Thursday, November 30, 2023
HomeTips and TricksWrite a Post in Hindi in WordPress 2021

Write a Post in Hindi in WordPress 2021

Write a Post in Hindi in WordPress

Write a Post in Hindi in WordPress 2021 आप सभी का स्वागत है. मेरी इस नयी वेबसाईट में यह मेरी वेबसाईट की पहली पोस्ट है. इसलिए में चाहूँगा मेरी पहली पोस्ट हिंदी से जुडी हुई हो हम सब भारतीय है. और हिंदी हमारी मात्र भाषा है तो आइये शुरू करते है आज की पोस्ट की Write a Post in Hindi in WordPress.

Write a Post in Hindi in WordPress
Write a Post in Hindi in WordPress

आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनके लिए ये पोस्ट ज्यादा मायेने नहीं रखेगी. ये पोस्ट उन लोगो के लिए ज्यादा जरुरी है. जिन्हें अपने कंप्यूटर में बहुत ही आराम से हिंदी में लिखना है, ये पोस्ट उन लोगो के लिए भी बहुत जरुरी है जिन्होंने WordPress पर अपना ब्लॉग बनाया हुवा है और वो चाह कर भी हिंदी नहीं लिख पाते है.

Write a Post in Hindi in WordPress

अक्सर मुझे हिंदी टेक गुरु वाली मेल पर लोगो की मेल आया करती थी. वो मुझ से पूछते थे, कि सर हम अपने WordPress पर हिंदी में पोस्ट केसे करे? उन लोगो को जवाब में मेल के द्वारा हु दे दिया करता था. मेरे ख्याल से उन लोगो की तरह ही बहुत से लोग ऐसे ही होंगे जो अक्सर WordPress पर हिंदी में केसे लिखा जाता है.

इसके बारे में खोजबीन करते रहते है. मेरी आज की पोस्ट के द्वारा ऐसे लोगो को जवाब मिल जाएगा. क्युकी में खुद उसी तरीके से हिंदी में लिख रहा हु जो तरीका में आप लोगो को बताने वाला हु.

मेरे आज के तरीके से आप सभी WordPress के साथ साथ, अपनी G mail पर, अपने Facebook पर या फिर किसी के कमेन्ट बॉक्स में भी बहुत ही आराम से हिंदी लिख सकते हो. आप चाहो तो मेरे द्वारा दिए गये तरीके को अपना कर गूगल में किसी भी टॉपिक को हिंदी में सर्च कर सकते हो.

Create Blog – ब्लॉग बनाने की जानकारी 

अक्सर आपने देखा होगा जो भी आप गूगल पर सर्च करते हो, वो इंग्लिश में ही होता है. बहुत से लोग ऐसे भी है जो अपने टोपिक को गूगल में Hindi में ही सर्च करना चाहते है. अगर आप किसी टोपिक को गूगल पर Hindi में सर्च करते हो तो गूगल आपको वो वेबसाईट सर्च करके देगा, जिसके अन्दर आपके द्वारा सर्च करी हुई जानकरी Hindi में उपलब्ध होगी.

मेरी आज की पोस्ट के द्वारा आप हिंदी की हर तरह की परेशानी दूर हो जाएगी. क्युकी आज मैं आपके लिए जो टूल दे रहा हु वो एक बहुत ही बेहतरीन टूल है इस टूल का नाम है Google Hindi input.

Write a Post in Hindi in WordPress

इस टूल के द्वारा आप बहुत ही आराम से किसी भी जगह चाहे वो on-line हो, या ऑफलाइन ब्लॉगर हो या WordPress, फेसबुक हो, या twitter, जीमेल हो या याहू मेल सब जगह आप बहुत ही आराम से हिंदी में लिख सकते है.

आप यहाँ क्लीक करके गूगल हिंदी इनपुट को अपने पीसी में डाउनलोड करे और इसे इंस्टाल करे.

google hindi input
Google Hindi input

इसे डाउनलोड करते टाइम आपको अपनी पसंद की भाषा को सलेक्ट करना होगा. जेसे की आपको अगर हिंदी में लिखना है, तो आपको हिंदी भाषा को सलेक्ट करके इस टूल को डाउनलोड करना होगा. जेसा आपको ऊपर चित्र में दिखाया गया है.

google hindi input icon
Google Hindi input icon

डाउनलोड करने के बाद इसे अपने पीसी में इंस्टाल करे गूगल हिंदी इनपुट इंस्टाल होते है. आपके पीसी में सबसे निचे राईट साईट में एक आइकॉन आ जायेगा. जिस पर क्लीक करके आप अपनी भाषा को हिंदी और इंग्लिश किसी भी भाषा में बदल कर आप बहुत ही आराम से हिंदी लिख सकते हो.

चाहे वो WordPress पर हो या फेसबुक पर इस टूल से जुड़ा एक विडियो भी तैयार किया गया है. जो आपकी साहयता करेगा इस टूल को समझाने में मेरे इस विडियो को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते हो

उम्मीद है मेरी आज की इस पहली पोस्ट से आपकी हिंदी की समस्या का समाधान हो गया होगा. इस टूल में अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी आये तो आप मुझ से contact कर सकते हो.

Mayank Bhardwaj
Mayank Bhardwajhttp://www.hinditechguru.com/
Hi I`m Mayank Bhardwaj Founder of FastGyan. Doing Pro Blogging since 2007. My Mobile N0- 7060830844.
RELATED ARTICLES

16 COMMENTS

  1. आपको नई प्लेटफार्म वर्डप्रेस पर देखकर अच्छा लगा सर, आपके हिंदी टेक गुरु से ही मैंने ब्लॉग्गिंग के बारे में जाना और वही से एक ब्लॉग बनाया, दो साल ब्लॉगर पर ब्लॉग्गिंग करने के बाद मैं सेल्फ्होस्टेड वर्डप्रेस पर हूँ अभी, आपको इस प्लेटफार्म में देखकर काफी अच्छा लगा सर, आपसे काफी कुछ सिखा है मैंने, और मुझे उम्मीद है इस ब्लॉग पर भी मुझे काफ़ी कुछ नई बातें सीखनी को मिलेगा, आप एक बार मेरे ब्लॉग पर भी जरूर आइये सर और कुछ कमिया हो तो जरूर बताये। thank you

  2. बहुत अच्छी जानकारी सर हिंदी टेक गुरु के बाद अब फास्ट ज्ञान इससे हम लोगों को अच्छी जानकारी मिलेगी

  3. मै मिथिलेश आपका थैँक्स मैँ आपको कैसे बताउ कि आपने मेरा कितना HELP किया MO -7544035382Comment:

  4. आप क्या काम करते हैँ सर आप हमे पैसा कमाने की सारी जानकारी दे ताकि मै पैसा कमाने की सारी जानकारी अन्य व्यकित को बता सकती हूँ मेरा मोबाइल नम्बर -9572990020 आप सबका धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments

Write a Post in Hindi in WordPress Write a Post in Hindi in WordPress 2021 आप सभी का स्वागत है. मेरी इस नयी वेबसाईट में यह मेरी वेबसाईट की पहली पोस्ट है. इसलिए में चाहूँगा मेरी पहली पोस्ट हिंदी से जुडी हुई हो हम सब...Write a Post in Hindi in WordPress 2021