Internet Download Manager Full Version Download
आप सभी का स्वागत है मेरे आज के इस आर्टिकल में जिसका टाइटल है Internet Download Manager Full Version Download.

आज का आर्टिकल उन सभी विजटर के लिए जिन्होंने मुझ से Internet Download Manager के फुल वर्जन का लिंक देने की मांग करी थी इन्टरनेट डाउनलोड मैनेजर एक बेहतरीन टूल है जिसके द्वारा आप इन्टरनेट पर मोजूद किसी भी फाइल को बहुत ही आराम से और बहुत तेजी के साथ डाउनलोड कर सकते हो.
लेटेस्ट हॉलीवुड मूवी डाउनलोड करे यहाँ क्लीक करके
जब हमे इन्टरनेट से कोई बड़ी फाइल डाउनलोड करनी होती है तो हम बाय डिफाल्ट उसी वेब ब्राउजर से उस फाइल को डाउनलोड करना शुरू कर देते है जिस वेब ब्राउजर का इस्तेमाल हम सर्फिंग के लिए करते है ऐसा काम वो ही लोग करते है.
जिन्हें मालूम ही नहीं होता कि इन्टरनेट पर ऐसे सोफ्टवेयर भी मोजूद है जिनके द्वारा हम बड़ी से बड़ी फाइल बहुत तेजी से डाउनलोड कर सकते है आज मैं आपको एक ऐसे ही सोफ्टवेयर का लिंक देने वाला हु जिसका इस्तेमाल आप इन्टरनेट पर मोजूद किसी भी फाइल को डाउनलोड करने में कर सकते है.
Internet Download Manager Full Version Download
आज मैं आपको जो सोफ्टवेयर देने वाला हु उसका इस्तेमाल इन्टरनेट की दुनिया में सबसे ज्यादा किया जाता है यह सोफ्टवेयर बड़ी से बड़ी फाइल को डाउनलोड करने में आपकी पूरी साहयता करता है बहुत से सोफ्टवेयर ऐसे होते है जो किसी कारण से डाउनलोड फेल होने पर डाउनलोड करी हुई फाइल को दुबारा से डाउनलोड करते है.
लेकिन मेरे द्वारा दिए जा रहे सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी खास बात यह है की अगर किसी कारण से आपकी डाउनलोड करी हुई फाइल बिच में ही रुक जाती है या डाउनलोड होते टाइम आपका सिस्टम बंद हो जाता है तो यह उसी फाइल को उस जगह से ही डाउनलोड करना शुरू करेगा जहा से आपकी फाइल रुकी थी.
मैं इसी सॉफ्टवेयर के द्वारा बड़ी से बड़ी फाइल डाउनलोड करता हु आपको इस सॉफ्टवेर की एक और खास बात बताना चाहूँगा यह आपके YouTube विडियो को डाउनलोड करने में भी आपकी साहयता करता है हालाकि इसके द्वारा सभी विडियो डाउनलोड नहीं किये जा सकते लेकिन कुछ हद तक यह स्पॉट कर देता है.
वेसे YouTube से विडियो डाउनलोड करने और भी बहुत से विकल्प है जिनके बारे में आपको अपने आने वाले आर्टिकल में बताऊंगा
किसने देखा आपका फोन जाने यहाँ क्लीक करके
मैं यह भी जानता हु आप में से बहुत से लोगो ने इन्टरनेट डाउनलोड मैनेजर का फुल वर्जन गूगल पर बहुत सर्च किया होगा लेकिन आप में से बहुत से लोगो ऐसे भी होंगे जो इन्टरनेट डाउनलोड मैनेजर को फुल वर्जन करने में कामयाब नहीं हो पाए होंगे.
क्युकी अक्सर गूगल पर सर्च करने के बाद हमारे सामने जो साईट आती है उन पर दिए गये लिंक काम नहीं कर पाते ऐसा अक्सर सभी के साथ होता है लेकिन आज मैं आपको इन्टरनेट डाउनलोड मैनेजर का जो डाउनलोड लिंक दे रहा हु वो 100% वर्क करता है में खुद इसी सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करता हु. इ
न्टरनेट डाउनलोड मैनेजर का लिंक आपको निचे मिलेगा डाउनलोड करने के लिए आपको फेसबुक लाइक बटन पर क्लीक करके इसे ओपन करना है.
अगर आप इन्टरनेट डाउनलोड मैनेजर का फुल वर्जन डाउनलोड करना चाहते है तो आपको यहाँ क्लीक करके इस बेहतरीन सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा (Not: दिए गये लिंक एक्सपायर हो गए है. आप मुझे WhatsApp करके इन software के लिंक प्राप्त कर सकते हो.) डाउनलोड करने के बाद आपके सामने एक ज़िप फाइल आएगी उस ज़िप फाइल को राईट क्लीक करके अनजिप करे.
अनजिप करने पर आपके सामने इन्टरनेट डाउनलोड मैनेजर का सेटअप आएगा उस पर राईट क्लीक करके रन करे और अपने सिस्टम में इंस्टाल करे. सॉफ्टवेयर इंस्टाल करने के बाद डाउनलोड करी हुई फाइल के अन्दर आपको एक क्रैक नाम का फोल्डर भी मिलेगा इसे ओपन करे और इसके अन्दर दी गयी फाइल को कॉपी करे. और सी ड्राइव में जाकर प्रोग्राम खोले वहा आपको इन्टरनेट डाउनलोड मैनेजर का फोल्डर दिखाई देगा उस फोल्डर के अन्दर कॉपी करी हुई फाइल पेस्ट कर दे
बस आपको इतना ही करना है फाइल पेस्ट करते ही आपका Internet Download Manager फुल वर्जन में बदल जाएगा और आप बिना किसी रुकावट के इस बेहतरीन सोफ्टवेयर का इस्तेमाल कर पाओगे उम्मीद है मेरे आज के इस आर्टिकल से आप इन्टरनेट डाउनलोड मैनेजर को फुल वर्जन करने में कामयाब हो गये होंगे.
अगर आपको Internet Download Manager को लेकर किसी भी तरह की कोई भी परेशानी आये तो आप सीधे मेरे मोबाइल नम्बर 7060830844 पर फोन करे मैं आप लोगो की पूरी हेल्प करूँगा. मिलते है अगली पोस्ट में जुड़े रहे मेरे साथ फेसबुक और YouTube पर लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए.
mast hai ji
Mayank Ji Namaskar,
mere paas ups nahi hain office mein, koi aisa software nahi hain jisse ki light jane par mere pc mein koi problem na ho koi driver ya koi aur samasya. jaisa ki light baar baar aane jane par hota hain
नमस्कार इन्दर सिंह जी एसा कोई सोफ्टवेयर मोजूद नहीं है जो ऐसा काम कर सके
Thanks for finally writing about >Internet Download Manager Full Version Download
– Fast Gyan <Liked it!