Thursday, March 30, 2023
HomeTips and TricksYouTube Magic Tricks se Kare Video Download

YouTube Magic Tricks se Kare Video Download

Hello Friends Welcome to My Latest YouTube Magic Tricks Article. अपने आज के इस Latest Article में मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह एक छोटे से magic के द्वारा YouTube का कोई भी विडियो बहुत ही आराम से डाउनलोड कर सकते हो. मेरे आज के इस Article का टाइटल है. YouTube Magic Tricks se kare Video Download.

YouTube Magic Tricks
YouTube Magic Tricks

आप में से बहुत से लोग अक्सर Google पर YouTube के Video डाउनलोड करने के नए नए तरीके खोजते रहते होंगे. इस इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत से तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आराम से YouTube के किसी भी विडियो को डाउनलोड कर सकते हो.

YouTube Magic Tricks के बारे में जाने

YouTube Video को डाउनलोड करने के लिए जिन तरीके का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. वो तरीका है YouTube के विडियो का URL कॉपी करके ऐसी साईट पर पेस्ट करना जिसके द्वारा विडियो आराम से डाउनलोड हो जाते है. यह एक ऑनलाइन तरीका होता है जिसके द्वारा हम किसी भी विडियो के URL को कॉपी करके उस विडियो को डाउनलोड कर सकते है.

YouTube के Video Cut करके डाउनलोड करे यहाँ क्लीक करके 

URL को कॉपी करके किस तरह विडियो को डाउनलोड किया जाता है. इसकी जानकारी मैं अपनी पिछली पोस्ट में दे चूका हु जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है. URL कॉपी करने के आलावा हम सोफ्टवेयर के द्वारा भी किसी भी YouTube विडियो को बहुत ही आराम से डाउनलोड कर सकते है. ऐसे सोफ्टवेयर की जानकारी मैं आपको अपनी आने वाली पोस्टो में दूंगा.

YouTube Magic Tricks का इस्तेमाल कैसे करे

अपने आज के इस Article में मैं आपको बिना कोई URL कॉपी करे और बिना किसी सोफ्टवेयर की मदद के एक ऐसा तरीका बताने वाला हु जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आराम से किसी भी YouTube विडियो को डाउनलोड कर सकते है.

YouTube के द्वारा कमाई करना सीखे यहाँ क्लीक करके 

आज मैं आपको एक Magic Tricks के द्वारा YouTube के विडियो को डाउनलोड करने का तरीका बताने वाला हु. Magic का मतलब तो आप सभी जानते ही हो. Magic यानी जादू यहाँ मैं आपको किसी चीज को गायब करके नहीं दिखाने वाला बल्कि आपको YouTube के विडियो डाउनलोड करके दिखाऊंगा.

चलिए अब आपका ज्यादा टाइम ना लेते हुवे सीधे आपको वो तरीका बताता हु जिसका इस्तेमाल करके आप कही से भी किसी भी टाइम कोई भी YouTube Video बहुत ही आराम से डाउनलोड कर सकते है.

Google के द्वारा लाखो रूपये कमाए यहाँ क्लीक करके 

आपको YouTube से अगर किसी भी विडियो को डाउनलोड करना है तो सबसे पहले आप उस विडियो को ओपन करे जो आपको डाउनलोड करना है. Video ओपन होने के बाद सबसे ऊपर उसका URL देखे. मैं आपको अपने ही विडियो का एग्जाम्पल चित्र के द्वारा दिखता हु.

youtube magic name
youtube magic name

आप यहाँ क्लीक करके मेरे विडियो का URL देखे. जैसा चित्र में दिखाया गया है ठीक वेसे ही Video का URL आपको भी दिखाई दे रहा होगा. बस आपको इसी URL के अन्दर Magic करना है. चलिए Magic करते है.

youtube magic download
youtube magic download

आपको इसी URL में You और Tube के बिच में Magic लिख कर Enter का बटन प्रेस कर देना है. ठीक वेसे ही जैसे आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है. Magic लिखने के बाद Enter करते ही आपका YouTube विडियो डाउनलोड होने के लिए तेयार है. जिसे आप किसी भी फोर्मेट में बहुत ही आराम से डाउनलोड कर सकते है.

देखा कितना आसन था Magic के द्वारा विडियो डाउनलोड करना. आप इस तरह YouTube Magic Tricks के द्वारा किसी भी YouTube विडियो को कही से भी किसी भी समय बिना किसी सोफ्टवेयर की मदद के बहुत ही आराम से डाउनलोड कर सकते हो.

अपनी Girl Friends के मैसेज अपने मोबाइल पर देखे यहाँ क्लीक करके 

अगर आपको मेरी आज की ट्रिक के द्वारा Video डाउनलोड करने में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी आये तो आप मुझे निसंकोज 7060830844 पर फोन करके मेरी हेल्प ले सकते है. मैं आपकी पूरी सहयता करूँगा विडियो डाउनलोड करने में.

उम्मीद है मेरी आज की ट्रिक आपको जरुर पसंद आई होगी. अगर आपको मेरी यह ट्रिक पसंद आई है तो इसे आप अपने Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे ताकि आपसे जुड़ा हर कोई इस ट्रिक का इस्तेमाल करके अपने काम का विडियो बिना किसी परेशानी के कही से भी किसी भी टाइम डाउनलोड कर सके.

अपनी Girl Friend को खुश करे यहाँ क्लीक करके 

मिलते है अगली पोस्ट में और भी काम की जानकारियों के साथ मेरे सभी लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप यहाँ क्लीक करके मेरे साथ फेसबुक और यहाँ क्लीक करके YouTube पर भी जुड़ सकते है. आप यहाँ क्लीक करके मेरे साथ Twitter पर भी जुड़ सकते है

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments