Thursday, November 30, 2023
HomeBloggingBest Blogger Features 2023 की जानकारी हिंदी में

Best Blogger Features 2023 की जानकारी हिंदी में

Blogger Features 2023

Best Blogger Features 2021 आप सभी का स्वागत है. मेरी आज की पोस्ट में जिसका टाइटल है Blogger Features की जानकारी हिंदी में.

Blogger Features
Blogger Features

मेरी पिछली पोस्ट में आपने देखा था की हम लोग एक फ्री का blogger कैसे बना सकते है मेरी पिछली पोस्ट को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है उम्मीद है मेरी पिछली पोस्ट को पढकर बहुत से लोगो ने अपना खुद का एक ब्लॉग बना लिया होगा अगर नहीं बनाया तो जल्दी से अपना ब्लॉग बनाये क्युकी आने वाली बहुत सी पोस्टो में मैं आपको बताऊंगा की आप किस तरह अपने फ्री के ब्लॉगर से पैसा कमा सकते हो.

आइये शुरू करते है आज की पोस्ट जिसका टाइटल है Blogger Features की जानकारी हिंदी में इस पोस्ट में मैं आपको ब्लॉगर के सभी फीचर्स की जानकारी दूंगा जब आप अपना ब्लॉगर लॉग इन करोगे तो आपको इसमें बहुत से ओप्संस दिखाई देंगे जो की इस प्रकार होंगे

  1. Overview
  2. Post
  3. Comments
  4. Stats
  5. Eamings
  6. Campaigns
  7. Layout
  8. Template
  9. Settings

Blogger Features के अंतर्गत आपको ये सभी फीचर्स ब्लॉगर के अन्दर मिलेंगे. Blogger Features के अंतर्गत सबसे पहले बात करते है Overview की

Overview केटगरी की जानकारी 

Overview ब्लॉगर का वो फीचर्स हैं जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग पर आने वाली कमेट की जानकारी, पेज view की जानकारी, आपके ब्लॉग पर कितनी पोस्ट है इसकी जानकारी और साथ ही साथ आपके ब्लॉग पर Followers की संख्या कितनी है ये सभी जानकारी आपको Overview वाली केटगरी में मिलेगी.

Post केटगरी की जानकारी 

Blogger Features में अगली केटगरी है Post नाम से इस पोस्ट केटगरी में आपको 3 तरह की सब केटगरी और मिलेगी जिसमे पहले नम्बर पर All नाम की केटगरी है All पर क्लीक करके आप अपने ब्लॉग पर सभी पोस्ट को देख सकते हो इसके बाद आपको Draft नाम की केटगरी मिलेगी जिसमे आप अपनी उन सभी पोस्ट को देख सकते हो जो आपने पब्लिश नहीं करी है और उन्हें Draft में सेव करके रखा है. अगली केटगरी Published नाम की है इस केटगरी में आपको अपने ब्लॉग पर की गयी सभी पब्लिश पोस्ट की लिस्ट दिखाई देगी.

Pages केटगरी की जानकारी 

Blogger Features में पोस्ट के बाद आपको Pages नाम की केटगरी मिलेगी जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग पर पेज बना कर पब्लिस कर सकते हो ब्लॉगर पर पेज बनाना बहुत ज्यादा जरुरी है अगर आपके पेज नहीं बने होंगे तो आप गूगल Adsense से नहीं जुड़ पाओगे. ब्लॉगर पर पेज किस तरह बनाये जाते है

इसकी जानकरी मैं आपको आगे की पोस्ट में दूंगा Pages केटगरी में आपको 3 सब केटगरी मिलेगी पहले नम्बर पर All नाम की केटगरी होगी जहा आपको आपके सभी पेज दिखाई देंगे दुसरे नम्बर पर आपको Draft नाम से केटगरी मिलेगी जिसमे आपको आपके सभी सेव करे हुवे पेज दिखाई देंगे. तीसरे नम्बर पर आपको Published नाम की केटगरी मिलेगी जो भी पेज आपने पब्लिस करे होंगे वो सभी पेज आपको इसी केटगरी के अन्दर मिलेंगे.

Comments केटगरी की जानकारी 

अगली केटगरी है Comments के नाम की इस केटगरी में आपको आपके ब्लॉग पर होने वाली सभी कॉमेंट्स की जानकरी मिलेगी इसी केटगरी के द्वारा आप किसी भी कमेंट को डिलीट या स्पैम फोल्डर में डाल सकते हो.

Stats केटगरी की जानकारी

अगली केटगरी Stats नाम से है जिसमे आपको आपके ब्लॉग पर कितने पेज व्यू है, आपके ब्लॉग की किस किस देख से देखा जा रहा है, आपके ब्लॉग को देखने के लिए किस किस डिवाइस का इस्तेमाल हो रहा है, आपके ब्लॉग को किस किस वेब ब्राऊचर के द्वारा देखा जा रहा है ये सभी जानकारी आपको Blogger Features में Stats वाले ओप्संस में मिलेगी. स्टैट्स वाले ओप्संस में आपको और भी सब केटगरी मिलेगी

जिसमे पहले नम्बर पर Overview है इस पर क्लीक करके आप अपने ब्लॉग पर आने वाले ट्रेफिक पर नजर रख सकते हो दुसरे नम्बर पर आपको posts नाम की केटगरी मिलेगी जिस पर क्लीक करके आप ये देख सकते हो कि आपकी किस किस पोस्ट को ज्यादा देखा जा रहा है. अगली केटगरी Traffic Sources नाम की है जिस पर क्लीक करके आप ब्लॉग कर कहा कहा से ट्राफिक आ रहा है

किस किस वर्ड को सर्च करके ट्राफिक आ रहा है इन सभी की जानकारी आपको इसी केटगरी में मिलेगी इसके बाद आपको Audience नाम की केटगरी मिलेगी इस केटगरी के द्वारा आपको ये पता चलेगा की किस किस देश से आपके ब्लॉग को खोला जा रहा है और किस किस डिवाइस का इस्तेमाल आपके ब्लॉग को खोलने के लिए किया जा रहा है.

Earnings केटगरी की जानकारी

Blogger Features में अगली केटगरी आपको Earnings की मिलेगी जिसका इस्तेमाल आप गूगल एडसेंस अप्रूव हो जाने के बाद कर सकते हो.

Campaigns केटगरी की जानकारी

इसके बाद आपको Campaigns के नाम से मिलेगी इस केटगरी के द्वारा आप गूगल पर अपनी साईट का ऐड दे सकते हो गूगल पर अपनी साईट का ऐड देने के लिए गूगल कुछ फ़ीस लेता है.

Layout केटगरी की जानकारी

अगली केटगरी Layout की है जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग के लेआउट को सेट कर सकते हो.

Template केटगरी की जानकारी 

अगली केटगरी Template नाम से है जिसमे आपको आपके ब्लॉग के टेम्पलेट की सभी सेटिंग मिलेगी इसी केटगरी के द्वारा आप अपने ब्लॉग पर न्यू टेम्पलेट सेट कर सकते हो.

settings केटगरी की जानकारी  

Blogger Features में टेम्पलेट की बाद जो सबसे लास्ट केटगरी है वो है ब्लॉगर की settings इस केटगरी में आपको ब्लॉग की सभी सेटिंग मिलेगी जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को और भी पॉवर फुल बना सकते हो.

उम्मीद है मेरी आज की पोस्ट Blogger Features की जानकारी हिंदी में आपको पसंद आई होगी और आपको ब्लॉग के सभी फीचर्स की जानकारी समझ में आ गयी होगी. अपनी आने वाली पोस्ट में मैं आपको ब्लॉगर से जुडी और भी जानकारी दूंगा ताकि आप लोगो भी एक बेहतरीन ब्लॉगर बन सको और ब्लॉगर के द्वारा कमाई कर सको.

अगर आपको ब्लॉग बनाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मुझ से कांटेक्ट कर सकते हो या फिर ब्लॉग बनाने के लिए आप मेरी सर्विस भी ले सकते हो. मेरी सर्विस के द्वारा मैं आपको एक बेहतरीन ब्लॉग बना कर दूंगा और उस ब्लॉग की सभी जरुरी सेटिंग करके दूंगा ताकि आप जल्दी से जल्दी ब्लोगिंग की दुनिया में सफल हो सको आप यहाँ क्लीक करके मेरे साथ फेसबुक और टिविटर और you tube पर भी जुड़ सकते हो. मिलते है अगली पोस्ट में

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

8 COMMENTS

  1. sabse pahele mein aapko thanks kahana chahata hun ki aap ki bajah se aure aap ki sit se mujhe bahut si jankari mili , mein aapke saare post ko follow karta hun , Thank you mayank ji

  2. अति सुन्दर लेख
    सर क्या आप मेरे ब्लॉग की पूरी settings कर सकते हो क्या ।मैंने एक ब्लॉग बनाया है लेकिन मैउसकी settings नहीं कर पाया हूँ। so plz help me

  3. Sir m apko thanks bolna chahta hu .q ki m bloge banane we drta tha created bloge ke video dekhta mgr samjh kuch nhi aata that
    Apne bhut acche we smjhaya or Maine bloge bana liya ,once again thanks Sir ji

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments