Google Advanced Protection 2023 ki Jankari

Welcome, My Latest Google Advanced Protection 2023 ki Jankari Article. आज का मेरा ये आर्टिकल Google Advanced Protection से जुड़ा है.

Mar 2, 2024 - 19:40
Mar 2, 2024 - 19:40
 0
Google Advanced Protection 2023 ki Jankari
Google Advanced Protection

Welcome, My Latest Google Advanced Protection 2023 ki Jankari Article. आज का मेरा ये आर्टिकल Google Advanced Protection से जुड़ा है जिसके माध्यम से मैं आप सभी को गूगल के उस Advanced Protection की जानकारी देने वाला हु. जिसका इस्तेमाल आप सभी को जरुर करना चाहिए.

Google Advanced Protection

जैसा कि आप सभी को मालूम ही है आजकल जमाना इन्टरनेट का हो गया है. हमारी जिंदगी इन्टरनेट के बिना कुछ भी नहीं है. हर टाइम हमारा मोबाइल हमारे हाथ में रहता है. और हम लोग इन्टरनेट के माध्यम से कोई न कोई जानकारी हासिल करते रहते है.

जानकारी प्राप्त करने के साथ साथ हम में से 90% लोग मेरी तरह इन्टरनेट के माध्यम से भी कमाई करते होंगे. अब हम लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से कमाई करने की ऐसी आदत पड गयी है कि हम लोगो ने ऑफलाइन के बारे में सोचना ही छोड़ दिया है.

Google Advanced Protection 2022 ki Jankari

और हमको ऑनलाइन रखने के लिए, हमारी पहचान लोगो तक पहुचाने के लिए जो सबसे ज्यादा मेन रोल होता है वो होता है हमारी Email id का. हमारा फ़ोन भी हमारी ईमेल आईडी के बिना नहीं चलता है. और अब हमारी जिंदगी में भी हमारी ईमेल आईडी एक अभिंग अंग बन चुकी है. अपनी एक ईमेल आईडी के द्वारा हम अपने अनगिनत अकाउंट बना देते है. अनगिनत वेबसाइट खोल देते है. चाहे हमारा फेसबुक हो या YouTube हो हर अकाउंट हमारी एक ही Gmail आईडी से खुल जाता है.

कैसा हो अगर आपकी Main Gmail आईडी हेकर द्वारा हैक कर ली जाये. और साथ ही साथ वो सभी अकाउंट भी हैक कर लिए जाये जो आपकी उस Gmail आईडी से जुड़े हो. तो आपकी जिंदगी में एक दम से सब कुछ खतम हो जायेगा. और आपका मन इतना उदास हो जायेगा. जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. हमारी सालो की मेहनत को एक पल में ही 0 कर दे तो हमारे लिए ये बहुत ही ज्यादा मायूस होने वाली बात है.

ये बात में आपको इसलिए बता रहा हु क्युकी मेरे साथ ऐसा हो गया है. अप्रैल के महीने में मेरी मेन आईडी को हैकर द्वारा Hack कर लिया गया था. और साथ ही साथ मेरी वेबसाइट और YouTube चेनल के साथ साथ मेरा Facebook अकाउंट भी हैकर द्वारा हैक कर लिया गया था. मेरे इस विडियो में आपको मेरे अकाउंट को हैक होने की पूरी जानकारी मिल जाएगी. और यकीन मानिये मेने अपनी जीमेल आईडी में गूगल के द्वारा दी गयी 2 step वेरिफिकेशन जैसी सर्विस को भी एक्टिवेट किया हुवा था. और एक स्ट्रोंग password मेरी आईडी में लगा था. उसके बाद भी मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया.

तो इसलिए आपो अपनी Email आईडी को 100% Safe रखने के लिए आपको Google Advanced Protection की जानकारी होनी चाहिए. गूगल हम सभी को अपनी Gmail आईडी को सेफ रखने के लिए Google Advanced Protection जैसी सर्विस देता है. ताकि हम अपने अकाउंट को और ज्यादा स्ट्रोंग बना कर सेफ रख सके.

Google Advanced Protection Kya Hai?

गूगल द्वारा दी गयी Google Advanced Protection सर्विस एक ऐसी सर्विस है. जिसका इस्तेमाल करके आप अपने अकाउंट को और भी ज्यादा Strong और सेफ कर सकते हो. किसी भी हैकर के लिए आसान नहीं होता गूगल एडवांस्ड प्रोटेक्शन इस्तेमाल करने वालो का अकाउंट हैक करना. गूगल एडवांस्ड प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करके आपकी जीमेल आयडी और भी ज्यादा सेफ हो जाती है.

Google Advanced Protection का इस्तेमाल करने के लिए आपको 2 Two Factor Authentication Security Key की जरूरत पड़ती है. इनमे से एक की USB वाली होती है और दूसरी Wifi or USB दोनों ही होती है. इन Security Key का इस्तेमाल करने के बाद आपका Account Password डालने के बाद केवल इन USB Security Key के द्वारा ही खुलेगा. इन Security Key के अन्दर आपको अपनी ऊँगली लगानी होती है उसी के बाद आपका अकाउंट Login होता है.

और अगर आप अपने मोबाइल से भी अपना Account Login करेंगे तब भी आपको WIFI Security Key के द्वारा ही अकाउंट लॉग इन करना पड़ेगा. वर्ना आपका अकाउंट login नहीं हो पायेगा. जब से मेरा अकाउंट हैक हुवा है तब से ही मैंने Google Advanced Protection का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

अगर आप भी Google Advanced Protection का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको सबसे पहले 2 Security Key को खरीदना होगा. पहली Security Key को आप यहाँ क्लिक करके खरीद सकते है. और दूसरी Wifi Security Key को आप यहाँ क्लिक करके खरीद सकते है. जब आपकी दोनों key आपके पास आ जाये तो आप यहाँ क्लिक करके Google Advanced Protection के अन्दर अपना अकाउंट बनाइए. और अपनी जीमेल आईडी हेकर की नजर से स्ट्रोंग तरीके से सेफ रखिये.

Google Advanced Protection Setup किस तरह किया जाता है. इसकी जानकारी आपको यहाँ क्लिक करके मिल जाएगी. अगर आपको गूगल एडवांस्ड प्रोटेक्शन को setup करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये.

Top 9 Digital Marketing Tools ki Jankari

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow