Thursday, March 30, 2023
HomeFree Android AppsDual WhatsApp के द्वारा मोबाइल में चलाये 2 Whatsapp

Dual WhatsApp के द्वारा मोबाइल में चलाये 2 Whatsapp

Dual WhatsApp के द्वारा मोबाइल में चलाये दो व्हात्सप्प

Dual Whatsapp
Dual Whatsapp

आप सभी का फिर से स्वागत है मेरे आज के इस आर्टिकल में जिसका टाइटल है Dual WhatsApp के द्वारा मोबाइल में चलाये दो Whatsapp. आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा आप किस तरह अपने एक मोबाइल में 2 whatsapp चला सकते है.

मोबाइल की दुनिया में जो सबसे ज्यादा पोपुलर एप्लीकेशन है उसका नाम है whatsapp जिसका इस्तेमाल आज के समय में अनगिनत लोग करते है छोटा हो या बडा हर किसी के मोबाइल में आपको व्हासप्प एप्लीकेशन डली हुई दिख जायेगी फेसबुक और व्हात्सप्प ऐसी बिमारी है.

जो आज के टाइम में सभी को लगी है सोते जागते उठते बैठते हर वक्त नजर इन पर आने वाले मैसेज पर ही लगी रहती है. सही भी है आज के समय की इस भाग दोड भरी जिन्दगी में इन्ही एप्लीकेशन के द्वारा अपनों के करीब रहा जा सकता है वेसे तो टाइम ही नहीं मिल पाता अपनों से भी बात करने का इन एप्लीकेशन के साहरे कम से कम एक दुसरे के हालचाल तो पता कर लेते है और एक दुसरे से बाते करके एक दुसरे के साथ जुड़े भी रहते है.

हॉलीवुड मूवी फ्री में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे.

भले ही Whatsapp एप्लीकेशन का आज के टाइम में हर कोई दीवाना हो लेकिन अक्सर एक बात को लेकर लोगो में थोड़ी बहुत नराजगी रहती है की वो अपने मोबाइल में एक साथ Dual WhatsApp नहीं चला सकते. आज के अपने इस आर्टिकल के द्वारा में ऐसे लोगो की समस्या दूर करने वाला हु जो लोग अपने एक मोबाइल में दो whatsapp चलाना चाहते है.

आज के समय में हर कोई स्मार्ट मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है और इस स्मार्ट मोबाइल फोन में 2 सिम भी लगे होते है एक तो हमारा पर्सनल सिम होता है जिसका इस्तेमाल हम अपने परिवार वालो के साथ और अपने दोस्तों के साथ करते है.

Dual WhatsApp के द्वारा मोबाइल में चलाये दो WhatsApp

और दूसरा सिम हम ऐसा रखते है जिसका इस्तेमाल हम उन लोगो के साथ करना पसंद करते है जो हमारे लिए अजनबी होते है या फिर हम दूसरा सिम अपना कोई बिजनेस चलाने के लिए इस्तेमाल करते है. यह जरुरी भी है अगर आप ऑनलाइन अपनी कोई वेबसाईट या ब्लॉग चलाते हो.

तो अपना पर्सनल नम्बर वेबसाइट पर डालना सही नहीं है इन्टरनेट पर मोजूद लाखो करोडो लोगो तक आपका पसर्नल नम्बर पहुचता है. पर्सनल नम्बर को लोगो से छुपाने के लिए ही हम दूसरा सिम इस्तेमाल करते है ताकि कुछ गलत होने पर अपने दुसरे नम्बर को बंद किया जा सके और अपना पर्सनल नम्बर युही चलता रहे.

अब जब एक मोबाइल में दो सिम मोजूद है तो हमारा मन भी करता है की इन दोनों सिम पर हमारा मनपसंद whatsapp भी चल जाए लेकिन जो whatsapp है वो केवल एक फोन में एक ही नम्बर पर एक्टिव होता है लेकिन क्या आप जानते हो.

आप अपने मोबाइल में एक साथ कई whatsapp चला सकते हो साथ ही कई फेसबुक भी चला सकते हो आज मैं आपको जो जानकारी देने वाला हु वो केवल एक मोबाइल में Dual WhatsApp चलाने की है आने वाले आर्टिकल में मैं आपको मल्टिपल whatsapp चलाने के बारे में बताऊंगा.

