इंजॉय करिए. आज के लिए बस इतना ही आगे भी आप लोगो के लिए ईएसआई ही Story लाता रहूँगा. इन्तजार करिए मेरी आने वाली पोस्टो का.