Write a Post in Hindi in WordPress 2024
Write a post in hindi in wordpress, free blog kaise kare, wordpress me hindi me post kaise likha.
Write a Post in Hindi in WordPress
Write a Post in Hindi in WordPress 2021 आप सभी का स्वागत है. मेरी इस नयी वेबसाईट में यह मेरी वेबसाईट की पहली पोस्ट है. इसलिए में चाहूँगा मेरी पहली पोस्ट हिंदी से जुडी हुई हो हम सब भारतीय है. और हिंदी हमारी मात्र भाषा है तो आइये शुरू करते है आज की पोस्ट की Write a Post in Hindi in WordPress.
आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनके लिए ये पोस्ट ज्यादा मायेने नहीं रखेगी. ये पोस्ट उन लोगो के लिए ज्यादा जरुरी है. जिन्हें अपने कंप्यूटर में बहुत ही आराम से हिंदी में लिखना है, ये पोस्ट उन लोगो के लिए भी बहुत जरुरी है जिन्होंने WordPress पर अपना ब्लॉग बनाया हुवा है और वो चाह कर भी हिंदी नहीं लिख पाते है.
Write a Post in Hindi in WordPress
अक्सर मुझे हिंदी टेक गुरु वाली मेल पर लोगो की मेल आया करती थी. वो मुझ से पूछते थे, कि सर हम अपने WordPress पर हिंदी में पोस्ट केसे करे? उन लोगो को जवाब में मेल के द्वारा हु दे दिया करता था. मेरे ख्याल से उन लोगो की तरह ही बहुत से लोग ऐसे ही होंगे जो अक्सर WordPress पर हिंदी में केसे लिखा जाता है.
इसके बारे में खोजबीन करते रहते है. मेरी आज की पोस्ट के द्वारा ऐसे लोगो को जवाब मिल जाएगा. क्युकी में खुद उसी तरीके से हिंदी में लिख रहा हु जो तरीका में आप लोगो को बताने वाला हु.
मेरे आज के तरीके से आप सभी WordPress के साथ साथ, अपनी G mail पर, अपने Facebook पर या फिर किसी के कमेन्ट बॉक्स में भी बहुत ही आराम से हिंदी लिख सकते हो. आप चाहो तो मेरे द्वारा दिए गये तरीके को अपना कर गूगल में किसी भी टॉपिक को हिंदी में सर्च कर सकते हो.
Create Blog - ब्लॉग बनाने की जानकारी
अक्सर आपने देखा होगा जो भी आप गूगल पर सर्च करते हो, वो इंग्लिश में ही होता है. बहुत से लोग ऐसे भी है जो अपने टोपिक को गूगल में Hindi में ही सर्च करना चाहते है. अगर आप किसी टोपिक को गूगल पर Hindi में सर्च करते हो तो गूगल आपको वो वेबसाईट सर्च करके देगा, जिसके अन्दर आपके द्वारा सर्च करी हुई जानकरी Hindi में उपलब्ध होगी.
मेरी आज की पोस्ट के द्वारा आप हिंदी की हर तरह की परेशानी दूर हो जाएगी. क्युकी आज मैं आपके लिए जो टूल दे रहा हु वो एक बहुत ही बेहतरीन टूल है इस टूल का नाम है Google Hindi input.
Write a Post in Hindi in WordPress
इस टूल के द्वारा आप बहुत ही आराम से किसी भी जगह चाहे वो on-line हो, या ऑफलाइन ब्लॉगर हो या WordPress, फेसबुक हो, या twitter, जीमेल हो या याहू मेल सब जगह आप बहुत ही आराम से हिंदी में लिख सकते है.
आप यहाँ क्लीक करके गूगल हिंदी इनपुट को अपने पीसी में डाउनलोड करे और इसे इंस्टाल करे.
इसे डाउनलोड करते टाइम आपको अपनी पसंद की भाषा को सलेक्ट करना होगा. जेसे की आपको अगर हिंदी में लिखना है, तो आपको हिंदी भाषा को सलेक्ट करके इस टूल को डाउनलोड करना होगा. जेसा आपको ऊपर चित्र में दिखाया गया है.
डाउनलोड करने के बाद इसे अपने पीसी में इंस्टाल करे गूगल हिंदी इनपुट इंस्टाल होते है. आपके पीसी में सबसे निचे राईट साईट में एक आइकॉन आ जायेगा. जिस पर क्लीक करके आप अपनी भाषा को हिंदी और इंग्लिश किसी भी भाषा में बदल कर आप बहुत ही आराम से हिंदी लिख सकते हो.
चाहे वो WordPress पर हो या फेसबुक पर इस टूल से जुड़ा एक विडियो भी तैयार किया गया है. जो आपकी साहयता करेगा इस टूल को समझाने में मेरे इस विडियो को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते हो
उम्मीद है मेरी आज की इस पहली पोस्ट से आपकी हिंदी की समस्या का समाधान हो गया होगा. इस टूल में अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी आये तो आप मुझ से contact कर सकते हो.
What's Your Reaction?