Dual WhatsApp अपने मोबाइल में चलाने के लिए हमे एक ऐसी एप्लीकेशन की जरूरत पडती है जो whatsapp की तरह ही होती है मैं जो आपको Dual WhatsApp चलाने के लिए एप्लीकेशन देने वाला हु एप्लीकेशन देने से पहले मैं आपको इसके फीचर्स के बारे में बता देता हु.

विडियो मिक्सिंग सिखने के लिए यहाँ क्लीक करे.

Dual WhatsApp के द्वारा मोबाइल में चलाये दो WhatsApp

मेरे द्वारा दी जा रही एप्लीकेशन ओरिजनल whatsapp से काफी लेटेस्ट है. इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने आप को ऑनलाइन रहते हुवे भी हाईड कर सकते हो ओरिजनल Whatsapp में हम लोग ऑनलाइन रहते हुवे अपने आप को हाईड नहीं कर सकते. हमारे व्हात्सप्प पर बहुत से ऐसे फोटो आते है.

जिसमे कोई मैसेज ऐड होता है अगर हम फोटो के अन्दर से उस मैसेज को कॉपी करना चाहे तो हम अपने ओरिजनल व्हात्सप्प में ऐसा नहीं कर सकते लेकिन जो मैं आपको एप्लीकेशन दे रहा हु उसमे आप यह काम बहुत ही आराम से कर सकते है. अगर आपने व्हात्सप्प पर कोई ग्रुप बना कर उसमे बहुत से लोगो को ऐड करा है और आप देखना चाहते हो कोन सा मेंबर ग्रुप में एक्टिव रहकर मैसेज करता है.

और कोन सा नहीं करता यह फीचर्स ओरिजनल व्हात्सप्प में मोजूद नहीं है लेकिन मेरे द्वारा दिए जा रहे व्हात्सप्प पर आप ग्रुप में मोजूद हर मेंबर पर नजर रख सकते हो जो मेंबर काफी टाइम से एक्टिव ना हो उसे हटा भी सकते हो.

Dual WhatsApp के द्वारा मोबाइल में चलाये दो Whatsapp

और भी बहुत से फीचर्स है मेरे द्वारा दिए जा रहे व्हात्सप्प एप्लीकेशन के अन्दर आप इसे खुद अपने मोबाइल में इंस्टाल करे और खुद ही देखे इसके फीचर्स डाउनलोड लिंक देने से पहले मैं आपको बताना चाहूँगा इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके ओर्जिनल व्हात्सप्प पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा ना ही आपको अपना ओरिजनल व्हात्सप्प हटाने की जरूरत है.

आपको जो मैं डाउनलोड का लिंक दे रहा हु उस पर क्लीक करके whatsapp डाउनलोड करे और अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके उस दुसरे नम्बर को ऐड करे जो आप चलाना चाहते हो बस इतना ही करना है आपको नम्बर ऐड होते ही आपके मोबाइल में Dual WhatsApp इंस्टाल हो जायेंगे.

तो चलिए आपका और ज्यादा टाइम ना लेते हुवे आपको सीधे डाउनलोड लिंक देता हु डाउनलोड लिंक में निचे बॉक्स के अन्दर दे रहा हु बॉक्स को अनलोक करने के लिए आपको फेसबुक लाइक बटन पर क्लीक करना होगा फेसबुक लाइक करते ही बॉक्स अनलोक हो जायेगा और आपको लेटेस्ट फीचर्स वाला व्हात्सप्प का लिंक मिल जाएगा.

आप यहाँ क्लीक करके उस whatsapp को डाउनलोड कर सकते है जिसके द्वारा आप अपने एक मोबाइल में दो whatsapp चला सकते है आप चाहे तो यहाँ क्लीक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते है. डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल में इसे इंस्टाल करे और दोनों सिम पर व्हात्सप्प चलाने का मजा ले

अगर आपको Dual WhatsApp डाउनलोड करने में या इसे चलाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मुझे मेरे मोबाइल नम्बर 7060830844 पर फोन करे मैं आपकी पूरी हेल्प करूँगा Dual WhatsApp चलाने में. मिलते है अगली पोस्ट में और भी बहुत सी जानकारियों के साथ. जुड़े रहे मेरे साथ फेसबुक और YouTube पर मेरे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए.

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

  1. Hello maYank ji mai abhi wp pr apni website bnai hai .mere paas theme ka ak option tha (pointpro)mere dost ke paas hai.jb ki mai aapka theme chahta hu kya hme mil skti hai ye theme..apni wp theme ka name jrur bataye.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments