SVG File View Thumbnail Tool Ki Jankari. Kya aap PC Me SVG File View करके Thumbnail देखना चाहते हो. तो मेरा आज का ये आर्टिकल आप सभी लोगो के लिए है. अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को ऐसे Thumbnail Tool की जानकारी देने वाला हु. जिसका इस्तेमाल करके आप SVG File का Thumbnail बहुत ही आराम से देख सकते है.

SVG File View Thumbnail Tool Ki Jankari
आप में से बहुत से लोग SVG File का इस्तेमा करते होंगे. SVG File फाइल को अक्सर हम लोग इन्टरनेट के माध्यम से डाउनलोड करते है. ये एक ऐसी फाइल होती है. जिसके अन्दर हाई quality की इमेज मोजूद होती है. जिसका इस्तेमाल हम अपने डिजाइन बनाने के लिए करते है. इन्टरनेट में आपको बहुत सी ऐसी SVG File मिल जाएगी. जिसका इस्तेमक करके आप एक बेहतरीन डिजाइन तेयार कर सकते है.
ये तो बात थी उन लोगो की जो अपने पीसी पर डिजाइन बनाने के लिए SVG File का उसे करते है. लेकिन ऐसी बहुत सी वेबसाइट भी है जहा आप ऑनलाइन डिजाइन बना कर कर उन प्रोजेक्ट को SVG File के रूप में डाउनलोड कर सकते हो.
ऑनलाइन डिजाइन बनाने के लिए जो सबसे फेमस वेबसाइट है वो है Canva. Canva एक ऐसी वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल करके आप एक से बढ़कर एक डिजाइन बना सकते है. और उन्हें हाई Quality में SVG फाइल के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हो. हम अपने कंप्यूटर में svg फाइल डाउनलोड तो कर लेते है. लेकिन जब हम उसका Thumbnail देखने की कोसिस करते है. तो SVG File View Thumbnail के रूप में हमे नहीं दिखाई देता.
SVG File View Thumbnail के रूप में नहीं दिखने की समस्या हर यूजर के साथ है. और जब तक हमे SVG फाइल का व्यू नहीं दीखता तब तक हमे हर फाइल को खोलकर देखना पड़ता है. कि उसमे कोन सा डाटा मौजद है. तो हम किस तरह SVG फाइल का थंबनेल देखे. ताकि हमे हर फाइल को अलग अलग खोलने की जरूरत न पड़े.
SVG फाइल का view देखने के लिए आपको मैं माइक्रोसॉफ्ट के उस सोफ्टवेर का लिंक दे रहा हु. जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी SVG फाइल का थंबनेल देख सकते है. वो भी बिना उसे ओपन किये हुवे. तो चलिए अब आप लोगो का ज्यादा टाइम ना लेते हुवे सीधे आपको उस software का लिंक देता हु. जिसके माध्यम से आप बहुत ही आराम से SVG File View Thumbnail के रूप में देख पाओगे.
SVG File View Thumbnail Tool
अगर आप SVG फाइल का Thumbnail देखना चाहते हो तो आपको यहाँ क्लिक करके PowerToys नाम का software अपने कंप्यूटर में install करना पड़ेगा. दिए गये लिंक पर क्लिक करके सबसे निचे आपको Setup file मिल जाएगी. software install करने के बाद आपको अपने कंप्यूटर को Restart करना पड़ेगा.
Computer रीस्टार्ट करने के बाद आपको software का आइकॉन दिख जायेगा. उस आइकॉन पर राईट Click करके Run Administer पर क्लिक करके software ओपन करिए. अब आपको software के अन्दर Administer का बटन दिखाई देगा. उसे आपको on करना पड़ेगा. फिर आप लेफ्ट साइड में File Explorer दिखाई देगा. आपको उस पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको Enable SVG वाले बटन पर क्लिक करके उसे इनेबल कर देना है. बस आपको इतना ही करना है. इतना करते ही आपकी सभी SVG File View Thumbnail के रूप में आपको दिखाई देने लगेगा. तो आप इस तरह बहुत ही आराम से SVG File को खोले बिना उसका View देख सकते है. अगर मेरे द्वारा दिए गये टूल का इस्तेमाल करने के बाद भी आपक SVG फाइल का View नहीं दिखाई दे तो आप मुझसे कांटेक्ट भी कर सकते हो.
Best Cartoon Photo App ki Jankari
Top 9 Useful Digital Marketing Tools ki Jankari