Thursday, March 30, 2023
HomeHD Hollywood Movies In HindiHindi Web SeriesJulie and the Phantoms Hindi Web Series ki Jankari

Julie and the Phantoms Hindi Web Series ki Jankari

Welcome to My Latest Julie and the Phantoms Hindi Web Series Review Article. अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी के बिच Netflix की Latest Horror Web Series के बारे में बताने वाला हु जो आप सभी लोगो को जरुर पसंद आएगी तो चलिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू करते है अपना आज का यह आर्टिकल जिसका नाम है. Julie and the Phantoms Hindi Web Series ki Jankari.

Julie and the Phantoms Hindi Web Series ki Jankari
Julie and the Phantoms Hindi Web Series ki Jankari

Web Series देखने का शोक तो आप सभी लोगो को जरुर होगा. जहा पहले लोग मूवीज देखना ज्यादा पसंद करते थे वाही अब लोगो को वेब सीरीज देखना ज्यादा अच्छा लगता है. वेब सीरीज देखने का अलग ही मजा आता है. बीते कुछ सालो में एक से बढ़कर एक वेब सीरीज हम लोगो के बिच लांच हो चुकी है. Hindi Web Series की लिस्ट भी अनगिनत हम लोगो के बिच मोजूद है. Indian web series के आलावा Hollywood ki Web Series भी Hindi भाषा में हम लोगो के बिच मोजूद है.

Julie and the Phantoms Hindi Web Series ki Jankari

हिंदी वेब सीरीज की बात करे तो सबसे ज्यादा netflix पर वेब सीरीज मोजूद है जो की हमारे भारत के साथ साथ और भी देश की वेब सीरीज हिंदी में देखने को मिल जाती है. नेट फ्लिक्स पर हर हफ्ते कोई ना कोई वेब सीरीज रिलीज होती है. जो कि देखने लायक होती है. hollywood की वेब series तो वेसे भी अलग अलग टोपिक पर बनाई जाती है.

तो इसलिए उन्हें देखने में भी मजा आता है. हाल ही में Netflix के अन्दर एक वेब सीरीज लांच की गयी है. जिसका नाम Julie and the Phantoms. इस वेब सीरीज को मैंने देखा है मुझे यह बहुत पसंद आई तो इसलिए आज में आपको इसकी स्टोरी के बारे में बता रहा हु.

Julie and the Phantoms एक Musical Horror Hindi Web Series है. हॉरर वेब सीरीज तो आपने बहुत देखी होगी जिसमे आपको डर भी जरुर लगा होगा. लेकिन यह एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमे आपको डर नहीं लगेगा बल्कि इस वेब सीरीज को देखने में पूरा मजा आएगा.

इस वेब सीरीज की कहानी शुरू होती है 4 दोस्तों से जिनका अपना म्यूजिक का बेंड होता है. कुछ घंटे के बाद उनका लाइव शो होना होता है. तो उसमे से 3 दोस्त कुछ खाने के लिए बहार आते है और वो तीनो दोस्त होड़ डॉग खाते है. और उसके खाते ही कहानी शुरू होती है एक Juli नाम की लडकी के परिवार से. जो की बहुत ही अजीब सी लडकी है. उसे म्यूजिक बहुत पसंद है और वो चाहकर भी अपने कॉलेज में म्यूजिक नहीं बजा पाती.

Latest Netflix Hindi Horror Web Series

अपने कॉलेज निराश होकर वो अपने घर आती है.जहा उसे उसके पिताजी उस जगह को साफ़ करने के लिए बोलते है जहा कभी उसकी मरी हुई मम्मी का म्यूजिक का स्टोर था. लडकी वहा जाती है और सफाई करना शुरू करी है. सफाई करते करते वो म्यूजिक on कर देती है.

जैसे ही म्यूजिक on होता है वेसे ही वहा वो तीनो लडके आ जाते है. जो होड़ डॉग खा रहे थे. असल में वो लडके मर चुके होते है और लड़की द्वारा म्यूजिक on करने के बाद वो उसी के सामने प्रकट हो जाते है. आचानक इन लडको को देखकर लडकी डर जाती है. और कमाल की बात यह है कि यह तीनो लडके केवल इसी लडकी को दिखाई देते है.

दुसरे लोगो को यह भुत तब दिखाई देता है. जब लडकी गाना गाती है. सच में यह एक कमाल की वेब सीरीज है जिसमे आपको बेहतरीन म्यूजिक के साथ साथ इन भूतो के कारनामे भी देखने को मिलेंगे. मैंने इस वेब सीरीज को पूरा देखा है तो मुझे इसकी पूरी स्टोरी पता है. अ

गर अप भी इस Hindi web series का पूरा मजा लेना चाहते है तो इसे आप Netflix पर देख सकते है. अगर आप इसे डाउनलोड करके देखना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके एक फॉर्म भरिये और उसमे इस वेब सीरीज का नाम लिख कर मेसेज भेजिए. 24 घंटे के अन्दर ही आपको इसका डाउनलोड लिंक प्राप्त हो जायेगा.

मुझे उम्मीद है मेरा आज का यह Julie and the Phantoms Hindi Web Series ki Jankari Article आप लोगो को जरुर पसंद आया होगा आगे भी आप लोगो के लिए ऐसे ही आर्टिकल लाता रहूँगा आप मेरे साथ इसी तरह जुड़े रहे और इन्तजार करिए मेरी आने वाली पोस्टो का.

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments