Friday, June 2, 2023
HomeTips and TricksGirl Friend Ke WhatsApp Messages Read Kare

Girl Friend Ke WhatsApp Messages Read Kare

Hello Friend Welcome to My Latest WhatsApp Messages Read Article. अपने आज के इस Article के द्वारा मैं आपको बताऊंगा कि किस तरह आप अपनी Girl Friend के Whatsapp Chat को अपने मोबाइल फोन पर देख सकते हो. मेरे आज के इस Article का टाइटल है. Girl Friend ke WhatsApp Messages Read करे.

WhatsApp Messages Read Kare
WhatsApp Messages Read Kare

WhatsApp Messages Read Karne Ki Jaankari

मेरी इस पोस्ट को पढने वाले बहुत से लड़के ऐसे होंगे जिनकी अपनी Girl Friend होगी. बहुत सी लडकिया ऐसी होंगी जिनके Boy Friend होंगे. आज की इस Internet के युग में 95% लडके लडकिया ऐसे होते है. जिनकी Girl Friend और Boy Friend होते है. यह Internet का युग है तो अधिकतर प्यार ऑनलाइन ही होता है.

और जब प्यार परवान चढ़ता है तो फिर धीरे धीरे चैटिंग भी शुरू हो जाती है. हम सभी के हाथो में मोजूद यह स्मार्ट फोन हमे उन लोगो के साथ जोड़े रखता है जिन्हें हम प्यार करते है. चाहे वो हमारे फेमली मेंबर हो या दोस्त या फिर Lover. यह Smart Phone चैटिंग करने का एक ऐसा जरिया है. जिसके द्वारा हम कभी भी किसी भी टाइम किसी से भी बात कर सकते है.

Chat करने की वेसे तो बहुत सी Application है. लेकिन आज के टाइम में जिस Application का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है वो है WhatsApp. यह एक ऐसी Application है जिसका इस्तेमाल आज के टाइम में हर कोई करता है. कुछ लोग तो इस Application के द्वारा केवल एक से ही चैटिंग करना पसंद करते है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो एक साथ बहुत से लोगो के साथ चैटिंग करते है.

आपको शायद मालुम तो होगा ही अक्सर प्यार में धोखे ज्यादा होते है. पहले के टाइम में अक्सर लडके ही लडकियों के साथ प्यार में धोखा देते थे. लेकिन आज के टाइम में लडकिया भी कम नहीं है. वो भी माहिर होती है धोखा देने में. मेरी इस बात से आप यह ना समझना कि मैंने भी प्यार में धोखा खाया है. सच बोलू तो मैं अभी तक इन बेकार के चक्करों में नहीं पड़ा. और आगे भी ऐसा कोई मन नहीं है. खेर मेरी बात छोड़ो सीधे आज के टोपिक में आते है.

Girl Friend Ke WhatsApp Messages Read Kaise Kare

वेसे तो मेरी आज की पोस्ट Girl Friend Ke WhatsApp Messages Read करने की है. क्युकी सबसे ज्यादा लडको को मन में ही विचार आता है. काश वो अपनी गर्ल फ्रेंड के WhatsApp Messages को देख सके. लेकिन मेरी आज की इस पोस्ट से सभी को फायदा होने वाला है. जैसे की एक लड़की दूसरी लड़की के WhatsApp मैसेज को पढ़ सकती है. एक लड़का दुसरे लड़के के मैसेज को पढ सकता है.

Free Email Subscription Service यहाँ क्लीक करके चालू करे 

यह तो थी लड़के लडकियों की बात. मेरी आज की इस पोस्ट के द्वारा उन माँ बाप को भी बहुत फायदा होने वाला है जो अपने बच्चो के चैटिंग पर नजर रखना चाहते है. मेरे द्वारा दी जा रही आज की एप्लीकेशन के द्वारा आप बहुत ही आराम से अपने बच्चो की चेटिंग पर भी नजर रख सकते हो, और उन्हें पता भी नहीं चलेगा.

WhatsApp Messages Read Trick Step by Step

चलिए अब देखते है आखिर किस तरह हम बिना किसी को बताये किसी का भी WhatsApp Messages Read कर सकते है. अगर आपको अपनी Girl Friend के whatsapp मैसेज रीड करने है तो आपको केवल 1 मिनट के लिए उसका मोबाइल अपने पास रखना होगा. क्युकी यह बहुत जरुरी है. अगर आप अपने बच्चो पर नजर रखना चाहते है तो आप केवल 1 मिनट के लिए उनका मोबाइल अपने पास रखे.

किसी के भी WhatsApp मैसेज को Read करने के लिए आपको एक Application की जरूरत पड़ेगी. आप यहाँ क्लीक करके उस Application को अपने मोबाइल में install करे. जिसके द्वारा आप किसी के भी WhatsApp Messages Read कर सकते हो.

WhatsApp chat
WhatsApp chat

मोबाइल में इनस्टॉल होने के बाद इस Application को ओपन करे और अपनी भाषा को सलेक्ट करे. जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाया गया है.

whatsapp chat password
whatsapp chat password

अब आपके सामने चित्र के अनुसार एक Password का ओप्संस आएगा. अगर आप इस Application में पासवर्ड सेट करना चाहते है तो Yes पर क्लीक करे वर्ना No पर क्लीक कर दे.

Password सेट करने के बाद आपके सामने एक बार Code आएगा इसी बार कोड के द्वारा आप अपने मोबाइल पर किसी के भी whatsapp मैसेज को रीड कर सकते है.

Whatsapp web
Whatsapp web

बार कोड आने के बाद उस मोबाइल में whatsapp को ओपन करे. जिस मोबाइल के आप WhatsApp Messages Read करना चाहते है. whatsapp ओं करने के बाद आपको दिए गये बटन पर क्लीक करके WhatsApp Web पर क्लीक करना है जैसा आपको चित्र में दिखाया गया है.

अपनी Girl Friend को खुश करे यहाँ क्लीक करके 

whatsapp web पर क्लीक करते ही मोबाइल का केमरा ऑन हो जायेगा. अब आप मोबाइल से उस बार कोड को स्कैन करे जो आपके दुसरे मोबाइल में आया हुवा है. बार कोड स्कैन करते ही दुसरे मोबाइल के WhatsApp के सभी मैसेज आपके मोबाइल में दिखने लगेंगे. बस आपको इतना ही करना है.

अब जब भी वो मेंबर whatsapp के द्वारा चेटिंग करेगा तो आपको अपने मोबाइल पर ही उसकी सभी चेटिंग के बारे में पता चल जायेगा. और उसको इस बात की भनक भी नहीं लगेगी. देखा ना कितना आसन है किसी के भी WhatsApp Messages Read करना. यह सेटिंग करने में आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी आये तो आप मुझे निसंकोज 7060830844 पर फोन करके मेरी हेल्प ले सकते है.

मेरी आज की इस ट्रिक से आप अपने Girl Friend, अपने Boy Friend साथ ही अपने बच्चो की चेटिंग पर भी नजर रख सकते हो. तो इंजॉय करे मेरे आज के इस आर्टिकल के साथ. अगर आपको मेरा आज का आर्टिकल Girl Friend के WhatsApp Messages Read करे अच्छा लगा तो आप इसे अपने Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे. ताकि हर माँ बाप भी अपने बच्चो पर नजर रख सके. मिलते है अगली पोस्ट में जुड़े रहे मेरे साथ यहाँ क्लीक करके फेसबुक और यहाँ क्लीक करके YouTube पर.

mesothelioma lawyers, mesothelioma attorneys, mesothelioma attorney, lawyer mesothelioma, texas mesothelioma attorneys, maryland mesothelioma lawyer.

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

7 COMMENTS

  1. Sir ye btaiye masseges read karne ke liye ye App kiske mobile me download karna hoga apne ya jiska message read karna chahte hai uska.

    • we are sorry the requested URL is not found in this server, this dialogue is showing me when I click on your given link for app download

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments