Thursday, November 30, 2023
HomeMake Money Online2023 Me YouTube Monetize करे और हर महीने लाखो कमाए

2023 Me YouTube Monetize करे और हर महीने लाखो कमाए

YouTube Monetize करे और हर महीने लाखो कमाए.

YouTube Monetize
YouTube Monetize seting step by step

2023 Me YouTube Monetize : आप सभी का स्वागत है मेरी आज की पोस्ट में जिसका टाइटल है YouTube Monetize करे और हर महीने लाखो कमाए. आज की पोस्ट के जरिये मैं आपको YouTube की वो सेटिंग बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपने YouTube अकाउंड के जरिये  हर महीने लाखो की कमाई कर सकते है.

पिछली पोस्ट में मैंने आपको YouTube चैनल बनाया बताया था जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है. मुझे उम्मीद है आप में से बहुत से लोगो ने अपना चैनल बना लिया होगा, और YouTube पर विडियो अपलोड करना भी शुरू कर दिया होगा. लेकिन विडियो अपलोड करने मात्र से YouTube से कमाई शुरू नहीं होती. YouTube से विडियो के द्वारा कमाई करने के लिए YouTube मोनेटाइज सेटिंग चालू करनी पड़ती है, उसी के बाद आपकी कमाई चालू होगी. आपके द्वारा अपलोड किये गये विडियो से.

YouTube मोनेटाइज के बारे में जाने

YouTube मोनेटाइज YouTube की वो सेटिंग है जिसके द्वारा आप YouTube को अपने विडियो पर ऐड दिखाने की परमिशन देते है. जब तक आप अपने अपलोड किये गये विडियो पर एड नहीं दिखाओगे तब तक आपको YouTube की तरफ से कोई पैसा नहीं मिलेगा. YouTube मोनेटाइज सेटिंग ओन करते ही आपके विडियो पर ऐड दिखने शुरू हो जाते है. उसके बाद YouTube आपको हर 1000 view पर 1 डॉलर देता है. आपके जितने ज्यादा विडियो होंगे उतना आपको फायदा होगा.

मैं आपको अपने चैनल का ही एक एग्जाम्पल दिखाता हु आप यहाँ क्लीक करके मेरे द्वारा तैयार एक विडियो देखो. जब आप इस विडियो को देखोगे तो आपको विडियो के निचे गूगल के ऐड दिखाई देंगे. साथ ही अगर आप इस विडियो को पीसी से देखोगे तो आपको विडियो के राईट साईट में भी गूगल के ऐड चलते हुवे दिखाई देंगे. इन्ही ऐड की जरिये YouTube हमे हर महीने पैसा देता है.

YouTube मोनेटाइज सेटिंग कैसे चालू करे.

YouTube मोनेटाइज सेटिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आप YouTube की साईट पर जाकर अपनी आईडी लॉग इन करे.

YouTube Monetisation Setting
YouTube Monetisation Setting

उसके बाद चित्र के अनुसार लेफ्ट साईट में दिए गये ओप्संस My Channel पर क्लीक करके Video Manager पर क्लीक करे.

YouTube को गूगल एड्संस से जोड़ने का तरीका आपको यहाँ क्लीक करके मिलेगा.

Video Manager पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. जिसमे आपको अपने सभी विडियो दिखाई देंगे. सभी विडियो के आगे एक ग्रीन कलर का एक डोलर का आइकॉन आता है. ग्रीन निशान तब ही आएगा जब आपके YouTube चैनल पर monetize सेटिंग ओन होगी.

YouTube Monetisation Setting
YouTube Monetisation Setting

YouTube Monetize- मोनेटाइज सेटिंग चालू करने के लिए आपको लेफ्ट साईट में दिए गये ओप्संस में से Channel को सलेक्ट करके Monetization वाले विकल्प को Enabled करना है.

Enabled पर क्लीक करते ही आपके सामने एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको Enable My Account पर क्लीक करना है.

YouTube Monetisation Setting
YouTube Monetisation Setting

इसके बाद आपके सामने एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको निचे दिए गये तीनो बॉक्स को सलेक्ट करके I Accept पर क्लीक कर देना है जेसा आपको ऊपर चित्र में दिखाया गया है.

ऐसा करते ही आपके YouTube चैनल पर Monetization सेटिंग ओन हो जायेगी. और आपके द्वारा अपलोड विडियो पर ऐड दिखने शुरू हो जायेंगे. इन ऐड के द्वारा ही आप पैसा कमा सकते हो. अब यह आपके ऊपर डिपेंट है आप कितने विडियो YouTube पर अपलोड करते हो. जितने ज्यादा विडियो आप अपलोड करोगे उतना ज्यादा आप पैसा कमा पाओगे.

YouTube Monetize

यह वो रियल मनी है जो पूरी तरह आपकी मेहनत के ऊपर डिपेंट है जितनी ज्यादा आप मेहनत करोगे उतना ज्यादा आप पैसा कमाओगे. यहाँ आपका कोई बॉस नहीं है. आप अपने खुद के बॉस हो, तो दिन रात मेहनत करके विडियो बनाओ और YouTube पर अपलोड करो. यकीन मानिए अगर अगर एक बार आपकी YouTube से कमाई शुरू हो गयी तो फिर आपको किसी की जॉब या कोई दूकान खोलने की कोई जरुरुत नहीं पड़ेगी. क्युकी YouTube आपका हर सपना पूरा करने का दम रखता है. बस आपके अन्दर भी दम होना चाहिए मेहनत करने का. आपकी खुद की मेहनत ही आपको धनवान बना सकती है.

गूगल एड्संस अकाउंड किस तरह बनाया जाता है इसकी पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे.

उम्मीद है मेरी आज की पोस्ट के द्वारा आप अच्छी तरह समझ गये होंगे कि YouTube किस तरह आपको लखपति बनाता है. तो इंजॉय करे मेरी आज की पोस्ट से. और YouTube Monetize सेटिंग ओन करके लाखो रूपये कमाने की तरफ पहला कदम बढाये. मिलते है अगली पोस्ट में और भी बहुत सी इन्टरनेट के द्वारा कमाई की पोस्टो के साथ…… जुड़े रहे मेरे साथ यहाँ क्लीक करके Facebook पर और यहाँ क्लीक करके YouTube पर मेरे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए.

यह लेख भी पढ़ते जाइए.

mesothelioma law firm, mesothelioma lawyers, mesothelioma attorneys, mesothelioma lawyer, mesothelioma law, texas asbestos lawyer, maryland mesothelioma lawyer, asbestos attorney, ohio mesothelioma lawyer.

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments