Thursday, November 30, 2023
HomeBloggingCreate a Blog ब्लॉग बनाने की जानकारी हिंदी में

Create a Blog ब्लॉग बनाने की जानकारी हिंदी में

Create a Blog

अपनी पिछली पोस्ट मैंने मैंने आपको बताया था कि हम किस तरह अपनी जीमेल आईडी बना सकते है उम्मीद है. मेरी पिछली पोस्ट पढकर उन लोगो ने अपनी जीमेल आईडी बना ली होगी जिन्हें जीमेल पर अपनी आईडी बनाने में परेशानी होती थी मेरी पिछली पोस्ट को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है Create a Blog ब्लॉग बनाने की जानकारी हिंदी में मेरी आज की पोस्ट है.

Create a Blog step by step in hindi
Create a Blog step by step in hindi

जैसे की मैंने आपको बताया है कि अपनी इस साईट के द्वारा मैं आपको स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी दूंगा जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बिजनेस में चार चाँद लगा सकते हो और इस इन्टरनेट की दुनिया में छा सकते हो.

जेसा की आप सभी जानते हो आज के टाइम में इन्टरनेट का बोलबाला है जिसे देखो हर कोई इन्टरनेट पर अपना बिजनेस जमाने में लगा है आप लोग भी अपना बिजनेस on line कर सकते हो आप चाहो तो अपना खुद का एक ब्लॉग बना कर आपनी सर्विस उन करोड़ो लोगो तक पंहुचा सकते हो जो हर छोटी बड़ी चीजे पाने के लिए गूगल पर सर्च करते है आप के ब्लॉग के माध्यम से इन्टरनेट पर जुड़ सकते हो.

आज की पोस्ट के द्वारा में आपको बताऊंगा Create a Blog step by step हिंदी में ब्लॉग बनाने से पहले आपको अपनी पूरी प्लानिंग करनी होगी की आप किस तरह का ब्लॉग बनाना चाहते है ब्लॉग पर किस तरह की सर्विस देना चाहते है. जेसा की मेरा ब्लॉग है हिंदी टेक गुरु जिस पर में कंप्यूटर से जुडी जानकारी लोगो को देता हु

जब मैंने ये ब्लॉग बनाया था तब मेरे मन में बस यह ही विचार था की जितना मुझे ज्ञान है वो सब जानकारी ब्लॉग बना कर अपने ब्लॉग पर सेव कर देता हु ताकि अगर किसी को कंप्यूटर से जुडी जानकारी चाहिए हो तो वो सीधे मेरे ब्लॉग पर आकर जानकारी हासिल कर सके.

मैंने तो मस्त मस्ती में ही ब्लॉग बना दिया मेरा कोई विचार या प्लान नहीं था इन्टरनेट पर छा जाने का अगर प्लान होना तो शुरू से ही स्टेप बाय स्टेप ब्लॉग्गिंग करता मोज मस्ती में ब्लॉग बनाया और अपनी जानकरी लोगो तक पहुचाई फिर ब्लोगिंग की ऐसी लत लगी कि फिर तो पूरा टाइम ही इसी के बारे में सोचता रहा

आज के टाइम में में शुबह 4 बजे उठ कर ब्लॉग लिखता हु लोगो की मेल के जवाब देता हु लोगो की हेल्प करता हु मेरा नेटवर्क इतना बड़ा हो गया है जिसके बारे में मैंने ब्लॉग बनाते टाइम सोचा भी नहीं थी अब इन्टरनेट की दुनिया में अलग ही पहचान है मेरी लोग मुझे हिंदी टेक गुरु के नाम से जानते है.

और मेरे ब्लॉग को भी हिंदी टेक गुरु के नाम से ही जानते है जब मैंने ब्लॉग शुरू किया था तब उसका नाम कुछ और था लेकिन बाद में अपने ब्लॉग को एक अलग पहचान देने के लिए मैंने एक domain खरीदा जो की hindi tech guru के नाम से था.

इसी नाम से मैंने अपने ब्लॉग को नयी पहचान दी इसी नाम के द्वारा अब मैं किसी को भी बहुत ही आराम से बता सकता हु आप मेरे ब्लॉग www.hinditechguru.com पर जाकर कुछ भी जानकरी प्राप्त कर सकते हो मेरे कहने का मतलब बस यह ही है की अगर आपकी शुरू से प्लानिंग अच्छी रही तो आप बहुत ही तेजी से ब्लोगिंग की दुनिया में सफलता हासिल कर सकते हो.

आज के टाइम में बड़े बड़े सुपर स्टार भी आपका खुद का ब्लॉग बना कर अपनी जानकरी लोगो तक पहुचाते है ब्लॉग बनाना कोई मुश्किल काम नहीं कोई भी अपना ब्लॉग बना सकता है ब्लॉग बनाना बिलकुल फ्री है इसके लिए आपको कोई खर्चा नहीं करना पड़ता केवल आपको एक जीमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी अगर आपके पास जीमेल आईडी है तो आप बहुत ही आराम से अपना खुद का एक ब्लॉग बना सकते हो अगर आपके पास जीमेल आईडी नहीं है तो मेरी ये पोस्ट देख कर अपनी जीमेल आईडी बना लीजिये.

ब्लॉग बनाने से पहले आपको किस तरह का ब्लॉग बनाना चाहते है उसके बारे में जरुर सोचे और कोई ऐसा यूनिक नाम अपने ब्लॉग का रखे ताकि आपके ब्लॉग पर आने वाले हर विजिटर को आपके ब्लॉग का टाइटल भी पसंद आये और आपके ब्लॉग पर दी गयी जानकरी भी पसंद आये

अगर आपके ब्लॉग पर आने वाले विजिटर को आपका ब्लॉग पसंद आया तो वो आपके ब्लॉग के बारे में और लोगो को भी बताएगा तो आप अपना ब्लॉग बनाने से पहले उसके टाइटल उसके नाम को बहुत ही सोच माझ कर रखे नाम सलेक्ट करने में किसी तरह की कोई जल्दबाजी ना करे सोच समझ कर ब्लॉग बनाओगे तो आपको अपने ब्लॉग पर सफलता जरुर मिलेगी.

तो आइये शुरू करते है Create a Blog स्टेप बाय स्टेप

ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आप अपनी जीमेल आईडी को लॉग इन करे उसके बाद ऊपर एड्र्स बार में blogger लिख कर Ctrl के साथ Enter का बटन दबा दे या फिर आप यहाँ क्लीक करके भी ब्लॉगर पर जा सकते हो.

Create a Blog
Create a Blog

ब्लॉगर पर जाने के बाद आपके सामने एक मेसेज आएगा जेसा आपको उपर चित्र में दिखाई दे रहा है इस मेसेज में आपको continue to blogger पर क्लीक करना है.

new blog
new blog

इसके बाद आपको चित्र के अनुसार new blog पर क्लीक करना है.

Create blog
Create blog

अब आपके सामने एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग का टाइटल डालना है इसके बाद आपको वो एड्र्स डालना है जो आपको अपने ब्लॉग का रखना है Address डालने के बाद आपको निचे Template का ओप्संस दिखाई देगा इस ओप्संस में आप अपनी पसंद का टेम्पलेट सलेक्ट करे टेम्पलेट सलेक्ट करने के बाद Create Blog पर क्लीक कर दे.

new blog view
new blog view

Create Blog पर क्लीक करते ही आपके सामने आपका new ब्लॉग बन कर आ जायेगा जेसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है इसमें सबसे ऊपर आपको View Blog लिखा दिखाई देगा आप उस पर क्लीक करके अपने ब्लॉग को देख सकते है.

