Friday, November 24, 2023
HomeLatest LIC Plan in Hindi2023 Latest LIC Micro Bachat Plan ki Jankari

2023 Latest LIC Micro Bachat Plan ki Jankari

2023 Latest LIC Micro Bachat Plan ki Jankari : Welcome to My Latest LIC Micro Bachat Plan Article. अपने आज के इस Article के माध्यम से में आप सभी के बिच एक New केटगरी शुरू कर रहा हु जो कि Life Insurance Plan के नाम से है जिसके माध्यम से में अप सभी को Life Insurance Plan की सभी जानकारी दूंगा.

ताकि आप सभी लोग अपने लिए एक बेहतरीन लाइफ Insurance Plan सलेक्ट कर सके तो चलिए अपने आज के इस पहले प्लान की जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू करते है अपना आज का यह Article जिसका नाम है. Latest LIC Micro Bachat Plan Ki Jankari.

Latest LIC Micro Bachat Plan ki Jankari
Latest LIC Micro Bachat Plan ki Jankari

वेसे तो LIC के बहुत से प्लान हम सभी लोगो के बिच मोजूद है लेकिन Lic सभी युजेर्स के लिए कुछ ना कुछ नया पला लाती रहती है ताकि हम लोगो को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले. एलआईसी माइक्रो बचत LIC के लेटेस्ट प्लान में से एक है एलआईसी माइक्रो बचत Plan एक आपको बचत के साथ साथ इन्सोरेंश भी प्रदान करता है.

इस LIC Micro Bachat Plan को इस तरह तेयार किया गया है कि अगर बिमा धारक को कुछ हो जाता है तो उसकी बिमा की राशी उसके परिवार को मिल जायेगी. इस बिमा के तहत आपको Loan भी बहुत ही आराम से मिल जाता है साथ ही इसमें आपको टेक्स में भी छुट मिल जाती है. यानी की बहुत से फीचर्स इस एलआईसी माइक्रो बचत Plan के साथ जोड़े गए है.

Latest LIC Micro Bachat Plan ki Jankari

चलिए अब थोडा इस LIC Micro Bachat Plan के फीचर्स को विस्तार से जान लेते है यानी की LIC Micro Bachat Plan Ke Benefit.

  • अगर पालिसी धारक की मत्यु पालिसी अवधि के दोरान होती है तो नॉमिनी को निम्नलिखित राशी मिलेगी.
  • एलआईसी माइक्रो बचत Plan पालिसी लेने के 5 वर्ष होने से पहले अगर पालिसी धारक की मत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को बिमा की राशी (Sum Assured)दे दी जाएगी.
  • एलआईसी माइक्रो बचत Plan पॉलिसी लेने के 5 वर्ष के बाद अगर पॉलिसी धारक की मत्यु होती है तो नॉमिनी को बिमा राशी के साथ Loyalty addition भी दी जाएगी.
  • Loyalty addition पॉलिसी में 5 साल पूरा होने के बाद ही लागु होगा इसलिए यदि पॉलिसी धारक की मत्यु 5 साल के अन्दर होती है तो नॉमिनी को Loyalty addition की रकम नहीं मिलेगी.
  • LIC Micro Bachat Plan पूरा होने के बाद आपको Maturity Amount + Sum Assured + Loyalty Addition यह सभी कुछ आपको मिलता है.

अब बात करते है इसके रिटर्न की वेसे तो आपको इस प्लान में कोई फिक्स रिटर्न नहीं मिलता लेकिन तब भी आपको 4% से 5% के आसपास रिटर्न बहुत ही आराम से मिल जाता है.

अब बात करते है की आखिर इस एलआईसी माइक्रो बचत Plan का प्रीमियर कितना है आपको हर महीने कितना पैसा इसमें जमा करना होगा. एलआईसी माइक्रो बचत Plan का प्रीमियर अलग अलग उम्र के हिसाब से अलग अलग है और इस एलआईसी माइक्रो बचत Plan के अन्दर आपको कम से कम 50000 रूपये का बिमा लेना ही पड़ेगा. जब आप LIC की यह पॉलिसी लोगो तब आपको इसकी सही क़िस्त की जानकारी मिल जाएगी.

अगर आप एलआईसी माइक्रो बचत Plan लेना चाहते है तो इसके लिए आप Online Apply कर सकते है अप्लाई करने के बाद आपके आसपास मोजूद LIC एजेंट आपके घर आकर आपके सभी डॉक्यूमेंट लेकर जायेंगा और आपका यह एलआईसी माइक्रो बचत Plan शुरू कर देंगे. अगर आप ऑनलाइन नहीं करना चाहते तो आप LIC Office जाकर या फिर किसी LIC एजेंट के पास जाकर इ LIC Micro Bachat Plan ले सकते है. इस प्लान की सभी जानकारी आपको यहाँ क्लिक करके PDF File के रूप में भी मिल जाएगी.

तो मुझे उम्मीद है मेरे आज के इस Latest LIC Micro Bachat Plan ki Jankari Article के माध्यम से आप सभी को एलआईसी माइक्रो बचत की जानकारी प्राप्त हो गयी होगी आगे भी आप लोगो के लिए ऐसे ही प्लान की जानकारी लाता रहूँगा आप मेरे साथ इसी तरह जुड़े रहे और इन्तजार करिए मेरी आने वाली पोस्टो का.

The Protector Series Hindi Me Jankari

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments