Thursday, November 30, 2023
Homeवेब होस्टिंगLow Price Fast Web Hosting ki Jankari

Low Price Fast Web Hosting ki Jankari

Welcome to My Latest Low Price Fast Web Hosting Article. क्या आप अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है. और वेबसाइट बनाने के लिए एक Best web hosting की तलाश कर रहे हो तो मैंने आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप सभी लोगो कि तलाश ख़त्म करने वाला हु. आज मैं आपको उस hosting के बारे में बताने वाला हु. जो की कम प्राइस की है और आपको स्पीड भी बहुत अच्छी देती है. तो चलिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू करते है अपना आज का ये आर्टिकल जिसका नाम है. Low Price Fast Web Hosting ki Jankari.

Low Price Fast Web Hosting ki Jankari
Low Price Fast Web Hosting ki Jankari

Web Hosting क्या है?

चलिए सबसे पहले जान लेते है कि आखिर web hosting क्या है. और हमको इसकी जरूरत क्यों पड़ती है. इसे हम एक Example के द्वारा समझते है. जब भी हमको कही अपना मकान बनाना होता है. यानी कि एह रहने कि जगह जिसे हम अपना घर बोलते है. मकान बनाने के लिए हमको हमको एक जमीन चाहिए होती है जिस पर अपना एक कमरा बना कर उसमे रह सके. और उसमे हम अपना बिजनेश कर सके.

Low Price Fast Web Hosting ki Jankari

या फिर हम लोग कही दूसरी जगह अपना व्यपार करना चाहते है और उसके लिए हम एक दुकान को किराये पर लेते है. दुकान को किराये पर लेने के बाद हम लोग अपना व्यपार शुरू कर देते है. ठीक उसी तरह Hosting भी है अगर आपको ऑनलाइन अपने बिजनेस के लिए, अपनी जानकारी लोगो के बिच शेयर करने के लिए एक वेबसाइट बनानी है. तो आपको एक Fast Web Hosting की जरूरत पड़ती है.

hosting वो किराये की दूकान है जिस पर आप अपनी मर्जी से कुछ भी रख सकते है और उसको लोगो के बिच पंहुचा सकते है. आजकल जमाना वेसे भी ऑनलाइन का है. तो हर कोई ऑनलाइन ही बिजनेस करना पसंद करता है. ये एक ऐसा प्लेटफोर्म है जहा आप बहुत ही कम समय में करोडो लोगो के बिच अपनी खुद की पहचान बना लेते हो.

Domain Name क्या है?

केवल Fast Web Hosting लेने मात्र से ही आपका बिजनेस लोगो तक नहीं पहुचेगा. इन्टरनेट पर अपने बिजनेस कि पहचान बनाने के लिए आप लोगो को एक नाम की जरूरत पड़ती है. जिस तरह आपके घर में सब आपको आपके नाम से जानते है. ठीक उसी तरह इन्टरनेट पर भी एक नाम की जरूरत पड़ती है जिसे Domain Name बोला जाता है. यानी आपकी वेबसाइट का URL. जब भी किसी को आपके बिजनेस के बारे में बताना होगा तो केवल आपको अपनी वेबसाइट का डोमेन नेम बताना होगा. उसी नाम से लोग आप तक पहुचेंगे.

Fast Web Hosting क्यों ले?

अब आपके मन में सवाल आया रहा होगा की हम Fast Web Hosting क्यों ले? तो चलिए मैं आपको इसका जवाब देता हु. जब आप अपनी वेबसाइट बनाते है और उस पर अपना डाटा अपलोड करते है, तो कुछ टाइम तक तो आपकी वेबसाइट ठीक से वर्क करती है. लेकिन जैसे जैसे समय बीतता है. आपका डाटा बढता है. आपकी वेबसाइट का ट्रेफिक बढता है तो आपकी वेबसाइट को खुलने में काफी टाइम लगने लगता है.

वेबसाइट कि स्पीड कम होने से सबसे बड़ा नुकशान विजिटर का होता है और उस से भी बड़ा नुकशान आपकी वेबसाइट कि रैंक गिरने का भी होता है. अगर आपकी वेबसाइट ओपन होने में बहुत ज्यादा टाइम लगाएगी तो इसमें आपकी वेबसाइट की रैंक गिर जाती है. जिसकी वजह से ट्रेफिक भी कम हो जाता है. और अक्सर हमारी वेबसाइट की स्पीड उस होस्टिंग के सर्वर कि वजह से डाउन होती है. जिसके द्वारा हमने अपनी वेबसाइट बनाई है.

Fast Web Hosting कहाँ से ले?

Fast Web Hosting में सबसे बड़ा नाम Cloud Hosting का ही आता है. जितनी भी बड़ी बड़ी वेबसाइट है सब क्लाउड होस्टिंग का ही इस्लतेमाल करते है.  यह बहुत ज्यादा महंगी होती है. तो इसे हर कोई नहीं ले सकता हम जैसे यूजर अक्सर शेयर्ड होस्टिंग का ही इस्तेमाल करते है. बहुत सी कम्पनियों से आपको शेयर होस्टिंग मिल जाएगी. लेकिन अक्सर उनके सर्वर बहुत ज्यादा स्लो होते है जिसकी वजह से हमारी वेबसाइट की स्पीड भी कम हो जाती है.

तो हम ऐसी किस कम्पनी से वेब होस्टिंग ले जो कि एक Fast Web Hosting हो और हमको उसमे सप्पोर्ट भी अच्छा मिले ताकि हमे किसी भी तरह कोई कोई परेशानी आये तो हमको तुरंत ही हेल्प मिल सके. तो आज मैं आपको एक असी ही वेब होस्टिंग का लिंक दे रहा हु जिसका इस्तेमाल मैं खुद करता हु. और इस होस्टिंग को लेने के बाद मेरी वेबसाइट कि स्पीड में भी बहुत ज्यादा फर्क पड़ा है.

चलिए पहले मैं आपको बता देता हु मेरे द्वारा दिए जा रहे होस्टिंग कम्पनी में आपको क्या क्या फीचर्स मिलते है.

  • 100 Websites
  • 100 GB SSD Storage
  • Free Email  
  • Free SSL (₹855 value)  
  • Free Domain (₹659 value)  
  • Unlimited Bandwidth  
  • Managed WordPress  
  • 30 Days Money Back Guarantee  
  • Unlimited Databases
  • GIT Access  
  • SSH Access  
  • Weekly Backups
  • Free CDN
  • Cloudflare Protected Nameservers  
  • 24/7/365 Support  
  • 99.9% Uptime Guarantee  
  • DNS Management  
  • Access Manager  
  • 100 Subdomains  
  • Unlimited FTP Account  
  • Unlimited Cronjobs  

ये सारे फीचर्स आपको उस होस्टिंग में मिलने वाले है जिसे आप यहाँ क्लिक करके खरीद सकते हो. इस होस्टिंग को लेने के बाद आपको किसी भी तरह की एक्स्ट्रा सेर्विएस को लेने की जरूरत नहीं है. इसके साथ आपको 850 वाला फ्री डोमेन भी मिल जाता है. और Lifetime SSL भी मिल जाता है. जिसकी एक साल कि कीमत 900 रूपये के आसपास है. और इस होस्टिंग की सबसे बड़ी खासियत ये है कि अगर आपको इसकी होस्टिंग पसंद नहीं आती तो आपको 30 दिन के अन्दर होस्टिंग का पूरा पैसा रिफंड हो जाता है.

तो अगर आप एक नयी वेबसाइट बनाने कि सोच रहे है तो अभी यहाँ क्लिक करके बहुत ही Low Price Fast Web Hosting खरीदिये. और अपने बिजनेस को उन करोडो लोगो तक पहुचाइए. जिसके माध्यम से आपके बिजनेस को भी फायदा होगा. और आपकी सर्विस से लोगो को भी फायदा होगा.

Windows 11 ISo file Download karne ki Jankari

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments