Google Responsive Link Ads से ज्यादा पैसा कमाए.
आप सभी का स्वागत है मेरी आज की पोस्ट में. मेरी आज की पोस्ट भी Google AdSense से जुडी है. मेरी आज की पोस्ट के द्वारा आप अपने AdSense अकाउंड में और ज्यादा Money कमा पाओगे. तो चलिए शुरू करते है,अपना आज का Article. जिसका टाइटल है. Google Responsive Link Ads से ज्यादा पैसा कमाए.

ऐसे बहुत से लोग लोग है जिनका Google AdSense अप्रूव हुवा है. और उन लोगो ने गूगल के ऐड अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर लगाये हुवे भी है. लेकिन Google AdSense के मेंबर AdSense की कम कमाई से ज्यादा परेशान रहते है. क्युकी कम क्लीक की वजह से उन्हें कम इनकम हो पाती है.
लेकिन क्या आप जानते हो Google AdSense के अन्दर ऐसे बहुत से विकल्प होते है जिनका इस्तेमाल करके हम अपनी Google AdSense की इनकम को बढा सकते है. आज मैं आपको एक ऐसे भी विकल्प के बारे में बताने वाला हु. Google AdSense का यह विकल्प है Link Ads.
Google Link Ads Information.
गूगल लिंक एड AdSense का ऐसा Features है जिसके बारे में बहुत से मेंबर नहीं जानते. लिंक एड बना कर हम इसे अपने ब्लॉग की पोस्ट के बिच में एड कर सकते है. लिंक ऐड लगने के बाद पोस्ट के बिच में लिंक के रूप में एड दिखाई देने लगते है. जैसे कि आप मेरी इस साईट पर देख रहे है. इन लिंक पर क्लीक ज्यादा होते है. क्युकी यह अलग अलग केटगरी के हिसाब से लिंक दिखता है.
Blog से पैसा कमाने के लिए यहाँ क्लीक करे
ब्लॉग पर आने वाले विजिटर एड पर इतने क्लीक नहीं करते. जितने क्लिक इन लिंक एड पर किये जाते है. तो इस लिंक एड का इस्तेमाल आप भी अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर करे. और अपनी Google AdSense की इनकम को तेजी से बढ़ता हुवा देखे. लिंक एड यानी एक्स्ट्रा मनी.
Google Link Ads Kaise Banaye ?
तो चलिए अब Google AdSense पर लिंक एड बनाना सीखते है. लिंक एड बनाना बहुत ही आसान है. यह बिलकुल उसी तरह है जिस तरह आप Google AdSense पर Normal एड बनाते है. फिर भी मैं आपको बताता हु आप किस तरह लिंक एड बना सकते है.
लिंक एड बनाने के लिए सबसे पहले आप adsense.com पर जाए और सबसे ऊपर दिए गये ओप्संस My ads पर क्लीक करे.

इसके बाद Ad Size पर दिए गये ओप्संस Showing पर क्लीक करके Link Ads पर क्लिक करे. जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाया गया है. Link Ads पर क्लिक करते ही आपके सामने निचे Ad साइज़ के ओप्संस आ जायेंगे. अपनी पसंद का साइज़ सलेक्ट करे. और ठीक उसी तरह एड बना लीजिये. जिस तरह आप नार्मल ऐड बनाते है.
SnapDeal से लाखो रूपये कमाने के लिए यहाँ क्लीक करे.
अगर आपको नार्मल एड बनाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो आप यहाँ क्लीक करके मेरी पोस्ट पढ़कर भी ऐड बना सकते हो. जब आपका लिंक एड तेयार हो जाए. तो उसे अपने ब्लॉग की पोस्ट में और वेबसाइट में एड कर दे . ताकि आपको लिंक एड से ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके.
इस तरह आप बहुत ही आराम से Google Adsense में Link Ads बना सकते हो. अगर आपको एड बनाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मेरी हेल्प भी ले सकते हो. मैं आपकी पूरी हेल्प करूँगा एड बनाने में.
YouTube से पैसा कमाने के लिए यहाँ क्लीक करे.
मैं अपनी कई पोस्ट में Google AdSense के बारे में दे चूका हु. इसमें अभी और भी बहुत सी बाते है. जो की मुझे आपको बतानी है. ऐसी बहुत सी टिप्स और ट्रिक है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने गूगल AdSense में तेजी से इनकम पा सकते हो. गूगल AdSense के आर्टिकल मैं बिच बिच में आप लोगो के सामने लाता रहूँगा.
साथ ही आपको Google AdSense के अलावा और भी Money के विकल्पों के बारे में बताऊंगा. जल्दी ही आपके सामने और भी पोस्ट दूंगा. ताकि आप भी बहुत आराम से ऑनलाइन कमाई कर सको. तो इन्तजार करे मेरी आने वाली पोस्टो को. और जुड़े रहे यहाँ क्लीक करके मेरे साथ Facebook पर और यहाँ क्लीक करके YouTube पर मेरे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए.
Sir mere blog par google AdSense kaise add karu.
कोन सा ब्लॉग है आपका
मयंक जी मैं आपसे जानना चाहता हूँ की जब आपने Hinditechguru.com जो की पहले Mayankaircel.blogspot.com था उस पर जब आपने कस्टम डोमेन सेट किया था तो गूगल के सर्च इंजन से आपका ट्रैफिक कितने दिन बाद रिकवर हुआ था?
क्योंकि मेरा ब्लॉग http://www.hinglishpedia.blogspot.com और इस पर मैंने 5 सितम्बर 2016 को कस्टम डोमेन सेट किया और 8 सितम्बर 2016 से यानि की 3 बाद से ही मेरे ब्लॉग का ट्रैफिक 60 से 70 % तक नीचे गिर गया हैं.
गूगल कितने दिनों में पुराना ट्रैफिक वापिस भेजने लगता हैं… क्योंकि आपने अपने Computer Duniya पर कस्टम डोमेन सेट किया था शायद 2012 में तो क्या आपको भी उस वक़्त ट्रैफिक के कम होने की समस्या का सामना करना पड़ा था?
अगर हाँ तो कितने महीने या दिनों में गूगल ने आपको आपका पुराना ट्रैफिक वापिस कर दिया?
मैं बहुत परेशान हो गया हूँ जबसे कस्टम डोमेन सेट किया हैं. बहुत ज्यादा दुखी रहता हूँ… सोचता हूँ की यह मैंने क्या कर दिया? मैंने कस्टम डोमेन क्यों सेट किया?
लेकिन आपका एक्सपीरियंस मेरी इससे मदद करेगा.. .कृपया आप बताये की ब्लागस्पाट पर कस्टम डोमेन सेट करने के कितने दिनों बाद ट्रैफिक पहले के जैसे हो जाता हैं?
धन्यवाद….
मुझे कोई नुक्सान नहीं हुवा ना ही मेरा ट्रेफिक गिरा डोमेन लगाने के बाद. आप बस पोस्ट करते रहे और अपने ब्लॉग को लोगो के बिच शेयर करते रहे आपको अपना ट्रेफिक वापिस मिल जायेगा साथ ही नए लोग भी आपसे जुड़ेंगे.
nice post Sir Me apke hur post ko Aur Blogg ko follow karti hua ..kyu ki Aapke content 1 number hotehai thank you
Nice information keep it up
Great work!