Thursday, November 30, 2023
HomeTips and TricksDefaults YouTube Upload Settings करने की जानकारी

Defaults YouTube Upload Settings करने की जानकारी

Hello Friends आप सभी का स्वागत है मेरे आज के YouTube Upload Settings के Article में. जिसमे मैं आपको YouTube की Defaults Settings के बारे में बताऊंगा. कि आप किस तरह अपने YouTube Channel की सेटिंग कर सकते है. मेरे आज के इस Article का टाइटल है Defaults YouTube Upload Settings करने की जानकारी.

Defaults YouTube Upload Settings Karne ki Jaankari
Defaults YouTube Upload Settings Karne ki Jaankari

Defaults YouTube Upload Settings करने की जानकारी

जैसा की आप सभी जानते हो आज के Time में YouTube पैसा कमाने की वो मशीन है जिसका इस्तेमाल आज के समय में हर कोई कमा रहा है. यानी घर बैठे बैठे लाखो रूपये कमाया जा रहा है. YouTube से किस तरह लाखो रूपये कमाया जाता है. इस से जुड़े Article मैं आप लोगो के बिच पहले बी दे चूका हु. जिन्हें आप निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करके देख सकते है.

मेरे Article को पढ़कर आप में से बहुत से लोगो ने अपना YouTube Channel बना लिया होगा. और मेरे द्वारा बतायी गयी जानकारी के अनुसार आपने अपने TouTube चैनल की settings भी कर ली होगी. लेकिन जो पहले मैंने आपको YouTube की सेटिंग बताई थी. उसमे आपको हर बार video upload करने के बाद Setting मेनुवल करनी पड़ती थी. अपने आज की पोस्ट के द्वारा मैं आपको वो सेटिंग बताऊंगा. जिसे करने के बाद आपको हर बार अपने विडियो के अन्दर सेटिंग नहीं करनी पड़ेगी.

जब हम कोई विडियो अपलोड करते है तो उसकी मेनुवल सेटिंग करनी पड़ती है. लेकिन कभी कभी हम सेटिंग करना भूल जाते है. जिसकी वजह से हमे अपने द्वारा अपलोड किये गये विडियो पर पैसा नहीं मिल पाता. अगर विडियो की Setting डिफाल्ट सेट हो जाती है तो आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा. Video अपलोड करते ही सभी Setting अपने आप ही उन विडियो में सेट हो जाती है. जो आपके द्वारा अपलोड किये जाता है.

YouTube Upload Settings Step by Step

आइये चलिए अब आपको स्टेप बाय स्टेप YouTube चैनल की डिफाल्ट सेटिंग बताता हु कि आप किस तरह विडियो की सेटिंग कर सकते है. ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा इनकम अपने विडियो पर मिल सके.

YouTube Upload Settings करने के लिए सबसे पहले आप अपने YouTube चैनल को लॉग इन करे. उसके बाद  My Channel > Video Manager पर क्लीक करे. इसके बाद लेफ्ट साईट में दिए गये ओप्संस में से Channel > Upload Defaults पर क्लीक करे.

Defaults YouTube Upload Settings
Defaults YouTube Upload Settings

Upload Defaults पर क्लीक करते ही आपके सामने ऊपर दिए गये चित्र जैसे Settings खुलेगी. यह वो सेटिंग्स है जिसे करने के बाद आपकी सभी सेटिंग अपने आप ही सेट हो जाएगी. ऊपर दिए गये चित्र में जितने ओप्संस दिए गये है उनकी सेटिंग मैं आपको स्टेप बाय स्टेप निचे बताता हु.

  • Privacy : यहाँ आप अपने विडियो को Public, Private या Unlisted कर सकते है. वेसे यहाँ पर आपको Public को सलेक्ट करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा. क्युकी जब भी कोई आप विडियो अपलोड करते हो तो उसे आप Public जरुर करते हो.
  • Category : आप अपने YouTube Channel पर किस तरह के विडियो अपलोड करते हो. वो Category आपको इस ओप्संस में सलेक्ट करनी है.
  • License : इस वाले ओप्संस में आपको Standard YouTube License को सलेक्ट करना है.
  • Title : यहाँ आप अपने विडियो के लिए कोई टाइटल लिख सकते है. जैसे की आपके चेनल का Short Name.
  • Description : यहाँ आप अपने विडियो की सभी विडियो के लिए Description सेट कर सकते है आप चाहे तो यहाँ अपनी website का एड्र्स, अपने Facebook Page का लिंक, गूगल प्लस का लिंक किसी भी सोशल वेबसाइट का लिंक आप यहाँ लिख सकते है.
  • Tags : अपने विडियो से जुदा कोई भी 4 से 5 Tags आप यहाँ लिख सकते है.
  • Comments and ratings : यहाँ आप YouTube Video पर आने वाली Comment की सेटिंग कर सकते है.
  • Monetization : Monetization के बारे में आप जानते ही होंगे. इसी सेटिंग के द्वारा आपको YouTube से पैसा मिलता है. इस सेटिंग को ऑटोमेटिक ऑन करने के लिए Monetize with ads पर क्लीक कर दे.
  • Ad formats : यहाँ आप अपने विडियो के लिए Add सेट कर सकते है. इस ओप्संस में आपको Overlay in-video ads, Skippable video ads, Sponsored cards में इन तीनो ओप्संस को सलेक्ट करना है.
  • Ad breaks : अगर आपके द्वारा अपलोड विडियो काफी लम्बे होते है. और आप चाहते है उनके बिच बिच में Add दिखाई दे तो आपको Automatic mid-roll ads को सलेक्ट करना पड़ेगा.
  • Video Language : यहाँ आप अपने विडियो की Language को सलेक्ट करे.
  • Community contributions : इस बॉक्स को भी आप सलेक्ट कर दे. .
  • Caption Certification : यह उनलोगों के लिए है जो YouTube को अपने विडियो को Copyright के बारे में बताना चाहते है.
  • Suggest video impovements : यहाँ आप Show edit suggestions को सलेक्ट करे.
  • Video Location : अगर आप अपने विडियो के लिए Location सेट करना चाहते है. तो आप इस ओप्संस के द्वारा ऐसा कर सकते है.
  • Video statistics : इस ओप्संस में आपको Make video statistics on the watch page publicly visible वाले ओप्संस को सलेक्ट करना है.

ये सभी वो Advance सेटिंग है जो आपको अपने YouTube चेनल पर कर लेनी चाहिए. यह Defaults सेटिंग हर YouTube मेंबर के लिए बहुत जरुरी है. यह सेटिंग करने के बाद आप Free माइंड होकर YouTube पर विडियो अपलोड करे. और  हर महीने लाखो रूपये कमाए.

अपने मोबाइल को बनाए Scanner यहाँ क्लीक करके 

उम्मीद है मेरा आज का यह Article Defaults YouTube Upload Settings करने की जानकारी आपको अच्छा लगा होगा. मिलते है अगली पोस्ट में मेरे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहे मेरे साथ यहाँ क्लीक करके Facebook और यहाँ क्लीक करके YouTube पर.

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments