Windows 10 Install Karne ki puri jankari
आप सभी का स्वागत है मेरे आज के इस Article में जिसमे मैं आपको Windows 10 के बारे में बताऊंगा. पिछली पोस्ट में मैंने आपको windows 7 के बारे में बताया था. जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते हो. मेरा आज का आर्टिकल है. windows 10 Install karne ki puri jankari.

मेरे पिछले Article को पढ़कर आप सभी को Windows 7 install करना आ गया होगा. लोगो को लगता है, कि Windows install करना बहुत Hard Work है. बल्कि ऐसा कुछ नहीं है कोई भी बहुत ही आराम से अपने या किसी दुसरे के सिस्टम में windows Install कर सकता है. windows Installation के लिए थोडा बहुत ज्ञान ही बहुत है.
windows 10 Microsoft का Latest Operating System है. जिसे पिछले साल ही सभी के लिए लांच किया गया है. Windows 10 Operating System बहुत ही बेहतरीन windows है. आज के समय में इसका इस्तेमाल हर कोई कर रहा है.
Windows 10 Install Step by Step
Windows 10 इनस्टॉल ठीक उसी तरह होती है जिस तरह Windows 7 Install करी जाती है. बस थोड़े बहुत ही फीचर्स बदले हुवे है बाकी सब वो ही है. आइये देखते है क्या क्या बदवाल है जो हमे windows 10 में करने है.
Windows 10 इस्ताल करने के लिए आपके पास windows 10 की bootebal डीवीडी होनी चाहिए. अगर आपके पास बूटेबल डीवीडी नहीं है, तो आप यहाँ क्लीक करके windows iso File डाउनलोड कर सकते है. ISO फाइल डाउनलोड करने के बाद आपको इस फाइल की डीवीडी बनानी पड़ेगी. डीवीडी किस तरह बनाई जाती है उसकी जानकारी के लिए आप यहाँ क्लीक करे.
Windows 10 Install Karana Sikhe
windows 10 Install करने के लिए सबसे पहले आपको बूट मेन्यु में जाकर फस्ट बूट ड्राइव को DVD रोम पर सेट करना है. आपके सिस्टम का बूट मेन्यु F2, F10 या फिर F12 का बटन त्बाने के बाद ओपन होगा.
ध्यान रहे जब आप बूट मेन्यु सलेक्ट कर लोगे उस टाइम आपकी बूटेबल windows की डीवीडी DVD रोम में लगी होनी चाहिए.
बूट मेन्यु में डीवीडी रोम सलेक्ट करने के बाद Enter का बटन प्रेस करते रहे. ऐसा करते ही आपका सिस्टम DVD के द्वारा बूट होना शुरू कर देगा.

बूट होने के कुछ समय बाद आपके सामने language की windows आएगी. जिसमे आपको Language सेट करने के बाद Next पर क्लीक कर देना है.

अब आपको Install Now पर क्लीक करना है.

Next करते ही आपके सामने Product की की windows आएगी. अगर आपके पास प्रोडक्ट की है तो आप वहा प्रोडक्ट की डाल दे. वर्ना चित्र के अनुसार Do this later पर क्लीक कर दे.

अब आपको I accept the licence tems पर क्लीक करके नेक्स्ट पर क्लीक कर देना है.

अगली Windows में आपके सामने Upgrade और Custom का विकल्प आएगा जिसमे से आपको Custom पर क्लीक कर देना है.

अब आपके सामने आपकी हार्ड डिस्क के पार्टीशन आ जायेंगे. आप C ड्राइव को सलेक्ट करके निचे दिए गये Format के विकल्प पर क्लीक करके Next पर क्लीक कर दे. अगर आपकी हार्ड डिस्क न्यू है तो आप यहाँ अपनी Hard Disk के पार्टीशन भी बना सकते हो.
Next पर क्लीक करते ही आपकी Windows की फाइल कॉपी होना शुरू हो जायेगी. जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है. कुछ समय तक फाइल कॉपी होने के बाद आपका सिस्टम बंद होकर दुबारा खुलेगा.

अब आपके सामने Get Going fast का मेसेज आएगा. इसमें आपको चित्र के अनुसार Use Express Setting पर क्लीक करना है.

अब आपको Username और Password सेट करने के बाद Next बटन पर क्लीक कर देना है.

अब आपके सामने Microsoft account का ओप्संस आएगा. आप इसे चित्र के अनुसार Skip this step पर क्लीक कर दे.

बस अब आपको थोडा सा इन्तजार और करना होगा. थोड़े से इन्तजार के बाद आपके सामने आपकी New Windows की Home Screen आ जाएगी. इस तरह आप बहुत ही आराम से Windows 10 install कर सकते हो.
- Windows 8 Install करने की जानकारी आपको यहाँ क्लीक करके मिलेगी.
- Windows XP Install की जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे.
अगर आपको मेरा यह Article पढने के बाद भी Windows 10 Install करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये. तो आप मुझे निसंकोज 7060830844 पर फोन करके मेरी हेल्प ले सकते हो.
Online कमाई करने के लिए यहाँ क्लीक करे.
मैं आपकी पूरी हेल्प करूँगा Windows 10 install करवाने में. आगे भी आपके लिए बहुत से ऐसे आर्टिकल लाऊंगा, जो आपके बहुत काम आयेंगे. आप मेरी पोस्ट के सभी अपडेट मेरे Facebook Page पर भी ले सकते हो. मेरे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लीक करे. आप मेरे साथ YouTube पर भी जुड़ सकते हो. YouTube से जुड़ने के लिए यहाँ क्लीक करे. मिलते है अगली पोस्ट में
I have read your fastgyan blog and read windows 10 installation, it is very nice.This windows 10 ISO file is all in one iso file or which edition version.