Thursday, November 23, 2023
HomeFree Android AppsPhone Locker आपको बताएगा किसने आपके फोन को छुवा है

Phone Locker आपको बताएगा किसने आपके फोन को छुवा है

Phone Locker आपको बताएगा किसने आपके फोन को छुवा है

Hi Friends आज आपके लिए एक बहुत ही काम की पोस्ट ला रहा हु जिसका टाइटल है Phone Locker आपको बताएगा किसने आपके फोन को छुवा है.

Phone locker
Phone locker

मैं आपको शुरू में ही बता चूका ही इस वेबसाईट पर भी मैं आपको हिंदी टेक गुरु की तर्ज पर ही कंप्यूटर से जुडी, मोबाइल से जुडी, गेम से जुडी हर वो जानकारी दूंगा जिसका आपको बहुत फायदा होगा चुकी है मेरी नयी वेबसाईट है तो इस पर आपको धीरे धीरे ही मेरे लेटेस्ट अपडेट मिलेंगे

लेकिन जो भी मेरे आर्टिकल होंगे वो आपके बहुत काम आयेंगे चाहे वो आर्टिकल किसी भी टोपिक से जुड़ा हो अपने हिंदी टेक गुरु पर भी मैंने बहुत से आर्टिकल लिखे है मेरे सभी आर्टिकल मेरे हिंदी टेक गुरु पर आने वाले सभी विजिटर के लिए बड़े काम के साबित होते है.

आज से मैं आपके लिए अपनी इस वेबसाईट पर एक न्यू केटगरी शुरू कर रहा हु जो की Free Android Apps के नाम से है मेरी इस केटगरी में आपको बहुत ही जरुरी काम की एप्स मिलेगी जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल को और भी स्मार्ट बना सकते हो. तो आइये शुरू करते है आज का आर्टिकल जिसका टाइटल है.

 Phone Locker आपको बताएगा किसने आपके फोन को छुवा है

आज के समय में स्मार्ट फोन हर कोई इस्तेमाल करता है चाहे बच्चा हो या बड़ा लडकी हो या लड़का हर कोई मोबाइल इस्तेमाल करता है मोबाइल आज के समय में हमारे जीवन का जरुरी अंग बन गया है इसके बिना हम ज्यादा टाइम तक नहीं रह सकते हमारे फोन में हमारी बहुत सी चीजे सेव रहती है.

हमारी पर्सनल फोटो, हमारे पर्सनल मेसेज, हमारे कांटेक्ट नम्बर, साथ ही हमारी वो पर्सनल चेट जो हम किसी अपने से करते है. इतना सब कुछ फोन होने के बाद हम में से शायद बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जो अपने फोन में लॉक लगा कर नहीं रखते हो. 99% लोग अपने मोबाइल में लॉक लगा कर रखते है ताकि कोई भी उनके फोन से उनका पर्सनल डाटा ना देख सके.

लेकिन जेसा आप जानते ही हो आजकल के लोग बड़े खुराफ़ाती है. आपके फोन के साथ छेड़ा छाडी करते रहते है और आपको इस बात की जानकारी भी नहीं होगी अक्सर फोन के साथ छेड़ा छाडी हम लोगो के सोने की बाद ही होती है क्युकी सोने के बाद हमे दिन दुनिया की कोई खबर नहीं रहती.

आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए मैं आप लोगो के बिच एक एप्लीकेशन दे रहा हु यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन को और भी ज्यादा स्मार्ट बना देगी यानी अगर आप सो भी रहे होंगे और आपके घर का कोई भी मेंबर आपके फोन के साथ छेड़ा छाडी करेगा तो इसका आपको पता चल जायेगा की आपके घर के किस मेंबर ने आपके फोन के साथ छेड़ा छाडी करी है.

अब आप सोचेगे की यह केसे हो सकता है एसा बिलकुल हो सकता है क्युकी जो मैं आपको एप्लीकेशन दे रहा हु वो एप्लीकेशन चुपके से उस मेंबर की फोटो खीच लेगी जिसने आपके फोन के साथ छेड़ा छाडी करी होगी यह एप्लीकेशन इस तरह काम करती है की सामने वाले को इसकी भनक भी नहीं लगती. जब फोन आपके हाथो में आएगा तो आपको तुरंत पता चल जायेगी की किस मेंबर ने आपके फोन को छेड़ा है.

यह एप्लीकेशन सच में बहुत काम की है इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने फोन में लॉक लगा सकते हो साथ ही अगर आपको किसी एप्प्स के अन्दर लॉक लगाना है तो वो काम भी आप इसके द्वारा बखूबी कर सकते हो तो चलिए आपको उस एप्लीकेशन के पेज पर लेकर चलता हु जिसे आप डाउनलोड करके अपने स्मार्ट फोन में इंस्टाल कर सकते हो. इस बेहतरीन एप्लीकेशन का डाउनलोड लिंक आपको निचे बॉक्स के अन्दर मिलेगा बॉक्स को अनलोक करने के लिए फेसबुक लाइक बटन पर क्लीक करे बॉक्स अनलोक होने में आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो मुझे फोन करे

[sociallocker id=723]आप यहाँ क्लीक करके इस बेहतरीन एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल फोन में इंस्टाल करे और अपनी पसंद का कोई भी लॉक इसमें सेट कर दे बस आपको इतना ही करना है अब कोई भी आपके फोन के साथ छेड़ा छाडी करेगा तो आपको इसके बारे में तुरंत पता चल जाएगा[/sociallocker].

उम्मीद है मेरी आज की पोस्ट Phone Locker आपको बताएगा किसने आपके फोन को छुवा है आपके स्मार्ट फोन को और भी स्मार्ट बना देगी मिलते है मिलते है अगली पोस्ट में और भी बहुत ही काम की जानकारी लेकर…….. जुड़े रहिये मेरे साथ ताकि आपसे मेरी कोई भी पोस्ट मिस ना हो आप यहाँ क्लीक करके मेरे फेसबुक पेज और youtube चेनल से जुड़ सकते है आप चाहे तो मेरी साईट के राईट साईट में दिए गये Subscribe to Fast Gyan Newsletter पर अपनी ईमेल आईडी ऐड करके भी मेरे सभी अपडेट अपनी इमेल पर पा सकते है.

ISRO Me Job Kaise Kare

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments