Saturday, June 3, 2023
HomeSEO GuideFree Keyword Research Tool ki Jankari

Free Keyword Research Tool ki Jankari

Free Keyword Research Tool के बारे में आप में से बहुत से लोग जरुर गूगल पर Search करते होंगे. क्युकी इन Keyword Research Free Tool के माध्यम से हमे कुछ ऐसे कीवर्ड सर्च करने का मोका मिलता है जिसके माध्यम से हम ज्यादा से ज्यादा कमाई अपने ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है तो चलिए इस टूल की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू करते है अपना आज का यह Article जिसका नाम है. Free Keyword Research Tool ki Jankari.

Free Keyword Research Tool ki Jankari
Free Keyword Research Tool ki Jankari

आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनका अपना कोई Blog होगा या फिर WordPress पर उनकी कोई वेबसाइट होगी. और उनके ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से ही उनकी कमाई भी होती होगी, वेबसाइट और ब्लॉग के माध्यम से कुछ लोगो की कमाई अच्छी खासी होती है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर बहुत म्हणत करते है लेकिन चाहकर भी वो उस से उतनी कमाई नहीं कर पाते जितनी कमाई और लोगो की होती है.

Free keyword research tool ki jankari

Blog और Website के माध्यम से ज्यादा कमाई करने के लिए जरुरी है आप सही कीवर्ड पर काम करिए, क्युकी आपका Keyword High CPC वाला है तब ही आप उसके माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर सकते है. Low CPC Keyword आपको ज्यादा कमाई करने का मोका नहीं देते. सही Keyword के साथ साथ हमे उस कीवर्ड का search volume भी देखना होता है क्युकी आजकल competition बहुत ज्यादा हो गया है. हर कोई Internet se kmaayi करना चाहता है. तो ऐसे में जरुरी है हम सही कीवर्ड का इस्तेमाल करे.

What is Keyword

अब बात करते है आखिर यह Keyword होता क्या है. तो मैं आप सभी को बताना चाहूँगा Keyword हमारी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए ऐसे Impotent Word होते है जिंसकी वजह से Google जैसे Search इंजन को पता चलता है कि हमारी वेबसाइट पर या हमारे ब्लॉग पर किस तरह की जानकारी दी हुई है. इन्ही Keyword की वजह से हमारी Website पर ट्रेफिक आता है. आप अपने Keyword को जितनी अच्छी तरह से लिखोगे उसी तरह से आपकी वेबसाइट पर तेफिक आएगा और आपकी कमाई होगी.

Keyword Research Free Tool Link

वेसे तो आपको बहुत से ऐसे Free keyword research tool online मिल जायेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप एक High CPC Keyword को सर्च कर सकते है. आने वाले टाइम में मैं आप सभी को इन्ही टूल की जानकारी दूंगा. क्युकी एक ही पोस्ट के अन्दर मैं आपको सभी टूल की जानकारी नहीं दे पायूँगा. आज मैं आपको 2 ऐसी Website के बारे में बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आपको आपकी पसंद के यूनिक Keyword को Search कर सकते है. तो चलिए अब देखते है कि आखिर वो कोन से वेबसाइट है जिसके माध्यम से आपको कीवर्ड मिलेंगे.

Keyword keg नाम की यह वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको Keyword Find करने का मोका देती है इस वेबसाइट पर आप यहाँ क्लिक करके जा सकते हो हलाकि यह एक Paid वेबसाइट है लेकिन आप इसका इस्तेमाल Free में भी कर सकते हो. आपको अपने ब्लॉग में जो भी टोपिक लिखना है उस से जुड़ा Keyword आप इस वेबसाइट पर Search करिए यह वेबसाइट आपको Countries, languages, API volume, के साथ साथ CPC, comp, value, OnPage Difficulty, offpage difficulty, SEO Difficulty, CTR scope, keyword power, Trend के आधार पर आपके Keyword को Search करके देता है. में अक्सर इसी टूल का इस्तेमाल करता हु. तो आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते है.

Best google chrome VPN Extension ki Jankari

Google Keyword Planner एक ऐसा Free Keyword Research tool है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. इस Tool का इस्तेमाल सबसे ज्यादा इसलिए किया जाता है क्युकी यह Google का tool है और यह पूरी तरह से Free है. Google Keyword Planner को किस तरह इस्तेमाल किया जाता है इस से जुड़ा एक Article में अपने ब्लॉग पर दे चूका हु. जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो. अपने Article के माध्यम से मैंने Step by Step इस Tools को इस्तेमाल करने की जानकारी दी हुई है. तो आपको यह organic keyword research tool इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

मुझे उम्मीद है मेरा आज का यह Free keyword research tool ki jankari Article आप लोगो के लिए जरुर काम का साबित हुवा होगा आगे भी आप लोगो के लिए ऐसे ही Article लाता रहूँगा आप मेरे साथ इसी तरह जुड़े रहे और इन्तजार करिए मेरी आने वाली पोस्टो का.

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments