Welcome to My Latest Windows 11 Custom Widgets Article. मेरा आज का यह Latest Article Windows 11 के Custom Widgets से जुड़ा है जिसके माध्यम से मैं आप सभी को Windows 11 में कस्टम widgets कैसे लगाए इस टोपिक की जानकारी step by step देने वाला हु. तो पूरी जानकारी के लिए पढ़िए मेरा आज का यह आर्टिकल.

Windows 11 के बारे में तो आप सभी लोग जरुर जानते होंगे. हाल ही में विंडोज 11 को हम लोगो के बिच लांच किया गया है. विंडोज 11 के अन्दर ऐसे बहुत से फीचर्स दिए गये है जिनका इस्तेमाल करके हम अपने काम को और भी आसान बना सकते है. विंडोज 11 के सभी फीचर्स की जानकारी आपको यहाँ क्लिक करके मिल जाएगी. और अगर आप विंडोज 11 को डाउनलोड करना चाहते है तो आप विंडोज 11 को यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो.
Windows 11 Custom Widgets ki Jankari
विंडोज 11 के अन्दर बहुत से नए नए फीचर्स मोजूद है उनमे से एक है विंडोज 11 का widgets. जो की आपको निचे टूलबार पर क्लिक करने के बाद लेफ्ट साइड में दिखाई देता है. हम में से कुछ लोग इसका इस्तेमाल जरुर करते होंगे. लेकिन इसमें दिए गये विजेट सिमित है. और इसमें सबसे बड़ी कमी यह है कि इन्हें आप अपने डेस्कटॉप पर सेट नहीं कर सकते. अपने आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम Windows 11 में Custom Widgets सेट करना सीखेंगे. ताकि आप लोग डेस्कटॉप पर अपनी पसंद का विजेट लगा सको.
Windows 11 में Custom Widgets बनाने के लिए हम जिस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने वाले है उस एप्लीकेशन का नाम है BeWidgets. यह BeWidgets एप्लीकेशन आपको माइक्रोसॉफ्ट के App Store पर जाकर यहाँ क्लिक करके अपनी Windows के अन्दर डाउनलोड करके install करनी होगी. BeWidgets install होने के बाद इसे ओपन करिए.
इसका इंटरफेस बहुत ही नार्मल है. Custom Widgets बनाते टाइम आपके पास बहुत से ऐसे विकल्प होते है जिनका इस्तेमाल करके आप विंडोज 11 के अन्दर Custom Widgets को बहुत ही खुबसुरत तरीके से बना सकते हो. Custom Widgets बनाने के लिए आपको काफी सारी सेटिंग इस app के अन्दर मिल जाती है.
BeWidgets App Open होने के बाद आपको तिन विकल्प मिलते है. पहला विकल्प New Widget दूसरा विकल्प Layouts का है और तीसरा विकल्प Settings का है. Settings वाले बटन में आपको Wedgets से जुडी सारी सेटिंग मिल जाती है. जिसका इस्तेमाल कर आप अपने डेस्कटॉप के लिए अपनी पसंद का Wedgets Create कर सकते हो. जिसमे कलर और फोंट्स से जुडी सभी सेटिंग मोजूद होती है.
चलिए अब देखते है कि आखिर हम लोग Windows 11 Custom Widgets को कैसे बना सकते है और उसे अपने डेस्कटॉप पर कैसे लगा सकते है. अगर आप डेस्कटॉप पर Custom Widgets लगाने चाहते हो तो सबसे पहले आपको इस software को ओपन करने के बाद New Widget पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Date, Time, Weather, Photo जैसे विकल्प मिलते है. जिसमे से आप अपनी सुविधा के अंसार कुछ भी सलेक्ट कर सकते है.
Windows 11 Custom Widgets Software
अगर आपको डेस्कटॉप पर Time Widgets लगाना है. तो आपको Time slect करना होगा. उसके बाद आप इसे Customize वाले बटन पर क्लिक करके अपनी जरूरत के अनुसार Customize कर सकते है. जैसे कि Widgets का साइज़ कम ज्यादा कर सकते है Widgets के फोंट्स को बोल्ड कर सकते है और इस Widgets के बेकराउंट को बदल सकते है. उसकी पोजीशन को सेट कर सकते है. यानि जैसा भी आपको Widgets चाहिए आप अपनी पसंद के अनुसार सेटिंग करके ओके कर दो. एसा करते ही Windows 11 Custom Widgets डेस्कटॉप पर सेट हो जायेगा.
जिस तरह आपने Windows 11 में Date का Custom Widgets को सेट किया है ठीक इसी तरह आप Windows 11 के लिए Weather Widgets बना सकते हो और उसे Desktop पर लगा सकते हो. मुझे उम्मीद है मेरे आज के इस Windows 11 Custom Widgets ki Jankari आर्टिकल के माध्यम से आप लोग बहुत ही आराम से Windows 11 में widgets लगाना सिख गये होंगे.
Windows 11 me Google Play Store Kaise Install Kare?