Friday, September 22, 2023
HomeFree Android AppsFree Scanner App Se Mobile Ko Banaye Scanner

Free Scanner App Se Mobile Ko Banaye Scanner

Hello Friends आप सभी का स्वागत है मेरे आज के इस Article में जिसमे मैं आपको बताऊंगा आप किस तरह Free Scanner App के द्वारा अपने Smart Mobile Phone को एक Scanner में बदल सकते है. मेरे आज के इस Article का टाइटल है Free Scanner App Se Mobile Ko Banaye Scanner.

Free Scanner App Se Mobile Ko Banaye Scanner
Free Scanner App Se Mobile Ko Banaye Scanner

Free Scanner App का इस्तेमाल क्यों करे.

कभी कभी हमे आचानक ही अपने किसी document को Scan करने की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में अगर हमारे पास कोई Scanner ना हो तो हमे बड़ी परेशानी का सामना करना पडता है. लेकिन क्या आप जानते हो एक छोटी सी एप्लीकेशन के द्वारा आप इस परेशानी का हल कर सकते हो.

अपने मोबाइल से करे video mixing यहाँ क्लीक करके 

वेसे तो मार्किट में बहुत से Scanner आते है जिनके द्वारा हम अपने किसी Document को इस्तेमाल करके अपने Computer में Save रख सकते है. लेकिन हर कोई Scanner नहीं खरीद पाता. अगर आपके पास काम ज्यादा है या आप कोई अपना बिजनेस करते है. जिसमे आपको बहुत से Document को Scan करने की जरूरत पड़ती है. तब तो एक स्कैनर लेना ठीक है. लेकिन अगर आपका कोई बिजनेस नहीं है. और बहुत कम स्कैनर की जरूरत पड़ती है. तो मेरी आज की पोस्ट आप लोगो के लिए ही है.

Free Scanner App Se Mobile Ko Banaye Scanner

क्या आप जानते हो जो आपके हाथ में यह Smart Mobile Phone है इसे आप एक Scanner में बदल सकते हो. शायद आप में से बहुत से लोगो को इस बारे ना मालूम हो. आज मैं आपको एक ऐसी ही Application के बारे में बताने वाला हु. जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फोन को scanner में बदल सकते हो.

वेसे तो आपको Google Play पर बहुत से Free Scanner App मिल जायेंगे. लेकिन जिस Application का लिंक मैं आपको दे रहा हु. यह एक बेहतरीन Application है जिसका इस्तेमाल 50 Million लोग कर रहे है. अब आपका ज्यादा टाइम ना लेते हुवे आपको उस एप्लीकेशन का लिंक देता हु.

Free Scanner App Download kare

अगर आप अपने मोबाइल फोन को एक Scanner में बदलना चाहते हो तो आप यहाँ क्लीक करके उस बेहतरीन Application को डाउनलोड कर सकते हो. जिसे डालने के बाद आपका Mobile Phone एक Scanner में बदल जायेगा.

डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल में इंस्टाल करे और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करे. आपका नंबर रजिस्टर होने के बाद आप इस Application का इस्तेमाल कर सकते है. इस्तेमाल करने के लिए Application को ओपन करे.

App ओपन होते ही आपके बेक केमरा ऑन हो जायेगा. आपको जो भी document स्कैन करना है. उसे केमरे के सामने रखे. और बिच में दिए गये बटन को दबाकर फोटो खिचे. बस आपको इतना ही करना है बाकी का काम यह Smart Application खुद बा खुद कर देगी.

अगर आपकी फोटो टेडी खिची है तो यह एप्लीकेशन उसे खुद ही सीधा कर देगी. अगर आपके द्वारा खिची गयी फोटो में थोडा अँधेरा आ गया है तो आप घबराए नहीं. यह Application Automatic आपके द्वारा खिची गयी फोटो की चमक बढ़ा देता है.

यह Application सच में बहुत स्मार्ट है इसमें आपको Auto, Original, Lighten, Magic Color, Gray Mode और B&W जैसे फीचर्स भी मिलते है. जिसके द्वारा आप खिची गयी फोटो को अलग अलग सेटिंग के हिसाब से सेट कर सकते हो.

अपने हिसाब से सेटिंग करने के बाद सबसे निचे राईट साईट में राईट के निशान पर क्लीक करे क्लिक करते ही आपके द्वारा खिची गयी फोटो सेव हो जाएगी. जिसे आप Email, WhatsApp या कही भी शेयर कर सकते है PDF फाइल के रूप में. आप चाहे तो खिची गयी फोटो की फाइल को JPEG के रूप में अपनी फोन मेमोरी में भी सेव कर सकते है.

Free Scanner App क्यों जरुरी है

आप सोच रहे होंगे जब मोबाइल के द्वारा फोटो ही खीचनी है तो इस एप्लीकेशन को क्यों डाले सीधे केमरे से फोटो खीच कर फोटो को सेव रख लेते है. आप सोचना बिलकुल ठीक है लेकिन जो मैंने आपको Application का लिंक दिया है इसके द्वारा खिची गयी फोटो ठीक उसी तरह Scan का रूप ले लेती है. जिस तरह आप एक नार्मल स्कैनर से किसी document को स्कैन करते हो.

आप एक बार अपने मोबाइल से नार्मल फोटो खीच कर देखना और फिर उसी फोटो को इस Free Scanner App के द्वारा खीच कर देखना. आपको दोनों फोटो में जमीन आसमान का अंतर मिलेगा. यह सच में स्कैनिंग के मामले में बेहतरीन application है. इसमें आपको और भी बहुत से फीचर्स मिलेंगे. आप चाहे तो इसका Pad वर्जन भी इस्तेमाल कर सकते हो.

तो इंजॉय करे मेरी आज की इस Free Scanner App के साथ. मिलते है अगली पोस्ट में जुड़े रहे मेरे साथ यहाँ क्लीक करके Facebook पर और यहाँ क्लीक करके YouTube पर.

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments