Friday, November 24, 2023
HomeWebsites ListTop 5 Voice to Text Typing Website ki Jankari

Top 5 Voice to Text Typing Website ki Jankari

Top 5 Voice to Text Typing Website ki Jankari

Top 5 Voice to Text Typing Website ki Jankari. Agar aap Bol kar Hindi ya English me likhna चाहते है। तो मेरा आज का ये आर्टिकल आप लोगो के लिए ही है। अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को Top 5 Voice to Text Typing Website ki Jankari देने वाला हु। मेरी आज की इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है टॉप 5 ऐसी वेबसाइट जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आराम से बोल कर लिख सकते है।

Top 5 Voice to Text Typing Website ki Jankari
Top 5 Voice to Text Typing Website ki Jankari

जैसा कि आप सभी को मालूम है आजकल जमाना ऑनलाइन का है। हर कोई ऑनलाइन अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर लोगो के बिच अपनी जानकारी पंहुचा रहा है। आप में से बहुत से लोग मेरी तरह ब्लॉगर होंगे और आपको अपनी वेबसाइट पर कुछ न कुछ लिखना पड़ता होगा। और आप सभी को मालूम ही है आजकल वेबसाइट को रनिंग में रखने के लिए हमे कुछ न कुछ अपनी वेबसाइट पर लिखना ही पड़ता है। यानी हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा पोस्ट हमे अपनी वेबसाइट पर करनी पडती है।

जिन लोगो की टायपिंग की स्पीड अच्छी है वो लोग तो बहुत ही आराम से वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिख लेते है। लेकिन जिन लोगो की स्पीड बहुत ही कम है। उन लोगो को वेबसाइट पर आर्टिकल लिखने में बहुत ज्यादा टाइम लग जाता है। तो ऐसे में वो लोग तलाश करते है कुछ ऐसी Voice to Text Typing Website ki जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आराम से और जल्दी अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिख सको।

वेसे तो बहुत से लोग Voice to Text Typing के लिए Google Doc का इस्तेमाल करते है। गूगल doc के अन्दर इनबिल्ट फीचर्स होता है जिसका इस्तेमाल करके आप लोग बहुत ही आराम से बोल कर लिख सकते है. लेकिन कुछ लोगो को गूगल doc पर ये काम करना पसंद नहीं है. तो उन्ही लोगो के लिए अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा में आप सभी को Top 5 Voice to Text Typing Website ki Jankari देने वाला हु.

Voice to Text Typing Website List

speechtyping.com

मेरी पहली Voice to Text Typing Website का नाम है speechtyping. इस वेबसाइट के माध्यम से आप किसी भी भाषा में जैसे कि English Speech to Text, Hindi Speech to Text, Marathi Speech to Text, Gujarati Speech to Text, Malayalam Speech to Text, Telugu Speech to Text,
Tamil Speech to Text, Kannada Speech to Text, Bangla Speech to Text, French Speech to Text, Spanish Speech to Text, Portuguese Speech to Text सभी प्रकार के विकल्प मिल जाते है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी भष्म में बोल कर लिख सकते है।

unicodeconverter.info

मेरी लिस्ट में बोल कर लिखने वाली वेबसाइट में दूसरा नाम unicodeconverter का है. ये भी एक बेहतरीन वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आराम से बोल कर लिख सकते है. इस वेबसाइट के अन्दर भी आपको सारी भाषाए मिल जाती है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी भाषा में बोल कर लिख सकते है. बोल कर लिखने के लिए बस आपको माइक वाले बटन को दबाना है और बोलना सुरु कर देना है.

typingguru.net

मेरी लिस्ट में तीसरी Voice to Text Typing Website का नाम है typingguru. ये भी एक बेहतरीन वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी पसंद की भाषा में बोल कर लिख सकते है. इस वेबसाइट के अन्दर भी आपको सभी भाषाए मिल जाती है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी पसंद की भाषा में बोल कर लिख सकते है.

hinditypingonline.in

अब बारी आती है चोथे नंबर की वेबसाइट की इसका नाम है hinditypingonline. यह भी एक बेहतरीन वेबसाइट है जिसका इस्तेमक करके आप बहुत ही आराम से बोल कर लिख सकते है. इसके अन्दर भी आपको आपकी पसंद की सभी भाषाए मिल जाएगी जिन्हें सलेक्ट करके आप अपनी पसंद की भाषा में बोल कर लिख सकते है.

hindityping.info

मेरी लिस्ट में सबसे लास्ट नाम है hindityping का. ये भी एक बेहतरीन वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आराम से किसी भी भाषा को सलेक्ट करके बोल कर लिख सकते हो. इस वेबसाइट के अन्दर भी आपको सभी तरह की भाषाए मिल जाएगी. जिन्हें सलेक्ट करके आप अपनी पसंद की भाषा में बोल कर लिख सकते हो.

उपर दी गयी Top 5 Voice to Text Typing Website के माध्यम से अब आप ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में लिख सकते हो. बस आपको इन वेबसाइट का इस्तेमाल करके बोल कर लिखना है और उस टेक्स्ट को कॉपी करके अपनी वेबसाइट में पेस्ट कर देना है. उपर दी गयी सभी वेबसाइट फ्री है जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आराम से बोल कर लिख सकते है.

  1. FD Money Tips Hindi me
  2. Best Photo to Video Story Maker App
Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments