Facebook Video Mobile Par Download Kare 2023 Me : Hello Friends आप सभी का स्वागत है मेरे इस Facebook Video के Article में. जिसके द्वारा मैं आपको Mobile से फेसबुक विडियो कैसे डाउनलोड करते है इसकी जानकारी दूंगा. मेरे आज के इस Article का टाइटल है. Facebook Video Mobile Par Download kare.

आज के इस Internet के यूग में हर कोई इन्टरनेट का इस्तेमाल करता है. इसी इन्टरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी Application है जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई हुई है. एक ऐसी ही Application का नाम है Facebook. फेसबुक के बारे में आज के समय में बच्चे बच्चे को पता है.
- Facebook Money के द्वारा पैसा कमाए यहाँ क्लीक करके
- इन्टरनेट से पैसा कमाने चाहते है तो यहाँ क्लीक करे
आज की इस भागदोड भरी जिन्दगी में लोग भले ही एक दुसरे सा न मिलते हो. एक दुसरे सा ना बात करते हो. लेकिन इस Networking की दुनिया के माध्यम से एक दुसरे के साथ जरुर जुड़े रहते है. अपनी हर फोटो, अपना हर Video, Facebook पर अपलोड करके उन सभी तक पहुचाते है जो उनके साथ जुड़े होते है.
Facebook Video Mobile se kaise Download Kare
Facebook का इस्तेमाल सबसे ज्यादा Mobile पर ही होता है. इसी Smart Mobile के द्वारा लोग Facebook का इस्तेमाल करके अपने सगे सम्बन्धी, अपने दोस्त, अपने रिश्तेदारों के साथ जुड़े रहते है. और अपने मोबाइल से ही तरह तरह के फोटो Facebook Video फेसबुक की Time Link पर अपलोड करते रहते है.
- WhatsApp Group Invite Link बनाने की जानकारी
- मात्र एक क्लीक करके WhatsApp Group में जुड़े यहाँ क्लीक करके
कभी कभी Facebook पर आने वाले Video हमे इतने अच्छे लगते है कि हमे उन्हें डाउनलोड करके अपने मोबाइल में Save रखना चाहते है. लेकिन जब हम Facebook Video को डाउनलोड करना चाहते है, तो उसमे कोई डाउनलोड का ओप्संस नहीं आता. डाउनलोड ओप्संस ना आने के कारण कोई भी चाह कर भी विडियो डाउनलोड नहीं कर पाता.
लेकिन शायद आपको मालूम ना हो आप बहुत ही आराम से अपने मोबाइल फोन से कोई भी Facebook Video डाउनलोड कर सकते हो. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना.
Facebook Video Mobile Par Download kare
Facebook से विडियो डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल में बस एक छोटी सी Application install करनी होगी. Application इंस्टाल करने के बाद आप Facebook Video को बहुत ही आराम से डाउनलोड कर सकते हो.
चलिए अब आपका ज्यादा टाइम ना लेते हुवे आपको उस Application का लिंक देता हु. आप यहाँ क्लीक करके सीधे Google Play से उस application को अपने मोबाइल में इंस्टाल करे. जिसके द्वारा आप Facebook का कोई भी विडियो आराम से डाउनलोड कर सकते हो.
Application इंस्टाल होने के बाद इसे ओपन करे और अपनी Facebook आईडी और Password डालकर अपना अकाउंड लॉग इन करे. लॉग इन होने के बाद अपनी Time Line में मोजूद किसी भी विडियो को ओपन करे. ओपन करने के बाद राईट साईट में दिए गये बटन पर क्लीक करे.
- Google से लाखो रूपये कमाने के लिए यहाँ क्लीक करे
- YouTube Video के द्वारा घर बैठे बैठे कमाए यहाँ क्लीक करके
क्लीक करने के बाद आपको download का ओप्संस दिखाई देगा. बस आपको डाउनलोड बटन पर क्लीक करना है. ऐसा करते ही आपका Facebook Video डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा. जो सीधे आपके मोबाइल की Phone मेमोरी में सेव होगा.
इस तरह आप किसी भी Facebook Video को बहुत ही आराम से डाउनलोड कर सकते है. चाहे वो विडियो कितना भी बडा क्यों ना हो. मात्र एक क्लीक से ही इस Application के द्वारा कोई भी विडियो बहुत ही आराम से डाउनलोड हो जायेगा.
अपने लिए Website या Blog बनवाए यहाँ क्लीक करके
देखा आपने कितना आसान है फेसबुक से video डाउनलोड करना. वेसे तो और भी बहुत सी Application है जिसके द्वारा आप विडियो डाउनलोड कर सकते हो. लेकिन जो मैंने आप लोगो के बिच Application दी है उसका इस्तेमाल लगभग 5 Million लोग कर रहे है. यह एक बेहतरीन Application है. जो की आपको भी पसंद आएगी. तो Enjoy करे मेरी आज की इस एप्लीकेशन के साथ.
उम्मीद है मेरी आज की यह पोस्ट Facebook Video Mobile Par Download Kare आपको पसंद आई होगी. मिलते है अगली पोस्ट में. और भी काम की जानकारियों के साथ. आप यहाँ क्लीक करके मेरे साथ Facebook पर और यहाँ क्लीक करके YouTube पर भी जुड़ सकते है.
Sir jo apne 99 rupees ka domain kridene ke bare men bataya hai kya wo wordpress hai kyu ki mujhe wordpress jaisa comment box lagana hai jaisa apne is site par lagaya hai.
WordPress जैसा कमेन्ट बॉक्स ब्लॉगर में नहीं लगता और डोमेन को आप कही भी इस्तेमाल कर सकते हो चाहे तो वर्डप्रेस पर और चाहे ब्लॉगर पर
Thanks for being on point and on taegrt!