Page Level Ads Ko Set Karne Ki Jaankari
आज की पोस्ट के जरिये मैं आपको Page Level Ads Ko Set Karne Ki Jaankari दूंगा. ये सभी जानकारी उन न्यू मेंबर के लिए है जिनका Google Adsense पर नया नया अकाउंड अप्रूव हुवा है.
पेज लेवल एड की सेटिंग करने से पहले इसके बारे में कुछ बाते जान लेते है. गूगल पेज लेवल एड आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए ऐड ऑफर करता है. इस फीचर्स के द्वारा आप अपनी साईट पर या ब्लॉग पर Pop Up Ads और Sticky जेसे ऐड अपनी साईट पर या ब्लॉग पर लगा सकते हो. अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा में आपको Page Level Ads किस तरह सेट किया जाता है इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दूंगा.

Earn Money YouTube Click Now
जब आपका गूगल एड्संस अकाउंड अप्रूव हो जाता है, तो आपको अपने एड्संस पर एक मैसेज दिखाई देगा. “Monetize your content with innovative new ads format. Page Level ads are optimized to only appear when they`ll Perform well for You. The Provide a good user experience, and they easy set up too” साथ ही आपको इसके फीचर्स का एक मैसेज भी मिलेगा जिसकी जानकारी मैं आपको निचे दे रहा हु.
- Google AdSense New Page Level ads Features:
- New ad formats: anchor/overlay ads and vignettes.
- Don`t count towards your 3 ads per page limit.
- Only display on mobile-optimized sites.
- Use the same ad code on all of your page.
- Designed by Google with users in mind.
- Optimized to help increase revenue.
ये सभी फीचर्स आपको पेज लेवल पर मिलेंगे. पेज लेवल एड केवल मोबाइल साईट पर ही वर्क करते है. आइये अब देखते है Page Level Ads को केसे सेट किया जाता है.
Page Level Ads ko Set Karne ki Jaankari.
पेज लेवल एड को अपनी वेबसाइट पर सेट करने के लिए आपको adsense.com पर जाकर अपना एड्संस अकाउंड लॉग इन करना होगा.

इसके बाद चित्र के अनुसार ऊपर दिए गये ओप्संस My-Level Ads पर क्लीक करने के बाद Anchor & Vignetter वाले ओप्संस को अनेबल कर दे जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाया गया है.
यह दोनों टोपिक अनेबल करने के बाद आपको निचे दिए गये Get code पर क्लीक करना है. Get code पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक कॉड आएगा वो कॉड आपको अपनी साईट के HTML में पेस्ट करना है.
निचे मैं आपको वर्डप्रेस में यह कॉड पेस्ट करने का तरीका बता रहा हु. वर्डप्रेस में तो नार्मल ही यह कॉड पेस्ट कर दिया जाता है लेकिन ब्लॉगर के अन्दर कुछ सेटिंग करनी होती है जिसकी जानकारी मैं आपको जल्दी ही दूंगा.
वर्डप्रेस में यह कॉड पेस्ट करने के लिए आपको वर्डप्रेस ओपन करने के बाद dashboard पर क्लीक करने के बाद Template पर क्लीक करे. उसके बाद editer पर क्लीक करके राईट साईट में दिए गये ओप्संस header.php पर क्लीक करे. अब आपको यह कोड <head> या <body> वर्ड के निचे पेस्ट करना होगा. कॉड पेस्ट करने के बाद Update फाइल पर क्लीक कर दे.
अब आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को अपने मोबाइल में ओपन करना होगा. यह पता लगाने के लिए कि जो आपने कॉड पेस्ट किया है, वो ठीक तरह काम कर रहा है या नहीं कर रहा. इस कॉड को चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन पर अपनी वेबसाइट ओपन करनी होगी.
वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट के URL के आगे #googleads लिखना होगा. जैसे कि fastgyan.com/#googleads.

ऐसा करते ही आपके सामने आपकी वेबसाइट ओपन हो जायेगी. अगर आपका कॉड ठीक तरह से काम कर रहा होगा तो ठीक उसी तरह के एड आपको दिखाई देंगे जैसे आप ऊपर चित्र में देख रहे हो. अगर आपको इस तरह के एड दिखाई नहीं देते तो आपको थोडा इन्तजार करना होगा. गूगल की तरफ से आपकी साईट को वेरीफाई करने के बाद आपकी साईट पर एड दिखने शुरू हो जायेंगे.
Earn Money Online Click Now
गूगल एड्संस के द्वारा आप Ad Units बना कर अपनी साईट या ब्लॉग पर एड लगा सकते हो Ad Units किस तरह बनाई जाती है, इसकी जानकारी आपको मेरी आने वाली पोस्ट में मिलेगी.
उम्मीद है मेरी आज की पोस्ट के द्वारा आप Google AdSense के Page Level Ads को अच्छी तरह समझ गये होंगे. अगर आपको पेज लेवल एड को लगाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मुझ से संपर्क कर सकते है. मैं आपकी हेल्प करूँगा. मिलते है अगली पोस्ट में जुड़े रहे मेरे साथ यहाँ क्ल्लिक करके फेसबुक पर और यहाँ क्लीक करके YouTube पर.