Whatsapp Video Call Record Karne ki Jankari

Whatsapp video call record kaise kare, video call ko recod karne ki jankari, whatsapp video calling ko record karne ki puri jaankari hindi me.

Jul 19, 2023 - 09:40
Jul 27, 2023 - 20:27
 0
Whatsapp Video Call Record Karne ki Jankari
Whatsapp Video Call Record Karne ki Jankari

Welcome to My Latest WhatsApp Video Call Record Article. अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को Whatsapp Video Call रिकॉर्ड करने की जानकारी Step by step दे रहा हु ताकि आप सभी लोग Whatsapp की विडियो कालिंग को रिकॉर्ड कर सको. तो चलिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू करते है अपना आज का यह Article. जिसका नाम है Whatsapp video call record karne ki jankari.

Whatsapp Video Call Record Karne ki Jankari

Whatsapp का इस्तेमाल तो आज के टाइम में हर कोई करता है और जब से इसके अन्दर voice call और video call के फीचर्स आये है तब से लोग इसके इस फीचर्स का भी इस्तेमाल करने लगे है. चेटिंग की दुनिया की नंबर एक Application आज के टाइम में whatsapp ही है. पहले लोग video calling के लिए skype या फिर gtallk जैसी सर्विस का ही इस्तेमाल करते थे. लेकिन जब से Whatsapp के अन्दर video calling का फीचर्स आया है तब से लोग इसका ज्यादा इस्तेमाल करने लगे है.

Whatsapp Video Call Record Karne ki Jankari

कभी कभी हम अपनी इस video call को रिकॉर्ड करना चाहते है लेकिन Whatsapp के अन्दर कोई भी ऐसा फीचर्स मोजूद नहीं है जिसका इस्तेमाल करके हम Whatsapp Video Call Record कर पाए. हो सकता है आने वाले टाइम में Whatsapp के अन्दर Video call का फीचर्स आ जाये. लेकिन अगर हमे अब Whatsapp Video Call Record करना हो तो कैसे करे.

आप किसी थर्ड पार्टी Application का इस्तेमाल करके बहुत ही आराम से Whatsapp की Video Call को Record कर सकते हो. आज अपनी इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को एक ऐसी ही Application के बारे में बताने वाला हु जिसका इस्तेमाल करके आप whatsapp पर आने वाली विडियो कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हो.

Whatsapp Video Call Record करने के लिए हम Screen रेकोडिंग Application का इस्तेमाल करंगे जिसके माध्यम से आप विडियो कॉल को रिकॉर्ड कर पाओगे. तो चलिए अब मैं आपको उस Application का लिंक देता हु जिसका इस्तेमाल करके आप विडियो कॉल रिकॉर्ड कर पाओगे. आप यहाँ क्लिक करके Google play store पर जाइए और उस screen record application को अपने मोबाइल में इंस्टाल करिए जिसका इस्तेमाल करके आप विडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे.

मैं जानता हु आप में से बहुत से लोग इसका इस्तेमाल मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए करते है लेकिन इसके माध्यम से आप Whatsapp Video Call Record कर पाएंगे चाहे तो इस्तेमाल करके देखिये. जब भी whatsapp पर विडियो कॉल आये इस application को ओपन करके रिकॉर्ड बटन पर क्लिक कर दीजिये. ऐसा करने से आपकी विडियो calling record होना शुरू हो जाएगी record stop करने के लिए stop बटन पर क्लिक कर दो ऐसा करते ही video recoding stop हो जाएगी और एक विडियो आपके मोबाइल में save हो जायेगा. जिसे आप कभी भी देख सकते हो.

तो इस तरह आप बहुत ही आराम से अपने मोबाइल में whatsapp Video Call Record कर सकते हो. और उसे कभी भी देख सकते हो. मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आप सभी लोगो को जरुर पसंद आई होगी आगे भी आप लोगो के लिए ऐसी ही जानकारी लाता रहूँगा. आप मेरे साथ इसी तरह जुड़े रहे और इन्तजार करिए मेरी आने वाली पोस्टो का.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow