Thursday, June 1, 2023
HomeChardham YatraHaridwar to Sonprayag Haridwar to Sonpryag ki Bus बुक करे

Haridwar to Sonprayag Haridwar to Sonpryag ki Bus बुक करे

Haridwar to Sonpryag ki Bus बुक करे. Haridwar to Kedarnath Bus Booking Online. अगर आप केदारनाथ धाम की यात्रा करना चाहते हो तो मेरा आज का ये आर्टिकल आप लोगो के लिए है. अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को हरिद्वार से सोनप्रयाग की बस बुकिंग करने की जानकारी देने वाला हु.

Haridwar to Sonpryag ki Bus Booking
Haridwar to Sonpryag ki Bus Booking

Haridwar to Sonpryag ki Bus Booking

जैसा की आप सभी को मालूम है चारधाम की यात्रा 22 अप्रैल से सुरु होने वाली है. और इस बार भी लाखो तीर्थ यात्री अपनी यात्रा पर आने वाले है. 2022 में एक नया ही रिकॉर्ड यात्रा के दोरान बना है. पिछले साल लाखो लोगो ने केदारनाथ धाम की यात्रा की है. और इस बार भी केदारनाथ धाम आने वालो की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है. क्युकी केदारनाथ धाम एक ऐसा धाम है जहा हर कोई आना चाहता है.

आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो केदारनाथ धाम की यात्रा करना चाहते है. लेकिन उनको समझ नहीं आ रहा कि केदारनाथ यात्रा कैसे की जाती है. तो देखिये मैं आप सभी को बताना चाहूँगा. केदारनाथ की यात्रा करने के लिए आपको सबसे पहले हरिद्वार ही आना पड़ेगा. हरिद्वार आने के बाद ही आपकी यात्रा शुरू होगी.

केदारनाथ यात्रा से जुडी पूरी जानकारी आपको यहाँ क्लिक करके भी मिल जाएगी. केदारनाथ की यात्रा करने के लिए आपको सबसे पहले Haridwar to Sonpryag जाना होता है. उसके बाद गोरीकुंड से आपकी पैदल यात्रा शुरू होती है. गोरीकुंड से केदारनाथ पैदल जाने में लगभग 8 से 9 घंटे लग जाते है. लेकिन केदारनाथ यात्रा करने के लिए आपको सबसे पहले Haridwar to Sonpryag जाना पड़ता है.

केदारनाथ धाम जाने के लिए आपको हरिद्वार से बस और कार दोनों ही तरह की सर्विस मिल जाती है. कुछ लोग कार के माध्यम से सोनप्रयाग जाना पसंद करते है. और बहुत से लोग Haridwar to Sonpryag ki Bus में बैठकर केदारनाथ धाम की यात्रा करते है. अगर मैं बात करू बीते सालो की तो हरिद्वार से सोनप्रयाग की बस हमे हरिद्वार से बहुत आराम से मिल जाती थी. लेकिन अब पूरी कहानी बदल चुकी है.

Kedarnath Yatra Hiking Product List

2023 में अगर आप केदारनाथ धाम आने का प्रोग्राम बना रहे हो. तो आपको पहले से ही बस की बुकिंग करनी पड़ेगी. क्युकी हरिद्वार आने पर आपको कोई भी बस खाली नहीं मिलने वाली है. जितने भी लोग अब केदारनाथ धाम आते है वो लोग ऑनलाइन ही बस की बुकिंग कर लेते है. इसलिए पहले से ही सभी बस ऑनलाइन फुल हो जाती है. उसके बाद जो लोग हरिद्वार आकर केदारनाथ की बस पकड़ना चाहते है उन्हें बस नहीं मिल पाती.

और जब हरिद्वार आने के बाद बस नहीं मिलती फिर लोग प्राइवेट टेक्सी से सोनप्रयाग जाते है. इसमें उनका पैसा और टाइम दोनों ही बर्बाद होता है. तो मैं आप सबसे ये ही बोलना चाहूँगा अगर आप अपनी केदारनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे है तो आप पहले से ही अपने लिए बस बुक करवा ले. अगर आप पहले से ही बस की बुकिंग नहीं करोगे तो आप लोगो को बहुत ज्यादा परेशानी होगी. केदारनाथ धाम की यात्रा करने पर.

Haridwar to Sonpryag ki Bus booking by call

Haridwar to Sonpryag ki Bus आप या तो ऑनलाइन बुक कर सकते है. या फिर आप चाहो तो मुझे 7060830844 पर कॉल करके भी अपने लिए बस बुक कर सकते हो. ऑनलाइन आपको टिकट थोडा महंगा पड़ता है. लेकिन अगर आप मेरे माध्यम से Haridwar to Sonpryag ki Bus का टिकैत बुक करोगे. तो मैं आपको ऑनलाइन से कम प्राइस में टिकट बुक करके दे दूंगा. मेरे द्वारा तिच्कत बुक करने पर आपको हर टिकट पर ऑनलाइन से ज्यादा बचत होगी.

केदारनाथ यात्रा के लिए हरिद्वार से सोनप्रयाग की बस पहले से ही बुक करने पर आप बहुत ही आराम से अपनी यात्रा कर पाएंगे. यात्रा के दिन आपको बस को लेकर किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी. बाकी अगर आपको सोनप्रयाग से बद्रीनाथ की बस बुक करनी हो, या बद्रीनाथ से हरिद्वार की बस बुक करनी हो तो आप मेरे द्वारा उन बस की बुकिंग भी कर सकते हो.

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments