Best Top selfie apps 2023 जो आपकी फोटो को नया रूप देगी 

Top Selfie apps Free download, Top Selfie apps for mobile, Top Selfie apps list, Top Selfie apps fpr mobile phon Top Selfie apps for android.

Jul 18, 2023 - 14:00
Jul 18, 2023 - 14:00
 0
Best Top selfie apps 2023 जो आपकी फोटो को नया रूप देगी 
Best Top selfie apps 2023 जो आपकी फोटो को नया रूप देगी 

Top Selfie apps free download

Top selfie apps : Hi Friends आप सभी का स्वागत है मेरी आज की पोस्ट में जिसका टाइटल है Top Selfie apps free download.

Best Top selfie apps जो आपकी फोटो को नया रूप देगी 

जेसा की आप सभी जानते हो. मैं आपको अपनी इस न्यू वेबसाईट पर एंड्राइड मोबाइल से जुडी ऐसी एप्लीकेशन देनी शुरू करी है. जिसका आपको बहु फायदा होगा मेरी पिछली apps को और को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते हो. मेरी आज की पोस्ट मे भी मैं आपको कुछ बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में बता रहा हु जो आपके बहुत काम आएगी.

किसने आपके फोन को छेड़ा यहाँ क्लीक करके देखे 

आज की मेरी एप्लीकेशन Selfie से जुडी है. जेसा की आप सभी जानते हो. आजकल सेल्फी लेने का क्रेज सर चढ़ कर बोल रहा है. हर कोई अपने स्मार्ट फोन से सेल्फी लेता हुवा आपको कही ना कही दिख ही जाएगा. अगर आपके मोबाइल का फ्रंड केमरा अच्छा है, तो आपके द्वारा ली जा रही सेल्फी मस्त आएगी.

लेकिन अगर आपके मोबाइल का फ्रंड केमरा अच्छा नहीं है. तो आपका सेल्फी लेने का भी मन नहीं करेगा. आप अपनी सेल्फी को किस तरह परफेक्ट बना सकते हो, आज के आर्टिकल के द्वारा मैं आपको बताऊंगा. क्या आप जानते हो जो आप अपने मोबाइल से सेल्फी लेते हो आप उसको और भी शुन्दर तरके से बना सकते हो.

आप अपने मोबाइल के द्वारा ली गयी किसी भी सेल्फी फोटो को नए नए रूप में बना सकते हो. एंड्राइड की दुनिया में ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी सेल्फी फोटो को और भी खुबसूरत बना सकते हो.

मैं आपको अपने आज के इस आर्टिकल में कुछ ऐसी सेल्फी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हु. जिसका इस्तेमाल करके आपका भी मन अपने मोबाइल से सेल्फी लेने का करेगा. क्युकी मेरे द्वारा दी जा रही एप्लीकेशन से आपकी सेल्फी और भी खुबसुरत बनेगी. तो आइये शुरू करते है आज की पोस्ट जिसका टाइटल है.

Top Selfie apps free download

सबसे पहले नम्बर पर में आपको जिस सेल्फी एप्लीकेशन के बारे में बता रहा हु. उसका नाम है ब्यूटी प्लस सेल्फी एडिटर. इस एप्लीकेशन को आप यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है. इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी सेल्फी में कई तरह के इफेक्ट लगा सकते है. इस एप्लीकेशन में आपको बहुत से इफेक्ट मिलेंगे. जिनका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते है. इस एप्लीकेशन के द्वारा अगर आप अपने मोबाइल से सेल्फी लेते हो. तो यह आपकी सेल्फी की best क्वालटी में खीच कर आपके सामने देगा.

मेरी दूसरी एप्लीकेशन का नाम है. फोटोरस इस एप्लीकेशन को आप यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है. इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी सेल्फी की फोटो को अपने मन के हिसाब से एडिट कर सकते हो. अपनी फोटो में कोई टेक्स्ट भी लिख सकते हो. और साथ इस इसी एप्लीकेशन के द्वारा आप किसी भी शोशल साईट पर उसे शेयर भी कर सकते हो. अगर आपको अपनी फोटो का कोलार्ज बनाना है .वो काम भी आप इसी एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हो.

अब जो मैं आपको एप्लीकेशन का नाम बताने वाला हु वह एप्लीकेशन काफी पोपुलर एप्लीकेशन है. आज के टाइम में इस एप्लीकेशन का लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है. इस एप्लीकेशन का नाम है कैमरा ज़ूम इस बेहतरीन एप्लीकेशन को आप यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते हो. इस एप्लीकेशन में आपको बहुत से इफेक्ट और फ़िल्टर मिलेंगे. जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी सेल्फी को और भी मजेदार बना सकते हो.अब मैं आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बता रहा हु जिसके यूजर की संख्या 100 मिलियन से ऊपर है.

इस एप्लीकेशन का नाम है Retrica. जिसे आप यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते हो. इस एप्लीकेशन में आपको बहुत से इफेक्ट मिलेगा. इसका जो दमदार इफेक्ट है वो है इसका ओरिजनल इस्टाम्प इफेक्ट. जिसके द्वारा आप अपनी सेल्फी को और भी यादगार बना सकते हो.

Top Selfie apps free download

मेरी लास्ट एप्लीकेशन का नाम है. बेस्ट फेसमेकप इस एप्लीकेशन को आप यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है. इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी फोटो में मेकअप कर सकते हो यह एप्लीकेशन खास उन लडकियों के लिए है. जिनका सेल्फी लेते टाइम मेकअप नहीं हुवा होता. यह एप्लीकेशन आपको अपने चेहरे में मेकअप करने की सुविधा देती है.

इस एप्लीकेशन में आपको 200 से ज्यादा इफेक्ट मिलेंगे. जिनका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को और भी ज्यादा खुबसूरत बना सकते हो. मेरे आज के आर्टिकल Top Selfie apps free download में मैंने आपको वो टॉप की एप्लीकेशन दी है. जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी सेल्फी को और भी मजेदार बना करके उसे अपने फेसबुक पर अपलोड कर सकते हो.

या उसे अपनी प्रोफाइल पिक बना सकते हो. आगे भी आपके ऐसी ही काम की एप्लीकेशन लाता रहूँगा. जो आपके बहुत काम आएगी तो जुड़े रहिये मेरे साथ कही आपसे मेरा कोई आर्टिकल मिस ना हो जाए.

आप चाहे तो यहाँ क्लीक करके आप मेरे साथ फेसबुक पर जुड़ सकते हो. अगर आप YouTube पर जुड़ना चाहते हो. तो आप यहाँ क्लीक करके मेरे साथ YouTube पर भी जुड़ सकते हो.. मिलते है अगली पोस्ट में और भी बेहतरीन एप्लीकेशन और काम की जानकारियों के साथ.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Fast Gyan Fast Gyan is your Tech Update, entertainment, and Computer Tips 2024 website. Tech Gyan Hindi me, Sarkari Yojana in Hindi, LIC Plan in Hindi.