लेफ्ट साईट में आपको New Post लिखा दिखाई देगा जिस पर क्लीक करके आप new पोस्ट कर सकते जो मैंने आप आपको ब्लॉग बनाने की जानकरी दी है ये तो केवल शुरुवात है ब्लॉग की आगे की पोस्टो में मैं आपको और भी जानकरी दूंगा जेसे की ब्लॉग के अन्दर पोस्ट किस तरह की जाती है

ब्लॉग में पेज किस तरह बनाये जाते है ब्लॉग का टेम्पलेट किस तरह बदला जाता है ये सभी जानकारी आपको मेरी आने वाली पोस्टो में मिलेगी अगर आपको ब्लॉग से जुडी और भी जानकारी चाहिए तो आप मेरे ब्लॉग पर जाकर इस से जुडी और भी जानकारी देख सकते है मेरे ब्लॉग पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करे

Create a Blog पोस्ट का एक विडियो तेयार करके you-tube पर भी अपलोड किया गया है जिसे देखकर भी आप बहुत आराम से अपना ब्लॉग बना सकते हो you tube पर विडियो देखने के लिए यहाँ क्लीक करे.

मेरी आज की पोस्ट Create a Blog पढने के बाद अगर आपको ब्लॉग बनाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मुझ से contact कर सकते है आप चाहे तो मेरी सर्विस के द्वारा भी अपना ब्लॉग बनवा सकते है

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

15 COMMENTS

  1. sir maina blogs to bana leya hai laken usmain ek problom a rhe hai mare dwra bni gye post ko jab main view blogs krta hu to NO POST batata ha plez halp me

  2. मयंक सर,
    आपके कंप्यूटर दुनिया और आमिर भाई और एक और है जो मुझे याद नहीं है, के ब्लॉगों से बहुत कुछ सिखा है मैंने या यह कहे की मैंने जो कुछ भी सिखा है आप और ऐसे अन्य कितने ही ब्लोगोरों के माध्यम से ही सिखा है कहना गलत नहीं होगा ! पिछले दो दिनों से मेरे मन में भी इन्टरनेट से कमाई का जूनून छा गया है और उसी जूनून को खोजते खोजते वापस से आपके ही दर्शन हुए कई दिनों के बाद वापस अपने ब्लोगों की दुनिया में ही आ गया और आपकी ये वाली पोस्ट से मेरे अन्दर भी वापस ब्लोगर का जूनून आया है |
    मेरा सवाल ये है की मै अपने ब्लॉग का जो नाम रखना चाहता हूँ वो मुझे खरीदने को कह रहा है और उसका शुल्क ८६०/- पर इयर बता रहा है क्या करू ?
    एक सवाल और की मुझे आप ब्लॉग बनाने में और अपने ब्लॉग को एक अच्छा लुक प्रदान करने में मेरी सहायता करेंगे ??
    कुछ समय पहले मैंने आपके व्हाट्स अप्प पर कुछ सवाल पुछा था जिसका जवाब मुझे नहीं मिला जिससे मुझे थोड़ी निराशा होगी यह बात मै यहाँ कमेंट में कह रहा हूँ बुरा मत मानियेगा साथ में क्षमा याचन भी रहेगा |
    धन्यवाद !
    सतीश रघुवंशी

    • आपकी कमेन्ट का जवाब देर से देने के लिए माफ़ी चाहूँगा Whatsapp पर तो मेल किसी का भी रिप्लाई नहीं कर पाता उसका मेन कारण यह है कि Whatsapp पर रोज मुझे 15000 से लेकर 20000 के आसपास मेसेज मिलते है जिसके कारण Whatsapp मैं अपने पीसी से मात्र 1 घंटे के लिए ही ओपन करता हु इसलिए में सबका जवाब नहीं दे पाता लेकिन आपको किसी भी टोपिक की जानकारी चाहिए या फिर Help चाहिए तो आप मुझे मेरे मोबाइल नम्बर 7060830844 पर फोन करके मेरी हेल्प ले सकते हो

  3. Hello sir namaskar my name is Divyang Rajendra from Rajasthan but live in address Patna sir my qualification is very very low only for 3 class but my expense social work I’m very happy nice blogging

  4. सर आपकी बड़ी मेहरबानी होगी मुझे थोड़ा और गाइड करें मैं ब्लॉगर बनना चाहता हूं सर आप मुझे अपना कांटेक्ट नंबर दे मेरे कांटेक्ट नंबर है शिव 74888 92026

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments