2023 Me Paytm Account Delete Kaise Kare? : Welcome to My Latest Paytm Account Delete Article. अगर आप अपना Paytm अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो मेरा आज का यह आर्टिकल इसी टोपिक से जुड़ा है जिसके माध्यम से मैं आप सभी को Paytm Account Delete Kaise Kare? इस टोपिक की जानकारी step by step देने वाला हु.

आजकल जमाना इन्टरनेट का है हर कोई इन्टरनेट के माध्यम से ही अपना काम पूरा करता है. नोत्बंदी के बाद हमारी जिन्दगी में सबसे बड़ा बदलाव पैसे के लेनदेन को लेकर हुवा है. अब पैसे का पूरा लेनदेन डिजिटल हो गया है. बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से हम लोग पेसो का लेनदेन करते है. चाहे वो गूगल Pay हो Phone Pay हो या Paytm. अनगिनत ऐसी एप्लीकेशन हम लोगो के बिच मोजूद है जिसका इस्तेमाल हम अपनी जरूरत के अनुसार करते है.
Paytm Account Delete करने की जानकारी
इनमे से जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली Application है वो है Paytm Application. Paytm का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है. क्युकी इस एप्लीकेशन के अन्दर आपको अनगिनत ऐसे फीचर्स मिल जाते है. जिनका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते है. चाहे मोबाइल रिचार्ज करना हो, चाहे कोई भी बिल Pay करना हो या फिर ऑनलाइन शौपिंग इंसोरेंस या कुछ भी करना हो. आप सब काम Paytm के द्वारा कर सकते है.
मोबाइल रिचार्ज बिल pay के साथ साथ आप इसकी एप्लीकेशन के माध्यम से इन्वेस्ट भी कर सकते हो. चाहे वो स्टॉक मार्किट हो या म्यूच्यूअल फंड्स चाहे आपको सोना खरीदना हो या चांदी हर काम आप Paytm के द्वारा कर सकते है. इस एप्लीकेशन के अन्दर आपके बैंक अकाउंट भी लिंक होते है. जिसका इस्तेमाल करके आप पेसो का लेनदेन करते है.
अब इतने सारे काम हम इस एप्लीकेशन के द्वारा करते है तो हमे अपने मोबाइल का खास ध्यान रखना पड़ता है. ताकि कोई बंदा इसे अपने हाथो में लेकर हमारे अकाउंट के साथ कोई गलत काम न करे. तो यह बहुत ज्यादा जरुरी है आप अपने मोबाइल को किसी दुसरे बन्दे के हाथो में ना दे.
लेकिन अगर आपका फ़ोन खो जाये तो आप क्या करोगे तो उसमे भी सबसे पहला काम आपको ये ही करना है की आपको अपने Paytm Account Delete या ब्लाक करवाना पड़ेगा. अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है. आपके बैंक अकाउंट का सारा पैसा चोरी हो सकता है. और भी बहुत कुछ आपके अकाउंट के साथ हो सकता है.
तो अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा निचे मैं आपको step by step Paytm Account Delete या ब्लाक करने की जानकारी दे रहा हु ताकि आप लोग बहुत ही आराम से अपना मोबाइल नम्बर खो जाने के बाद अपना Paytm Account Delete कर सको या ब्लाक कर सको.
Paytm Account Delete Kaise Kare?
1- Paytm Account Delete करने के लिए आपको Paytm कस्टम केयर 0210 4456456 पर कॉल करनी पड़ेगी.
2- कॉल करने के बाद इसमें आपको रिपोर्ट हानि और अकाउंट वाले विकल्प को सलेक्ट करना पड़ेगा.
3- इसके बाद आपको अपना खोया हुवा मोबाइल नंबर दर्ज करना पड़ेगा.
4- इसके बाद आपको Block Paytm Account वाले विकल्प को सलेक्ट करना होगा.
आप चाहे तो Paytm Account Delete Application के द्वारा भी कर सकते है.
1- एप्लीकेशन के द्वारा Paytm Account Delete करने के लिए किसी दुसरे मोबाइल में Paytm Application ओपन करिए.
2- एप्लीकेशन ओपन होने के बाद सबसे उपर 3 लाइन पर क्लिक करिए.
3- इसके बाद 24×7 वाले ओप्संस को सलेक्ट करिए.
4- इसके बाद आपको प्रोफाइल सेटिंग पर जाकर उस Paytm नंबर को लिखना होगा जिसे आप ब्लाक करना चाहते है.
5- अब आपके सामने मैंने अपना फ़ोन खो दिया है / मैं अपना खता ब्लाक करना चाहता हु वाले विकल्प को सलेक्ट करना है.
6- इसके बाद मैं अपने खाते को दुरु प्रयोग से बचाने के लिए ब्लॉग कर रहा हु विकल्प को सलेक्ट करिए.
7- अब आपको निचे Message US वाले ओप्संस को सलेक्ट करना है.
8- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना Paytm Number लिखना होगा. इसके साथ ही आपको अपने अकाउंट का एक प्रूफ भी अपलोड करना होगा. जैसे की आपका आधार कार्ड और जो मोबाइल नंबर आपका खोया है उसकी पुलिस शिकायत का फोटो कॉपी का स्क्रीनशॉट.
इसके बाद Paytm आपके अकाउंट को वेरीफाई करेगा और सब कुछ ठीक होने पर अकाउंट को ब्लाक या देलेट कर देगा. तो इस तरह आप बहुत ही आराम से अपने Paytm Account Delete या ब्लाक करवा सकते हो.