WhatsApp Group Invite Link Kaise Banaye 2023 Me : Hello Everyone मेरा आज का यह Article WhatsApp Group Invite Link से जुड़ा है. जिसमे मैं आपको बताऊंगा आप किस तरह अपने WhatsApp Group का Invite Link बना सकते हो. और अपने Group को पुरे World में फेला सकते हो. तो चलिए शुरू करते है अपना आज का यह Article जिसका टाइटल है. WhatsApp Group Invite Link kaise bnaye.

अपनी पिछली पोस्ट में मैं आपको देश विदेश में मोजूद उन सभी WhatsApp Group के लिंक दिए थे जिन पर मात्र एक क्लीक करके ही आप जुड़ सकते है. मेरे इस Article को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है. मेरे इस Article का बहुत से लोगो को फायदा हुवा. मेरे पास मेरे पाठको की ऐसी बहुत सी call भी आई. जिसमे मुझसे Invite Link के बारे में पूछा. कि यह लिंक किस तरह बनाया जाता है. मेरे आज के इस Article के द्वारा आप सभी को Invite लिंक बनाना आ जायेगा.
WhatsApp Group Invite Link ke baare Me jaane
आप में से बहुत से लोगो के WhatsApp Group तो होंगे ही. WhatsApp Group एक ऐसा फीचर्स है. जिसके द्वारा है मात्र एक क्लीक करके ही बहुत से मेंबर के Mobile Number एक ही जगह जोड़कर एक ऐसा Group बना देते है. जिस पर हम कोई भी टोपिक शेयर करते है. तो वो टोपिक ग्रुप में जुड़े सभी लोगो के पास तुरंत ही पहुच जाता है.
- एक ही मोबाइल में 2 WhatsApp चलाने के लिए यहाँ क्लीक करे
- अपनी गर्ल फ्रेंड को खुश करना चाहते है तो यहाँ क्लीक करे
WhatsApp Group एक बेहतरीन जरिया है. अपनी बात उन लाखो करोडो लोगो तक पहुचाने के लिए जो हर टाइम अपने मोबाइल पर लगे रहते है. आज का यह Time है ही मोबाइल का. हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल किसी ना किसी रूप में करता है. कोई Facebook के जरिये तो कोई Whatsapp के जरिये. इस Internet की दुनिया में आपका Network जितना बडा होगा उतना ज्यादा आपको फायदा होगा. चलिए अब Invite link बनाना सीखते है.
WhatsApp Group Invite Link Kaise Banaye
Invite Link बनाना बहुत ही आसान काम है. WhatsApp Group Invite Link बनाने के लिए आपको कोई extra Application इंस्टाल करने की जरूरत नहीं है. बल्कि Invite लिंक बनाने के लिए आपका Group Admin होना जरुरी है. अगर आप किसी Group के Group Admin नहीं है तो आप Invite लिंक नहीं बना पाएंगे.
- video editing सिखने के लिए यहाँ क्लीक करे
- English सिखने के लिए यहाँ क्लीक करे

अब मैं आपको बताता हु आप किस तरह अपने ग्रुप का Invite लिंक बना सकते हो. Invite link बनाने के लिए सबसे पहले अपने Group को ओपन करे. फिर सबसे ऊपर Add Participant पर क्लीक करे. इसके बाद आपको सबसे ऊपर Invite to group via link लिखा दिखाई देगा आप उस पर क्लीक करे. जैसा आपको ऊपर चित्र में दिख रहा है.
Invite to Group via link पर क्लीक करते ही आपके सामने एक लिंक आ जायेगा.इस लिंक को आप चाहे तो copy कर सकते है. चाहे तो Share कर सकते है. आपके Group के इसी Invite link के द्वारा कोई भी बिना आपकी परमिशन के आपके ग्रुप में जुड़ सकता है.
Photoshop सीखने के लिए यहाँ क्लीक करे
देखा आपने कितना आसान है WhatsApp Group Invite Link बनाना. आप इस तरह अपने किसी भी ग्रुप का invite लिंक बना सकते हो. और अपने ग्रुप को इन्टरनेट पर शेयर करके लाखो करोड़ो लोगो तक पंहुचा सकते हो. आज की पोस्ट में बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में. मेरे सभी अपडेट के लिए आप मेरे साथ यहाँ क्लीक करके Facebook और यहाँ क्लीक करके YouTube पर जुड़ सकते हो.
Aap ne badiya jankari de hai or aap ne blog ko WordPress par Migrate kar ke acha kiya or beautiful design kiya hai..
मैं इस ग्रुप ग्रुप बनाकर जोड़ना चाहता हूं
जी ले अपनी जिंदगी