Friday, November 24, 2023
HomeMake Money Online2023 Me Domain Name Bechkar Lakho Kamaye

2023 Me Domain Name Bechkar Lakho Kamaye

2023 Me Domain Name Bechkar Lakho Kamaye : Hello Friends आप सभी का स्वागत है मेरे आज के इस Domain Name के आर्टिकल में जिसके द्वारा मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह Domain नाम बेच कर पैसा कमा सकते है. मैंने अपने आज के इस Article का टाइटल रखा है. Domain Name Bechkar Lakho Kamaye.

Domain Name Bechkar Lakho Kamaye
Domain Name Bechkar Lakho Kamaye

Domain Name Bechkar Lakho Kamaye

Internet के द्वारा रूपये कमाने के बहुत से साधन है. जिसके बारे में मैं आप लोगो के बिच पहले भी चर्चा कर चूका हु. Earn Money Online से जुडी बहुत सी पोस्ट मैं आप लोगो के बिच पहले भी दे चूका हु. अपनी सभी पोस्टो के लिंक में आपको निचे स्टेप बाय स्टेप देता हु.

Domain Name से कमाई कैसे करे

यह वो लिंक थे जिनमे मैंने आपको इन्टरनेट से पैसा किस तरह कमाया जाता है इसके बारे में जानकारी दी थी. इन्टरनेट पर ऐसे बहुत से साथन मोजूद है जिनके द्वारा आप Riyal Money कमा सकते हो. अपनी इस वेबसाइट के  जरिये मैं आपको हर उस रास्ते की जानकारी दूंगा. जहा से आपको सही माइने में लाखो रूपये कमाने के चांस मिलेंगे.

अपनी पिछली सभी पोस्ट में मैंने आपको Google के द्वारा, YouTube के द्वारा, Affiliate Marketing के द्वारा और Network Marketing के द्वारा कमाई करने की जानकारी दी है. मेरा आज का यह Article भी Affiliate Marketing से जुड़ा हुवा ही है. Affiliate Marketing एक ऐसा मार्किट है. जिसके द्वारा आपको कमीशन के रूप में पैसा मिलता है. आज के टाइम में बहुत से ब्लॉगर इसी के द्वारा कमाई कर रहे है.

Domain Name Affiliate को कैसे ज्वाइन करे

Domain Name के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे. आपको अपने बिजनस को इन्टरनेट पर पहचान देने के लिए डोमेन नेम का ही साहरा लेना पड़ता है. अपनी पहचान इन्टरनेट पर बनाने के लिए इस डोमेन की जरूरत सभी को पड़ती है. नए कस्टमर Domain Name खरीदने से पहले इसके ऑफर के बारे में गूगल पर जरुर सर्च करता है. ताकि कम से कम दाम में उसे Domain Name मिल सके.

अपने मोबाइल को बनाए Scanner यहाँ क्लीक करके 

बस आपको इन्ही नए कस्टमर को ध्यान में रखकर अपना एक अकाउंड बनाना है और कम से कम दाम में डोमेन देने का प्रचार करना है. प्रचार देने का मैं आपको एक Example दिखाता हु. आप यहाँ क्लीक करके मेरे ब्लॉग पर मेरी पोस्ट देखे. जिसमे मैंने 99 रूपये में Domain Name खरीदने की जानकारी दी है. मेरी इस पोस्ट के द्वारा लगभग 40 लोगो ने 99 रूपये में डोमेन खरीदा. एक डोमेन पर मुझे 30 रूपये का कमीशन मिला. यानी अपनी इस पोस्ट के द्वारा मैंने 1350 रूपये 2 दिन में कमा लिए.

Big Rock Domain Name बेचे और लाखो कमाए

मेरी तरह यह काम आप सभी कर सकते हो. कोई भारी काम नहीं है. इसे हर कोई कर सकता है बस थोड़ी सी मेहनत की जरूरत है. आपको बस एक अकाउंड बनाना है. अकाउंड बनाने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर हर हफ्ते कुछ कूपन कोड आयेंगे. इन्ही कूपन कोड का प्रचार करके, आप हर महीने लाखो रूपये कमा सकते है.

जो मैं आप लोगो को लिंक देने वाला हु यह Big Rock वेबसाइट का है. वेसे तो और भी बहुत सी साईट है जिनके डोमेन बेचकर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो. लेकिन मैं बिग रोक का ज्यादा इस्तेमाल करता हु. इसलिए पहले आपको इसी का लिंक दे रहा हु. आने वाले Time में आपको और भी साईट के लिंक दूंगा.

चलिए अब आपको वो लिंक देता हु. जिस पर क्लीक करके आप अपना अकाउंट बना सकते हो आप यहाँ क्लीक करके Big Rock Affiliate Marketing में अपना अकाउंट बनाए. अकाउंट बनाना बहुत आसान है. जैसे आप नार्मल अकाउंट बनाते हो ठीक उसी तरह इस साईट पर भी आपको अपना अकाउंट बनाना है.

अकाउंट बनाने के बाद आईडी लॉग इन करे. लॉग इन होने के बाद फ्रंट पेज पर ही आपको Affiliate लिंक मिलेगा जिसे शेयर करके आप हर महीने लाखो रूपये कमा सकते है. आपके द्वारा दिए गये लिंक से जो भी मेंबर Domain Name या कोई भी सर्विस जो बिग रॉक पर मोजूद है. उसे खरीदता है तो आपको कमीशन के रूप में अच्छा पैसा मिल जाता है. जितना ज्यादा आप इसके प्रोडक्ट का प्रचार करोगे उतना आपको फायदा होगा.

उम्मीद है मेरी आज की पोस्ट के द्वारा आप सभी को पता चल गया होगा कि आप किस तरह Domain Name बेच कर कमाई कर सकते है. मेरे द्वारा दिए गये लिंक से अगर आपको अकाउंट बनाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मुझे मेरे मोबाइल नंबर 7060830844 पर फोन करके मेरी हेल्प भी ले सकते है.

मैं आपकी पूरी हेल्प करूँगा अकाउंट बनवाने में. आगे भी आपके लिए ऐसे ही कमाने की जानकारी लाता रहूँगा. जुड़े रहे मेरे साथ यहाँ क्लीक करके Facebook और यहाँ क्लीक करके YouTube पर. मेरे सभी लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए.

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments