Hello Friends Welcome to My Latest Mobile Recording Article. अपने आज के इस Article के द्वारा मैं आपको बताने वाला हु कि आप किस तरह अपने Mobile Phone से Recording करके अच्छे खासे पैसे Internet के द्वारा कमा सकते हो. मेरे आज के इस Article का टाइटल है Mobile Recording Karke YouTube Par Lakho Kamaye.

Mobile Recording Karke YouTube से पैसा केसे कमाए
मेरा आज का यह Article 2 in 1 है यानी आज मैं आपको Application के बारे में भी बताऊंगा और उसी Application के द्वारा कमाई करने के बारे में भी बताऊंगा. जैसा कि मैं आप सबको YouTube की ताकत के बारे में बता ही चूका हु. कि YouTube Online Money कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है. YouTube के द्वारा आप महीने में लाखो रूपये कमा सकते हो.
YouTube से जुडी बहुत सी Post मैं आप लोगो के बिच पहले भी दे चूका हु. जैसे की YouTube पर अकाउंट किस तरह बनाया जाता है. मेरे इस Article को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है. YouTube अकाउंट बनाने के बाद किस तरह Setting करके YouTube से कमाई शुरू की जाती है. YouTube की Setting से जुड़ा मेरा Article आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है.
मेरे बहुत से विजिटर ने मेरे Article पढ़कर अपने अकाउंट बनाए है, और कमाई शुरू कर दी है. लेकिम मेरे बहुत से विजिटर ऐसे है जिन्हें समझ ही नहीं आ रहा है. कि आखिर किस तरह के विडियो बनाकर YouTube पर अपलोड किये जाए. ताकि उनकी कमाई हो सके.
YouTube इन्टरनेट से कमाई करने का सबसे आसान रास्ता है. आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा विडियो Record करके उन्हें YouTube पर अपलोड करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हो. अब बात आती है कि आखिर किस टोपिक पर विडियो बनाए जाए. ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोग देखे.
टोपिक हमारे ऊपर ही डिपेंट करता है कि हमारे अन्दर ऐसी कोन सी कला है. जिसके बारे में बताकर हम लोगो के बिच सफलता हासिल कर सकते है. आप किसी भी टोपिक पर विडियो बना सकते हो. अगर आपके पास कोई टोपिक नहीं है तो आप अपने Mobile Recording के द्वारा भी अच्छे खासे विडियो अपने मोबाइल के द्वारा भी Record कर सकते हो.
Mobile Recording Apps के बारे में जाने
अब बात आती है आखिर किस तरह के विडियो Mobile से Record किये जा सकते है. अगर आपके पास एक Smart Mobile Phone है तो आपको पता ही होगा Play Stor पर अनगिनत Application मोजूद है जिनका इस्तेमाल कोई ना कोई करता ही है. लेकिन बहुत सी Application ऐसी होती है जिनके बारे में बहुत कम लोगो को पता होता है.
Facebook के द्वारा पैसा कमाने का तरीका Click Now
अगर आप कुछ ऐसी Application के विडियो बनाकर YouTube पर अपलोड कर दोगे. जो की काम की Application होती है. तो यकीन मानिये बहुत ही जल्द आप YouTube की दुनिया में सफलता प्राप्त कर सकते हो. मेरा भी एक YouTube चैनल है. आप सभी को पता होगा. मेरा भी जब मुंड होता है तो अपने मोबाइल से विडियो रिकॉर्ड करके YouTube पर Video अपलोड करता रहता हु.
Mobile Recording के द्वारा एक Video मैं आपको दिखाता हु. आप यहाँ क्लीक करके मेरे द्वारा तेयार विडियो देखे. जिसमे मैंने एक Application की बारे में बताया हुवा है. आप मेरे इस Video पर View की संख्या देखे. जो की लाखो के पार है साथ ही Like करने वालो की संख्या भी देखे.
अगर आपके द्वारा तेयार विडियो लोगो को अच्छे लगते है. तो वो उन्हें शेयर भी करते है. और Like भी करते है. जितना ज्यादा आपका विडियो पोपुलर होगा उतना ज्यादा आपको फायदा होगा. तो आप भी अपने मोबाइल के द्वारा इस तरह के विडियो बनाकर अपलोड कर सकते है.
180 Rs में अपनी वेबसाइट बनाए यहाँ क्लीक करके
अब बात आती है आखिर इस तरह के विडियो कैसे बनाए जाए. मैंने Mobile Recording करने में जिस Application का इस्तेमाल किया है मैं आपको उसी Application का लिंक दूंगा. ताकि आप भी मेरे जेसे विडियो अपने मोबाइल फोन के द्वारा ही Record कर सको.
Mobile Recording के लिए आप यहाँ क्लीक करके उस Application को अपने मोबाइल फोन में इंस्टाल करे जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल फोन में होने वाली एक्टिविटी को विडियो और आवाज के रूप में अपने मोबाइल में सेव कर सकते हो. और अपने मोबाइल से ही अपने YouTube चैनल पर अपलोड कर सकते हो. इस Application से आप ठीक उसी तरह का मोबाइल विडियो बना सकते हो. जिस तरह का विडियो आपने मेरे YouTube चैनल पर देखा है.
Application इंस्टाल करने के बाद आपके सामने एक Record का बटन आ जायेगा. उस पर क्लीक करके कुछ भी बोलिए कुछ भी मोबाइल में करिए वो सब विडियो के रूप में रिकॉर्ड हो जायेगा.
Mobile Screen Recording करने के लिए मैंने ऊपर दी गयी Application का ही इस्तेमाल किया है. लेकिन desktop की Recording के लिए मैं किसी और Software का इस्तेमाल किया है. जिसकी जानकारी मैं आप लोगो के बिच जल्दी ही दूंगा. अभी तो बस आप Mobile Recording के द्वारा ही video अपलोड करके अपनी कमाई शुरू करे. फिर धीरे धीरे आगे बढ़ेंगे. अभी तो आप नयी नयी Application के बारे में बताकर और उन्हें किस तरह इस्तेमाल किया जाता है. इस टोपिक पर विडियो बनाकर अपलोड करते रहिये.
आज के लिए बस इतना ही. आप इंजॉय करे मेरी आज की इस Mobile Recording Application के साथ मिलते है अगली पोस्ट में और भी काम की जानकारियों के साथ. मेरे सभी लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ यहाँ क्लीक करके Facebook और यहाँ क्लीक करके YouTube पर भी जुड़ सकते है.
Sir Computer Mobile ki Screen kaise record karenge, ye application mere mobile phone me Support nahi krta hai
Kon sa mobile hai aapka
You really saved my skin with this innromatiof. Thanks!
I blog quite often and I genuinely appreciate your information. The article
has truly peaked my interest. I’m going to bookmark your website and keep checking for new information about
once a week. I subscribed to your RSS feed too.