Thursday, September 28, 2023
HomeFree Android AppsTop 5 Best Short Video Editing Apps ki Jankari

Top 5 Best Short Video Editing Apps ki Jankari

Top 5 Best Short Video Editing Apps ki Jankari. अगर आप Best Video Editing Apps की तलाश कर रहे है तो इसी टोपिक से जुड़ा मेरा आज का यह आर्टिकल है. अपने आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप सभी को कुछ ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हु. जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल में बहुत ही आराम से एडिटिंग कर सकते है.

Top 5 Best Short Video Editing Apps ki Jankari
Top 5 Best Short Video Editing Apps ki Jankari

विडियो एडिटिंग के बारे में तो आप सभी लोग जानते ही होंगे. आजकल हर कोई इन्टरनेट की दुनिया पर अपनी जानकारी से जुड़े विडियो अपलोड करके उन विडियो से अच्छी खासी कमाई कर रहे है. और अधिक्टर लोग इन विडियो को मोबाइल के माध्यम से ही एडिट करके अपलोड करते है. आजकल हर किसी के पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है. लेकिन आजकल सभी के पास स्मार्ट मोबाइल फ़ोन जरुर है.

Top 5 Best Short Video Editing Apps ki Jankari

मोबाइल फ़ोन के माध्यम से ही अधिकतर लोग Video Editing Apps का इस्तेमाल करके अपने विडियो को एडिट करते है. और विडियो को एडिट करने के बाद उसे अपलोड करते है. इन्टरनेट की दुनिया में ऐसी बहुत सी Video Editing Apps है जिनका इस्तेमाल करके आप किसी भी विडियो को बहुत ही आराम से एडिट कर सकते हो.

Kinemaster Video Editing Apps

मोबाइल की दुनिया में Kinemaster Video Editing के मामले में एक जाना पहचाना नाम है. हम में से बहुत से अनगिनत लोग ऐसे है जो अपने मोबाइल के अन्दर विडियो एडिटिंग करते है. विडियो एडिटिंग करने के लिए हम लोग Kinemaster एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल करते है. यह एप्लीकेशन विडियो एडिट करने के मामले में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली एप्लीकेशन है. इस एप्लीकेशन के अन्दर हर वो फीचर्स मोजूद है जो एक विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन में होने चाहिए.

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आराम से YouTube के लिए Short और Long विडियो को एडिट कर सकते हो. इस एप्लीकेशन के अन्दर विडियो को एडिट करना बहुत ही आसान है. कोई भी यूजर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके विडियो एडिट कर सकता है. अगर आप बिलकुल नए है तो आपको YouTube पर Kinemaster Video Editing Apps के एडिटिंग के टुटोरिअल मिल जायेंगे. जिन्हें देख कर आप बहुत ही आराम से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके विडियो एडिट कर सकते हो.

Powerdirector Video Editing Apps

मेरी इस लिस्ट में दूसरी Video Editing Apps Power Director के नाम की है. जो लोग Kinemaster Video Editing एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते वो लोग अधिकतर Power Director Video Editing Apps का इस्तेमाल करना पसंद करते है. Kinemaster के बाद जिस एप्लीकेशन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वो एप्लीकेशन Power Director Video Editing app है.

Power Director Video Editing app का सबसे ज्यादा इस्तेमाल इसके फीचर्स की वजह से किया जाता है. इस एप्लीकेशन में आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिल जाते है, जिसका इस्तेमाल करके आप बेहतरीन तरीके से विडियो एडिटिंग कर सकते है. अगर आप TouTube के लिए विडियो एडिट करना चाहते हो तो यह Application भी आप लोगो के लिए बहुत काम की साबित होगी.

FilmoraGo Video Editing Apps

Wondershare Filmora का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कंप्यूटर पर किया जाता है. मैं खुद अपने कंप्यूटर पर विडियो एडिटिंग के लिए filmora software का इस्तेमाल करता हु. विडियो एडिटिंग के लिए यह एक बेहतरीन software है. लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल अपने मोबाइल फ़ोन के अन्दर करना चाहते है तो आप इनकी FilmoraGo Video Editing App का इस्तेमाल अपने मोबाइल में कर सकते है.

FilmoraGo Video Editing Apps के अन्दर भी आपको विडियो एडिटिंग से जुड़े वो सभी टूल मिल जायेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप बेहतरीन तरीके से अपने किसी भी विडियो को एडिट कर सकते हो. जिस तरह इनका software पीसी पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला विडियो एडिटिंग software है. ठीक उसी तरह धीरे धीरे इनकी एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी सबसे ज्यादा होने लगा है विडियो एडिटिंग के लिए. तो आप भी अपने मोबाइल फ़ोन पर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है.

VN Video Editor Maker VlogNow App

YouTube के लिए विडियो एडिट करने के लिए आप लोग VN Video Editor Maker VlogNow App का भी इस्तेमाल कर सकते हो. यह भी एक नयी विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है. जो बहुत तेजी से लोगो के बिच फेमस हो रही है. इस एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस भी बहुत ही नार्मल है. आपको इसे इस्तेमाल करने में किसी भी तर्क की कोई परेशानी नहीं होने वाली. आप बहुत ही आराम से किसी भी विडियो को एडिट कर सकते हो.

YouTube के लिए Short video बनाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन के अन्दर बनाये बनाये टेम्पलेट मिल जाते है. जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आराम से YouTube विडियो के लिए एक परफेक्ट विडियो बना सकते हो. तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने मोबाइल फ़ोन में जरुर करिए.

VITA Video Editor Maker App

इस एप्लीकेशन का नाम जरुर आपको कुछ नया नया लग रहा होगा. लेकिन विडियो एडिटिंग के लिए यह भी एक Best Video edting app है. जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी किसी भी विडियो को बहुत ही आराम से एडिट करके बहुत ही ज्यादा खुबसुरत बना सकते हो. इस एप्लीकेशन के अन्दर भी आपको बहुत सारे टोल और इफेक्ट्स मिल जाते है. जिनकी जरूरत हर उस बन्दे को होती है, जो विडियो को एडिट करता है.

मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा दी गयी Top 5 Best Short Video Editing Apps ki Jankari आप लोगो के लिए जरुर काम की साबित हुई होगी. आगे भी आप लोगो के लिए ऐसी ही जानकारी लता रहूँगा. आप मेरे साथ इसी तरह जुड़े रहे और इंतजार करिए मेरी आने वाली पोस्टो का.

मोबाइल फ़ोन में आवाज को तेज़ करने की जानकारी

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments