Thursday, November 30, 2023
HomeKnowledgeVoter List में Name Check करने की जानकारी

Voter List में Name Check करने की जानकारी

Welcome to My Latest Voter List me Name Check Article. क्या आप अपना नाम Voter List में find करना चाहते है तो मेरा आज का ये आर्टिकल आप सभी लोगो के लिए है. अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा में आपको बताने वाला हु कि आप किस तरह Voter List में Name Check कर सकते है. तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़िए मेरा ये आर्टिकल.

voter list name check kaise kare
voter list name check kaise kare

जैसा कि आप सभी जानते ही आने वाली फरवरी 2022 को हम लोगो के बिच फिर से चुनाव आ रहे है. इस बार चुनाव 5 राज्यों में हो रहे है और ये राज्य Goa, Manipur, Punjab, Uttar Pradesh और उत्तराखंड है. इन राज्यों में अलग अलग तारीख पर चुनाव होने है. और काफी टाइम से चुनाव की तेयारिया चल रही है. अब चुनाव की तेयारिया अपने चरम पर है.

Voter List में Name Check करने की जानकारी

वेसे तो हर चुनाव पर वोटर स्लिप हम लोगो के घर पर आ जाती है. लेकिन इस बार कोरोना की वजह से हो सकता है वोटर लिस्ट हमारे घर तक ना पहुच पाए. और आप सभी को मालूम ही है जब आप लोग वोट डालने जाते हो तो वहा अलग अलग पार्टी के टेंट लगे होंते है. फिर आपको उस पार्टी के टेंट में जाकर अपनी पर्ची को खोजना पड़ता है. जिसमे आपका काफी टाइम बर्बाद हो जाता है. अगर कैसा हो आपको घर बेठे बेठे ही वोटर लिस्ट की जानकारी प्राप्त हो जाये.

तो में आपको बताना चाहूँगा आप बहुत ही आराम से ऑनलाइन वोटर लिस्ट में Name Check कर सकते है. आजकल जमाना ऑनलाइन है तो आपको वोट डालने से पहले किसी भी पार्टी के टेंट में जाकर अपना टाइम बर्बाद नहीं करना है. ऑनलाइन ही अपनी सभी डिटेल चेक करिए और वोटिंग वाले दिन सीधा वोट डालने ही जाइये.

वोट डालने जाने से पहले वोटर लिस्टमें Name Check करना हम लोगो के लिए इसलिए भी जरुरी है क्युकी हर बार चुनाव आने से पहले सबका सर्वे किया जाता है. और कुछ वोटरों के नाम को डिलीट कर दिया जाता है. अधिकतर उन लोगो का नाम वोटर लिस्ट से डिलीट कर दिया जाता है जो सर्वे के टाइम पर घर पर नहीं मिल पाते. तो वोट डालने से पहले आपको ये जरुर चेक कर लेना है कि इस बार आपका नाम वोटर लिस्ट में है भी या नहीं.

वोटर लिस्ट में Name Check करने के लिए आपको आपके पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी. पहचान पत्र के बिना आप अपना नाम वोटर लिस्ट में नहीं देख पाएंगे. क्युकी हमारा Photo पहचान पत्र ही मतदान करने के योग्य है. हलाकि आप आधार कार्ड दिखा कर भी वोट दाल सकते हो. लेकिन उसके लिए भी जरुरी है आपके पहचान पत्र का नंबर वोटर लिस्ट में होना चाहिए.

अगर आप वोटर लिस्ट में अपना Name Check करना चाहते है तो सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके वोटर कार्ड की ओफ्फिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. मेरे द्वारा दिए गये लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 2 तरह के विकल्प दिखाई देंगे. पहला विकल्प Search by Details का होगा और दूसरा विकल्प Search by EPIC No का होगा. अब आपको यहाँ अपना वोटर आईडी कार्ड सर्च करना होंगा.

अगर आपको आसन तरीके से अपना वोटर आईडी कार्ड सर्च करना है तो आप दूसरा विकल्प Search by EPIC No को सलेक्ट करिए. Search by EPIC No को सलेक्ट करने के बाद आपको अपने वोटर कार्ड में मोजूद EPIC No डालना है. उसके बाद राज्य सलेक्ट करना है. और फिर केप्चा code भरने के बाद Search वाले बटन पर क्लिक कर देना है.

Search पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सबसे निचे View Details का एक बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करिए. View Details पर क्लिक करते ही आपके सामने आपकी सभी डिटेल आ जाएगी. जिसमे आपका बूथ नंबर भी होगा और उस स्थान का एड्र्स भी होगा जहा आपको वोट डालने जाना है. तो आप इस तरह बहुत ही आराम से Voter List में Name Check कर सकते है.

मेरे द्वारा दी गयी वोटर लिस्ट में नाम चेक करने की जानकारी से आप अपना नाम तो देख ही सकते है. इसके साथ साथ आप उन लोगो की भी हेल्प कर सकते है जिनके पास वोटर लिस्ट वाली पर्ची नहीं आ पाती और वो चुनाव के टाइम पर बहुत ज्यादा परेशान हो जाते है. इस पुरे प्रोसेस को आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके YouTube पर भी देख सकते हो. या फिर निचे दिए गये विडियो में भी देख सकते हो.

Passport Size Photo Action File Free Download

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments