Friday, November 24, 2023
HomeFree Android AppsWhatsApp Last Seen Freeze Karne ki Jankari

WhatsApp Last Seen Freeze Karne ki Jankari

WhatsApp Last Seen Freeze Kaise Kare? WhatsApp पर लास्ट सीन आजकल हर कोई फ्रीज़ करना चाहता है. मेरा आज का ये आर्टिकल उन सभी लोगो के लिए है. जो WhatsApp Last Seen Freeze Karne ki Jankari प्राप्त करना चाहते है.

WhatsApp Last Seen Freeze Karne ki Jankari
WhatsApp Last Seen Freeze Karne ki Jankari

WhatsApp हमारी जिंदगी का वो हिस्सा हो गया है. जिसके बिना हमारी जिंदगी अधूरी सी लगती है. हम लोग रात दिन इसी whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ, अपने परिवार के मेंबर के साथ खूब चेट करते है. cheting करने के साथ साथ फोटो और विडियो भी इसके माध्यम से खूब शेयर करते है. दोस्तों के साथ बाते करते करते पूरा दिन कब कट जाता है पता ही नहीं चलता.

WhatsApp Last Seen Freeze Karne ki Jankari

अब बात आती है WhatsApp पर Last Seen Freeze Karne ki हमे जरूरत कब पड़ती है और क्यों पड़ती है. जैसा कि आपको मालूम ही है. जब हम किसी से ज्यादा चेट करना पसंद ना करते हो. और वो बंदा हमे मेसेज पर मेसेज भेज कर तांड करता रहता हो. और हम उसे ब्लोक भी नहीं कर सकते. क्युकी एसा करने से उसे पता चल जायेगा. और वो हमसे नराज हो जायेगा.

तो हम किस तरह उस बन्दे से पीछा छुडाये. किसी बन्दे को बिना ब्लोक किये उस से पीछा छुड़ाना बहुत ही आसान है. आइल लिए हमे WhatsApp पर Last Seen Freeze करना होगा. यानी एक ऐसा टाइम जो सामने वाले को दिखाई दे. और आप किसी भी टाइम ऑनलाइन आकर किसी से भी चेट करते रहो. लेकिन सभी को आपका वो लास्ट सीन दिखाई देगा. जो आपने Freeze कर दिया होगा.

WhatsApp पर Last Seen Freeze करना हमारे नार्मल WhatsApp पर पोसिबल नहीं है. क्युकी हमारे नार्मल WhatsApp पर ऐसे फीचर्स नहीं होते. जिसका इस्तेमाल करके हम अपने WhatsApp पर लास्ट सीन फ्रीज कर सके. तो अब बात आती है कि आखिर हम किस तरह WhatsApp पर Last Seen Freeze करे. ताकि हम उस बन्दे को मेसेज करने से रोक सके जिससे हम बात नहीं करना चाहते.

तो मैं आपको बताना चाहूँगा अगर आप WhatsApp पर Last Seen Freeze करना चाहते है तो आपको GB WhatsApp अपने मोबाइल में install करना होगा. उसी के अन्दर आपको WhatsApp Chat ka Last Seen Freeze करने का विकल मिलेगा. GB WhatsApp एक ऐसा WhatsApp है. जिसमे आपको अनगिनत ऐसे फीचर्स मिल जाते है. जो आपको एक नार्मल whatsapp में नहीं मिल पाते.

WhatsApp Last Seen Freeze

आजकल जितनी भी लडकिया है वो GB WhatsApp का ही इस्तेमाल करती है. क्युकी वो एक साथ बहुत लोगो से बात करती है. और भी जब वो किसी का जवाब नहीं देती तो सामने वाला उसे बार बार मैसेज करके तंग करता रहता है. तो ऐसे में लडकिय आना लास्ट सीह फ्रीज कर देती है. ताकि सामने वाले को लगे की लड़की अभी तक ऑनलाइन नहीं आई. इसलिए ये मेसेज नहीं कर रही है.

GB WhatsApp के अन्दर एक और फीचर्स बड़ा ही खास है. वो है कि जब हम किसी को Reply करेंगे तब ही Blue tik आएगा. यानी किसी को भी पागल बनाने का डबल इंतजाम. एक तो लास्ट सीन फ्रीज़ कर दो और फिर blue tik वाला फीचर्स on कर दो. ताकि आप उसका मेसेज पढ़ भी लो. और उसे कुछ पता भी ना चले.

GB WhatsApp उस सभी लोगो के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. जो एक साथ कई लड़के या लडकियों से बाते करते है. अब इतने सारे फीचर्स देखकर आपका भी मन कर रहा होगा कि कास आप भी अपने व्हात्सप्प पर लास्ट शीन फ्रीज़ कर पाते. और साथ ही साथ Blue tic वाला फीचर्स भी इस्तेमाल कर पाते. तो मैं आपको बताना चाहुगा. आप बहुत ही आराम से ऐसा कर सकते हो.

अगर आप भी WhatsApp Last Seen Freeze करना चाहते है. तो आप यहाँ क्लिक करके GB WhatsApp डाउनलोड कर सकते है. और अपनी चेट में लास्ट सीन फ्रीज़ करके उस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है. जिसकी जरूरत उन सभी लोगो को है. जो अपने WhatsApp का लास्ट सीन फ्रीज करना चाहते है. और लाइव रहकर अपनी पसंद के मेम्बर से बात करना चाहते है.

Top 9 Useful Digital Marketing Tools ki Jankari

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments