Friday, September 22, 2023
HomeMake Money OnlineMake Money Online 2023 on SnapDeal

Make Money Online 2023 on SnapDeal

Make Money Online on Snap Deal

Make Money Online : आप सभी का स्वागत है मेरी आज की पोस्ट में जिसका टाइटल है Make Money Online on Snap Deal आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा आप किस तरह बहुत ही आराम से Snap Deal के द्वारा पैसा कमा सकते हो.

Make Money Online on SnapDeal
Make Money Online on SnapDeal

अक्सर मुझ से पूछा जाता है की मयंक सर इन्टरनेट से पैसा कमाया जा सकता है क्या ? और मेरा जवाब हां में ही होता है क्युकी मैं खुद इन्टरनेट से पैसा कमा रहा हु इन्टरनेट से पैसा कमाना बहुत ही आसान है लेकिन जैसा की आप जानते ही हो बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता कुछ पाने के लिए मेहनत तो करनी ही पड़ती है.

तो अगर आपके अन्दर भी पैसा कमाने का जूनून है और आप मेहनत करने से पीछे नहीं हटते तो आज की पोस्ट आप लोगो के लिए ही है. अपने आज के इस आर्टिकल के जरिये मैं आपको बताऊंगा की किस तरह आप इन्टरनेट के द्वारा पैसा कमा सकते हो और आपको में प्रूफ भी दिखाऊंगा जिसमे मैंने खुद 1 मिनट के अन्दर 1000 रूपये इन्टरनेट से कमाए है तो आइये शुरू करते है आज की पोस्ट.

YouTube के जरिये पैसा कमाना चाहते हो तो यहाँ क्लीक करे

Make Money Online : इन्टरनेट पर बहुत से ऐसे साथन है जिनके द्वारा आप बहुत ही आराम से पैसा कमा सकते हो इन्टरनेट पैसा कमाने का बहुत ही बेहतरीन विकल्प है अगर आप गूगल पर सर्च करोगे तो आपको लाखो करोडो ऐसे लिंक मिल जायेंगे जो आपको पैसा कमाने का लालच देते है.

अक्सर लोग गूगल पर सर्च करके पैसा कमाने के लिए ऐसी जगह अपना पैसा दे देते है जो उन्हें काम करने के बाद भी वापिस नहीं मिलता. मेरे पास अक्सर ऐसे बहुत से लोगो की मेल और फोन आते है जो मुझ से यह ही बोलते है कि हमने इन्टरनेट पर मोजूद एक साईट में पैसा देकर काम लिया था लेकिन काम पूरा होने के बाद उनका कोई रिप्लाय नहीं आ रहा.

Make Money Online : इन्टरनेट पर अधिकतर फ्रोड साईट ज्यादा मिलती है मेरे ख्याल से बहुत से लोगो को इस बात की जानकारी नहीं है की इन्टरनेट पर मोजूद ऐसी बहुत सी वेबसाईट भी मोजूद है जो हमे खुद ऑफर करती है उनके साथ जुड़ कर काम करने के लिए मैं अपनी आने वाली पोस्ट में उन सभी कम्पनियों की स्टेप बाय स्टेप जानकारी दूंगा और साथ ही प्रूफ भी दूंगा ताकि आपको विश्वास हो जाए कि इन्टरनेट से पैसा कमाया जा सकता है.

Make Money Online on Snap Deal

इन्टरनेट पर पैसा कमाने के बहुत से विकल्प मोजूद है मैं आपको आज जो विकल्प बताने वाला हु उसके द्वारा आप बहुत ही आराम से पैसा कम सकते हो लेकिन ध्यान रहे बिना मेहनत के पैसा नहीं कमा सकते मेहनत तो आपको करनी ही पड़ेगी.

अगर आप ऑनलाइन इन्टरनेट के द्वारा पैसा कमाना चाहते हो तो आपको उस कम्पनी के साथ जुड़ कर काम करना होगा जिसमे बारे में मैं आपको बताने वाला हु आपने स्नेप डील का नाम तो सूना ही होगा मेरे ख्याल से सभी ने सुना है स्नेप डील शोपिंग की दुनिया की एक बेहतरीन वेबसाईट है.

आप इस के साथ जुड़ कर काम कर सकते हो अगर आप स्नेप डील के साथ जुड़ कर काम करोगे तो snap डील आपको snap डील के प्रोडक्ट बेचने पर आपको अच्छा खासा कमीशन देता है आज के टाइम में लाखो करोड़ लोग snap डील के साथ जुड़ कर घर बेठे बेठे ही अच्छी खासी कमाई कर रहे है.

Make Money Online on Snap Deal

अब आप यह सोच रहे होंगे snap deal के द्वारा हमे कमीशन की प्रकार मिल सकता है जब हम snap deal पर जाते है वहा तो हमे ऐसी कोई जानकारी नहीं मिलती सही सोच रहे हो आप क्यों कि snap deal की अलग से एक और वेबसाइट है जिस पर जाकर हमे अपना अकाउंड बनाना है अपनी सभी डिटेल सही सही उसके अन्दर भरनी है और अकाउंड बनने के बाद हमे snap deal के प्रोडक्ट बेचना शुरू करना है वो सब केसे करना है वो में आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हु.

अगर आप snap deal के साथ जुड़ कर काम करना चाहते है तो आप यहाँ क्लीक करके snap deal के ऑफिस यल साईट पर जाये Join Now पर क्लीक करके अपना इमेल आईडी और पासवर्ड डाल कर रजिस्टर पर क्लीक करे इसके बाद आपको अपनी सभी जानकारी आपको सही सही भरनी है सभी जानकारी भरने के बाद सेव पर क्लीक कर दे.

सेव पर क्लीक करते ही आप snap deal के साथ जुड़ जाओगे अब आपको अपनी आईडी लॉग इन करने के बाद होम पेज पर या आप यहाँ क्लीक करके भी होम पेज पर जा सकते है इस पेज में आपको निचे की और GENERATE AFFILIATE URL लिखा दिखाई देगा इसमें आपको उस प्रोडक्ट का URL पेस्ट करना है जिस प्रोडक्ट को आप अपने ब्लॉग या वेबसाईट या फेसबुक या फिर व्हात्सप्प ग्रुप में शेयर करना चाहते हो.

Make Money Online on Snap Deal

ध्यान रहे आपको वो ही प्रोडक्ट बेचना है जो snap deal की शोपिंग वेबसाईट पर मोजूद है यहाँ क्लीक करके snap deal की शोपिंग वेबसाईट पर जाए जो भी प्रोडक्ट आपको पसंद आ रहा है उसे ओपन करे इसके बाद ऊपर एड्र्स बार से URL कॉपी करके GENERATE AFFILIATE URL वाले बॉक्स में उसे पेस्ट करे.

और Generate पर क्लीक करे ऐसा करते ही आपके सामने एक नया URL आ जायेगा आप उसे कॉपी करे और कही भी इस लिंक को शेयर करे जो भी मेंबर कही से भी इस लिंक पर क्लीक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा उसके द्वारा प्रोडक्ट खरीदने के बाद तुरंत ही आपके snap deal के अकाउंड में कमीशन के रूप में पैसे आ जायेंगे. आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचोगे उतना ज्यादा आपको फायदा होगा.

मैंने आप लोगो को प्रूफ दिखने के लिए एक विडियो तैयार किया है जिसमे में कुछ ही मिनटों में snap deal के प्रोडक्ट बेच कर 1000 रूपये कमीशन के रूप में कमाए है आप यहाँ क्लीक करके उस विडियो को देख सकते हो.

इन्टरनेट से पैसा कमाने का रास्ता मैंने आपको बता दिया है अब मेहनत आपको करनी है जितनी ज्यादा मेहनत करोगे उतना ज्यादा आपको फायदा होगा आप ज्यादा से ज्यादा लिंक अपने फेसबुक और whats-app पर शेयर करे जितने ज्यादा प्रोडक्ट उतना ज्यादा फायदा रोज करो और रोज कमाओ. इन्टरनेट पर और भी बहुत से साधन है पैसा कमाने के इनकी जानकारी मैं आपको अपनी आने वाली पोस्टो में दूंगा तो जुड़े रहे मेरे साथ फेसबुक और YouTube पर लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए …… मिलते है अगली पोस्ट में.

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

    • आपका फोन अभी तक मेरे पास नहीं आया मुझे फोन करो तब ही आपकी समस्या दूर कर पाउँगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments