Gmail id create account

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट उन लोगो के लिए जो G mail पर अपनी ईमेल आईडी बनाना चाहते है बहुत से लोगो की मेरे पास मेल आती थी जो बस एक ही सवाल पूछते थे कि जीमेल पर आईडी किस तरह बनाई जाती है तो आइये शुरू करते है आज की पोस्ट की जिसका टाइटल है Gmail id create account step by step in Hindi
जीमेल पर अपनी आईडी बनाने से पहले जानते है आखिर हमे इसकी जरूरत क्यों है जेसा की आप सभी जानते हो आज का टाइम इन्टरनेट का टाइम है और इन्टरनेट के इस जमाने में अगर आपके पास अपनी खुद की ईमेल आईडी नहीं है तो आप इस इन्टरनेट की दुनिया में बहुत पीछे हो
ईमेल आईडी की जरूरत आपको आजकल सभी जगह पडती है चाहे आपको अपना पहचान पत्र बनवाना हो, चाहे आपको अपना आधार कार्ड बनवाना हो, चाहे आपको किसी बैंक में अपना अकाउंड खुलवाना हो या फिर आप किसी स्टॉक मार्किट में अपना अकाउंड खुलवाना चाहते हो सभी जगह एक ईमेल आईडी की जरूरत पडती है य
हाँ तक की अगर आप कोई स्मार्ट मोबाइल फोन भी लेना चाहते हो तो उसके लिए भी आपको एक ईमेल आईडी की सख्त जरूरत है. आज के टाइम में हर किसी के लिए एक ईमेल आईडी होना सबसे ज्यादा जरुरी है.
वेसे इमेल आईडी बनाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है लेकिन अक्सर देखा गया है जिन लोगो को ईमेल आईडी बनाना नहीं आता वो लोग अक्सर किसी से भी अपनी ईमेल आईडी बनवा लेते है ऐसा करना बिलकुल भी सही नहीं है ऐसा करने से आपकी आईडी और आपकी आईडी से जुडी पर्सनल जानकरी बिलकुल भी सेफ नहीं है
मेरी सलाह तो यह ही है की जब भी आपको या आपके किसी फेमली मेंबर की ईमेल आईडी बनानी पड़े तो आप इस काम को खुद ही करे किसी ऐसे अजनबी इंसान से ना करवाए जिसे आप जानते भी नहीं हो आज की पोस्ट के द्वारा में आपको Gmail id create account की जानकरी स्टेप बाय स्टेप हिंदी में दूंगा
मैं आज की पोस्ट के द्वारा जिस आईडी के बारे में जानकरी देने वाला हु वो जानकरी जीमेल आईडी की है अब आप यह सोच रहे होंगे की मेल आपको Gmail आईडी के बारे में ही क्यों बता रहा हु इंटरनेट की दुनिया में और भी बहुत सी कम्पनी है जो ईमेल आईडी बनाने की सुविधा देती है
तो मेल आपको बताना चाहूँगा इन्टरनेट की दुनिया में सबसे ज्यादा जो ईमेल आईडी चलती है वो gmail की ही ईमेल आईडी है आजकल जो भी स्मार्ट फोन आ रहे है उनके लिए भी gmail आईडी की ही जरूरत पडती है
Gmail id create account करने से पहले मैं आपको बताना चाहूँगा की आप अपनी इस gmail आईडी से क्या क्या कर सकते हो
- gmail आईडी का इस्तेमाल आप अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट में कर सकते हो
- इस आईडी का इस्तेमाल आप अपने आधार कार्ड, पेन कार्ड, आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि में कर सकते हो
- g mail आईडी का इस्तेमाल आप अपने स्मार्ट फोन में कर सकते हो
- इस जीमेल आईडी से आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हो
- इसी आईडी के द्वारा आप अपना you tube चैनल बना सकते हो
- इस आईडी का इस्तेमाल आप फेसबुक पेज बनाने में भी कर सकते हो
- अगर आपको इन्टरनेट की दुनिया से पैसा कमाना है तो वो काम भी आप इसी ईमेल आईडी के द्वारा कर सकते हो
मेरी जो लास्ट वाली लाइन है जिसमे मैंने बोला है की आप इस आईडी के द्वारा पैसा भी कम सकते हो यह मैंने इसलिए बोला है क्युकी आप सच में इन्टरनेट से पसा कम सकते हो बस आपके पास एक जीमेल आईडी होनी चाहिए अपनी इस वेबसाइट में आने वाले टाइम में मैं आपको इसी टोपिक पर पोस्ट करूँगा
जिसमे मैं आपको बताऊंगा की आप किस तरह बहुत ही आराम से इन्टरनेट से पैसा कम सकते हो यह मेरी वेबसाइट की शुरुवात है इसलिए में आपको स्टार्टिंग से सब कुछ स्टेप बाय स्टेप बता रहा हु ताकि जो मैं आगे पोस्ट लिखू वो आप सभी के काम आ सके और ये काम तब होगा जब आपके पास अपनी खुद की जीमेल आईडी होगी
जीमेल आईडी बनाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है आप बहुत ही आराम से जीमेल आईडी बना सकते हो अगर आप खुद अपनी जीमेल आईडी बनाओगे तो आपके खुद के अन्दर एक विस्वास जागेगा तब ही आप इंटरनेट की दुनिया में जीत हासिल कर सकते हो
तो आइये शुरू करते है Gmail id create account Step by Step in Hindi
अगर आप अपनी खुद की जीमेल आईडी बनाना चाहते हो तो आपको गमेल के होम पेज पर जाना होगा जिसके लिए आपको इस लिंक पर क्लीक करना होगा
होम पेज पर आने के बाद आपको निचे एक Create account कब्तन दिखाई देगा आपको उस पर क्लीक करना है या आप चाहे तो इस लिंक पर क्लीक करके भी आप Gmail id create account पेज पर जा सकते है
अब आपके सामने एक एज खुलेगा जिसमे आपको अपनी सभी जानकरी स्टेप बाय स्टेप भरनी है जेसे की आपका पूरा नाम, आपकी पसंद का वो यूजर नेक जो आपको अपनी जीमेल आईडी पर चाहिए जेसे की मेरा है fastgyan, यूजर नेम के निचे आपका पासवर्ड, आपकी डेट ऑफ़ बर्थ, आपका मोबाइल नम्बर, आपका देश ये सभी जानकरी सही सही भरने के बाद आपको सबसे निचे Next Step पर क्लीक करना है फिर एक कॉड आपके उस नम्बर पर आएगा जी नम्बर आपने जीमेल आईडी के फॉर्म में ऐड किया है वो कॉड डालने के बाद सबमिट पर क्लीक करते ही आपकी खुद की एक ईमेल आईडी बन जाएगी जिसका इस्तेमाल आप कही भी कर सकते है
जीमेल पर आईडी की तरह बनाई जाती है जिस से जुड़ा एक विडियो भी तैयार किया गया है जिसे आप यहाँ क्लीक करके मेरे you tube चैनल पर देख सकते हो इस विडियो में यह भी बताया गया है की आप किस तरह किसी को ईमेल कर सकते हो आप इस विडियो को देख कर बहुत ही आराम से अपनी खुद की जीमेल आईडी बना सकते हो
उम्मीद है मेरी आज की पोस्ट के द्वारा आपको Gmail id create account Step by Step करने का तरीका समझ आ गया होगा.
अगर आपको जीमेल आईडी बनाने में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी आये तो आप मुझ से Contact कर सकते हो मैं आप लोगो की सेवा के लिए शुबह 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक हाजिर हु आप निसंकोज होकर मेरी हेल्प ले सकते हो मुझे खुशी मिलेगी आप लोगो की हेल्प करके
[…] परेशानी होती थी मेरी पिछली पोस्ट को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है Create a Blog ब्लॉग बनाने की जानकरी हिंदी में […]
sir aapne aapki is fastgyan website par kaunsa template use kiya hai kripya mujhe is template ka naam btaiye
[…] आर्टिकल को पढकर अपना ब्लॉग और अपनी जीमेल आईडी बनाई है तो आप मेरी आज की पोस्ट को […]
very good
kya aek hi id ka upyog aek hi time mae do ya do aadhik mobile par kar sakte ta nahi .ans. hindi mae hi bheje.
हा कर सकते हो
I see your page is similar to my site. Do you allow guest posts?
I can write excellent articles for you. Let
me know if you are interested.
किस तरह के Article है आपके पास
I was looking for more information on Gmail and stumbled on fastgyan.com.
I just want to thank you for the information in this article.
I am also working on a gmail tutorial right now.