Google Input Tools Offline Download Kare

Google Input Tools offline download kare, google hindi tool download karne ki jankari, google hindi tool offline download karne ki jankari, google tools.

Dec 14, 2023 - 20:00
Dec 14, 2023 - 10:17
 0
Google Input Tools Offline Download Kare
Google Input Tools Offline Download Kare

Welcome to My Latest Google Input Tools Article. मेरा आज का यह Article उन सभी लोगो के लिए है। जो गूगल हिंदी इनपूट टूल को डाउनलोड करना चाहते है।  लेकिन उन्हें कही भी उसका लिंक नहीं मिल पा रहा है। आज की पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को गूगल हिंदी इनपुट टूल का लिंक देने वाला हु। ताकि आप सभी लोग गूगल इनपुट टूल्स को बहुत ही आराम से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सको। तो चलिए पूरी जानकारी के लिए शुरू करते है अपना आज का यह Article जिसका नाम है, Google Input Tools Offline Download Kare.

Google Input Tools Offline Download Kare

Google Input टूल्स के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। और आप में से बहुत से लोग इसका इस्तेमाल भी करते होंगे। Google का यह Input tool उन लोगो के लिए बहुत ही काम का है। जिन लोगो को Hindi लिखनी नहीं आती हिंदी के अलावा यह टूल और भी भाषाओ को स्पॉट करता है। ताकि आप अपनी पसंद की भाषा को बिना किसी परेशानी के लिख सको। मैं यह पोस्ट जो की मैं Hindi में लिख रहा हु, यह हिंदी लिखने के लिए में Google Hindi Input Tools का इस्तेमाल कर रहा हु। 

Google Input Tools Offline Download Kare

मेरी तरह बहुत से Wordpress यूजर Hindi लिखने के लिए Google के इसी टूल का इस्तेमाल करते है। Google input tool एक बेहतरीन टूल है। लेकिन क्या आपको मालूम है पिछले कुछ महीने पहले गूगल ने अपने इस टूल का लिंक अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। आप में से बहुत से लोगो को इस बारे में जरुर मालूम होगा। क्युकी अगर आपको इस Google Input tools की जरूरत है, तो आपने इस टूल की गूगल पर जरुर सर्च किया होगा। और यह टूल सर्च करने के बाद आप गूगल की ओफ्फिस्यल वेबसाइट पर भी गये होंगे। लेकिन आपको यह टूल Google की वेबसाइट पर नहीं मिला होगा। 

Google ने इस टूल का लिंक अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। गूगल ने ऐसा पता नहीं क्यों किया गूगल द्वारा लिंक हटाने पर बहुत से लोगो को इस टूल को सर्च करने में परेशानी हो रही है। तो उन्ही लोगो की परेशानी दू करने के लिए मैं आप लोगो के बिच यह Article लिख रहा हु। ताकि आप सभी लोग बहुत ही आराम से मेरे द्वारा दिए जा रहे लिंक से Google Input Tools download कर सको। 

Google Hindi Input Tool offline Download

जो मैं आपको लिंक देने वाला हु वो Google Hindi Input Tool है, क्युकी हिंदी हमारी मात्र भाषा है। और हमारे भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल इसी हिंदी टूल का किया जाता है। अगर आपको किसी और भाषा के टूल की जरूरत हो तो आप मुझे कमेंट के माध्यम से बताइए मैं आपको आपकी पसंद की भाषा का Google Input Tools देने की पूरी पूरी कोसिस करूँगा। 

चलिए अब आपका ज्यादा टाइम ना लेते हुवे सीधे Google Hindi Input का लिंक देता हु। जिसे आप गूगल पर सर्च कर कर के थक गये हो। जो मैं आपको लिंक दे रहा हु वो अपनी ही वेबसाइट का लिंक दे रहा हु। उसी के माध्यम से आप Google हिंदी इनपुट टूल को डाउनलोड कर सकते हो। आप यहाँ क्लिक करके मेरी वेबसाइट के उस आर्टिकल पर आये। जहा आर्टिकल में सबसे निचे Google हिंदी इनपुट टूल का लिंक दिया है। मेरे द्वारा दिए गये लिंक को आप डाउनलोड करिए. और बिना किसी परेशानी के इस टूल का इस्तेमाल करिए। 

इस Google Input Tools को कैसे डाउनलोड किया जाता है। इस से जुड़ा एक विडियो मैंने YouTube पर भी अपलोड किया है। जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो। मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा दिए गये लिंक से आप Google के इस बेहतरीन टूल को डाउनलोड कर पाएंगे। अगर आपको यह टूल डाउनलोड करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये, तो आप मुझे मेरे मोबाइल नम्बर 7060830844 पर फ़ोन करके मेरी हेल्प भी ले सकते हो। आज के लिए बस इतना ही मिलते है अपनी अगली पोस्ट में और भी नयी नयी जानकारियों के साथ। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow